रोहतक में महिपाल ढांडा का भूपेंद्र हुड्‌डा पर तंज:बोले- बेदम नेता, बेदम बात- मजा नहीं, इवेंट करने का भी नहीं दम

रोहतक में महिपाल ढांडा का भूपेंद्र हुड्‌डा पर तंज:बोले- बेदम नेता, बेदम बात- मजा नहीं, इवेंट करने का भी नहीं दम

रोहतक में भाजपा प्रदेश कार्यालय मंगल कमल पहुंचे प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि जब भाजपा की सरकार भी नहीं थी, तब भी ऐसे ही इवेंट करते थे, आज भी कर रहे हैं। अब कांग्रेस में इवेंट करने का भी दम नहीं है तो हम क्या करें। बेदम नेता, बेदम बात, मजा नहीं है। महिपाल ढांडा ने राहुल गांधी को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी कुछ भी बोल सकते हैं। उनकी बात पर जाने की जरूरत नहीं। जब सर्वदलीय बैठक हुई थी, तब कांग्रेस के लोग भी शामिल थे। बैठक में तय हुआ था कि सारा काम सेना के हवाले कर दो। सेना तय करे कि कितने लोगों को मारना है, कहां मारना है, समय भी सेना तय करे। महिपाल ढांडा ने कहा कि जब सबकुछ सेना ने तय किया तो विपक्ष के लोग किस बात पर बोल रहे है। अब अनर्गल बात करना कितना सही है, क्या ये लोग मंदबुद्धि है। जब सर्वदलीय बैठक हुई, तब ये सवाल क्यों नहीं उठाए। विपक्ष को ये लगता है कि सारा देश तिरंगा लेकर बाहर आ गया तो उनकी राजनीतिक जमीन खत्म हो गई। जो बात सार्वजनिक तौर पर होती है तो उसमें अपना राजनीतिक लाभ नहीं देखना चाहिए। जब तब देश पहले नहीं होगा, तब तक मंदबुद्धि लोग ऐसा ही करेंगे। भारत में जयचंदों की कमी नहीं
महिपाल ढांडा ने जासूसी वाले मामले में कहा कि दुश्मन देश तो अपनी एक्टिविटी करेगा। देश में जयचंदों की कमी भी नहीं है। ऐसा नहीं है कि इस घटना को उस घटना से जोड़े। लेकिन जो लोग जासूसी करते हुए, अपने देश के साथ गद्दारी करेंगे, तो उनके खिलाफ उसी हिसाब से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जो भी इस प्रकार का काम करते है, उन्हें पकड़कर कार्रवाई करना, प्रशासन का काम है और प्रशासन अपना काम कर रहा है। देश के राजा ने आतंकवाद की तोड़ी कमर
महिपाल ढांडा ने कहा कि राक्षस प्रवृत्ति के लोगों ने जब इस देश में निहत्थे लोगों को मारने का कुकृत्य किया तो इस देश का हर जनमानस आंदोलित था। सारे लोगों के मन की मंशा को इस देश के राजा ने समझा और ऐसा जवाब दिया कि आतंकवाद की कमर टूट गई। ऐसे लोग जो अपने अल्लाह का नाम लेने की बजाय ऐसे लोग पैदा करते हो, जिनमें संवेदनाएं ना हो, ऐसे लोग जहां पैदा होते है, उस जमीन को ही नष्ट करने का काम भारतीय सेना ने किया है। रोहतक में भाजपा प्रदेश कार्यालय मंगल कमल पहुंचे प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि जब भाजपा की सरकार भी नहीं थी, तब भी ऐसे ही इवेंट करते थे, आज भी कर रहे हैं। अब कांग्रेस में इवेंट करने का भी दम नहीं है तो हम क्या करें। बेदम नेता, बेदम बात, मजा नहीं है। महिपाल ढांडा ने राहुल गांधी को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी कुछ भी बोल सकते हैं। उनकी बात पर जाने की जरूरत नहीं। जब सर्वदलीय बैठक हुई थी, तब कांग्रेस के लोग भी शामिल थे। बैठक में तय हुआ था कि सारा काम सेना के हवाले कर दो। सेना तय करे कि कितने लोगों को मारना है, कहां मारना है, समय भी सेना तय करे। महिपाल ढांडा ने कहा कि जब सबकुछ सेना ने तय किया तो विपक्ष के लोग किस बात पर बोल रहे है। अब अनर्गल बात करना कितना सही है, क्या ये लोग मंदबुद्धि है। जब सर्वदलीय बैठक हुई, तब ये सवाल क्यों नहीं उठाए। विपक्ष को ये लगता है कि सारा देश तिरंगा लेकर बाहर आ गया तो उनकी राजनीतिक जमीन खत्म हो गई। जो बात सार्वजनिक तौर पर होती है तो उसमें अपना राजनीतिक लाभ नहीं देखना चाहिए। जब तब देश पहले नहीं होगा, तब तक मंदबुद्धि लोग ऐसा ही करेंगे। भारत में जयचंदों की कमी नहीं
महिपाल ढांडा ने जासूसी वाले मामले में कहा कि दुश्मन देश तो अपनी एक्टिविटी करेगा। देश में जयचंदों की कमी भी नहीं है। ऐसा नहीं है कि इस घटना को उस घटना से जोड़े। लेकिन जो लोग जासूसी करते हुए, अपने देश के साथ गद्दारी करेंगे, तो उनके खिलाफ उसी हिसाब से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जो भी इस प्रकार का काम करते है, उन्हें पकड़कर कार्रवाई करना, प्रशासन का काम है और प्रशासन अपना काम कर रहा है। देश के राजा ने आतंकवाद की तोड़ी कमर
महिपाल ढांडा ने कहा कि राक्षस प्रवृत्ति के लोगों ने जब इस देश में निहत्थे लोगों को मारने का कुकृत्य किया तो इस देश का हर जनमानस आंदोलित था। सारे लोगों के मन की मंशा को इस देश के राजा ने समझा और ऐसा जवाब दिया कि आतंकवाद की कमर टूट गई। ऐसे लोग जो अपने अल्लाह का नाम लेने की बजाय ऐसे लोग पैदा करते हो, जिनमें संवेदनाएं ना हो, ऐसे लोग जहां पैदा होते है, उस जमीन को ही नष्ट करने का काम भारतीय सेना ने किया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर