Haryana: गाय की तस्करी का शक, दो युवकों को पीटकर नहर में फेंका, एक की मौत

Haryana: गाय की तस्करी का शक, दो युवकों को पीटकर नहर में फेंका, एक की मौत

<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News: </strong>हरियाणा के पलवल जिले में कथित गौरक्षकों ने दो युवकों के साथ मारपीट की और फिर उन्हें नहर में फेंक दिया. इनमें से एक की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस मामले में 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिनमें से अभी केवल 5 की ही गिरफ्तारी हो पाई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने पलवल जिले में 22 फरवरी को एक ट्रक को रोका था. उन्हें गाय की तस्करी का शक था. यह ट्रक मवेशियों को लेकर राजस्थान से लखनऊ जा रहा था. लेकिन रात के कारण ड्राइवर रास्ता भटक गया था और हरियाणा के पलवल से गुजर रहा था. ऐसे में बाइक सवार लोग आए और ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को बुरी तरह पीटा. इतना ही नहीं फिर नहर में भी फेंक दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मृत समझकर नहर में फेंका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपियों ने उन्हें नहर में इसलिए फेंक दिया क्योंकि उन्हें लगा कि ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर बालकिशन सुरक्षित तैरकर बाहर निकल गया. उसी ने आगे पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. लेकिन हेल्पर संदीप का शव बीते रविवार को नहर से बरामद किया गया. पलवल के डीसीपी (क्राइम) मनोज वर्मा ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों की पहचान देवराज, निखिल, नरेश, पवन और पंकज के रूप में हुई है जो कि पलवल, गुरुग्राम और नूहं के रहने वाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गंभीर चोटों के कारण संदीप की मौत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संदीप का पोस्टमार्टम कराया गया है जिससे यह जानकारी सामने आई है कि उसे काफी गंभीर चोटें आई थीं. ड्राइवर ने गाय को ले जाने से जुड़ा दस्तावेज दिखाया है और उसका सत्यापन किया जा रहा है. वहीं जानकारी सामने आने पर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम की भी घोषणा की थी. हरियाणा में गौरक्षकों द्वारा किसी पर हमला करने की यह पहली घटना नहीं है. ऐसी घटनाएं हरियाणा में होती रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”IIT Baba: अपनी मां-बहन के साथ की बहस, घर आ गई थी पुलिस, IIT बाबा ने शेयर किया पुराने &lsquo;बवाल&rsquo; का वीडियो” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/iit-baba-abhay-singh-shared-one-year-old-video-and-told-truth-about-his-mother-and-sister-before-arrest-in-jaipur-2896555″ target=”_self”>IIT Baba: अपनी मां-बहन के साथ की बहस, घर आ गई थी पुलिस, IIT बाबा ने शेयर किया पुराने &lsquo;बवाल&rsquo; का वीडियो</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News: </strong>हरियाणा के पलवल जिले में कथित गौरक्षकों ने दो युवकों के साथ मारपीट की और फिर उन्हें नहर में फेंक दिया. इनमें से एक की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस मामले में 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिनमें से अभी केवल 5 की ही गिरफ्तारी हो पाई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने पलवल जिले में 22 फरवरी को एक ट्रक को रोका था. उन्हें गाय की तस्करी का शक था. यह ट्रक मवेशियों को लेकर राजस्थान से लखनऊ जा रहा था. लेकिन रात के कारण ड्राइवर रास्ता भटक गया था और हरियाणा के पलवल से गुजर रहा था. ऐसे में बाइक सवार लोग आए और ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को बुरी तरह पीटा. इतना ही नहीं फिर नहर में भी फेंक दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मृत समझकर नहर में फेंका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपियों ने उन्हें नहर में इसलिए फेंक दिया क्योंकि उन्हें लगा कि ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर बालकिशन सुरक्षित तैरकर बाहर निकल गया. उसी ने आगे पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. लेकिन हेल्पर संदीप का शव बीते रविवार को नहर से बरामद किया गया. पलवल के डीसीपी (क्राइम) मनोज वर्मा ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों की पहचान देवराज, निखिल, नरेश, पवन और पंकज के रूप में हुई है जो कि पलवल, गुरुग्राम और नूहं के रहने वाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गंभीर चोटों के कारण संदीप की मौत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संदीप का पोस्टमार्टम कराया गया है जिससे यह जानकारी सामने आई है कि उसे काफी गंभीर चोटें आई थीं. ड्राइवर ने गाय को ले जाने से जुड़ा दस्तावेज दिखाया है और उसका सत्यापन किया जा रहा है. वहीं जानकारी सामने आने पर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम की भी घोषणा की थी. हरियाणा में गौरक्षकों द्वारा किसी पर हमला करने की यह पहली घटना नहीं है. ऐसी घटनाएं हरियाणा में होती रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”IIT Baba: अपनी मां-बहन के साथ की बहस, घर आ गई थी पुलिस, IIT बाबा ने शेयर किया पुराने &lsquo;बवाल&rsquo; का वीडियो” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/iit-baba-abhay-singh-shared-one-year-old-video-and-told-truth-about-his-mother-and-sister-before-arrest-in-jaipur-2896555″ target=”_self”>IIT Baba: अपनी मां-बहन के साथ की बहस, घर आ गई थी पुलिस, IIT बाबा ने शेयर किया पुराने &lsquo;बवाल&rsquo; का वीडियो</a></strong></p>  हरियाणा Maharashtra: ‘औरंगजेब ज्यादा प्यारे हैं तो उनकी कब्र…’, नवनीत राणा का अबू आजमी पर हमला