Haryana: निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत यू-टर्न, बोले- ‘नहीं छोड़ सकता BJP का साथ’, सरकार गिरने का टला खतरा

Haryana: निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत यू-टर्न, बोले- ‘नहीं छोड़ सकता BJP का साथ’, सरकार गिरने का टला खतरा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा में निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार से समर्थन वापस लेने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. गुरुवार को निर्दलीय विधायक ने कहा कि वे नायब सिंह सैनी सरकार का कार्यकाल पूरा होने तक बिना शर्त समर्थन करेंगे. पृथला से विधायक रावत पूर्व में कुछ अधिकारियों के कामकाज से कथित तौर पर नाखुश थे. उन्होंने &lsquo;पीटीआई-भाषा से कहा सरकार ने इस संबंध में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और मैं उनके जवाब से संतुष्ट हूं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;मैं बीजेपी का साथ नहीं छोड़ सकता&rsquo;</strong><br />नयन पाल रावत ने फोन पर कहा कि उन्होंने सरकार को अवगत कराया है कि कुछ अधिकारी &lsquo;सरकार और जनता के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं. रावत ने बीजेपी सरकार को समर्थन जारी रखने की घोषणा करते हुए कहा, &ldquo;मैं बीजेपी का साथ नहीं छोड़ सकता. उन्होंने कहा, &ldquo;मेरे जीवन का सिद्धांत रहा है कि अगर आप किसी के साथ खड़े हैं, तो आप कायरों की तरह वहां से भाग नहीं सकते. रावत ने कहा, &ldquo;कभी-कभी कुछ मुद्दे सामने आ जाते हैं लेकिन… सरकार को मेरा समर्थन पहले की तरह जारी है. यह बिना शर्त है और कार्यकाल के अंत तक जारी रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सरकार गिरने का खतरा टला</strong><br />हरियाणा में नायब सिंह सैनी पर मंडरा रहा खतरा फिलहाल टल गया है. सरकार के पास स्पीकर समेत अब 41 विधायक है. वहीं सरकार को हलोपा विधायक गोपाल कांडा और निर्दलीय नयनपाल रावत का समर्थन प्राप्त है जिससे बीजेपी के पास विधायकों की संख्या 43 हो गई है. जेजेपी के कई विधायक भी सरकार के कार्यक्रमों में नजर आ चुके है.&nbsp; वे भी बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> से पहले तीन निर्दलीय विधायकों सोमवीर सांगवान, धर्मपाल गोंदर और रणधीर गोलन ने बीजेपी से अपना समर्थन वापस ले लिया था और कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”गुरुग्राम वासी पानी की पहले से कर लें व्यवस्था, कल इन इलाकों में नहीं होगी सप्लाई, जानें वजह” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/gurugram-water-supply-will-be-affected-for-12-hours-on-friday-in-these-areas-ann-2740559″ target=”_blank” rel=”noopener”>गुरुग्राम वासी पानी की पहले से कर लें व्यवस्था, कल इन इलाकों में नहीं होगी सप्लाई, जानें वजह</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा में निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार से समर्थन वापस लेने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. गुरुवार को निर्दलीय विधायक ने कहा कि वे नायब सिंह सैनी सरकार का कार्यकाल पूरा होने तक बिना शर्त समर्थन करेंगे. पृथला से विधायक रावत पूर्व में कुछ अधिकारियों के कामकाज से कथित तौर पर नाखुश थे. उन्होंने &lsquo;पीटीआई-भाषा से कहा सरकार ने इस संबंध में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और मैं उनके जवाब से संतुष्ट हूं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;मैं बीजेपी का साथ नहीं छोड़ सकता&rsquo;</strong><br />नयन पाल रावत ने फोन पर कहा कि उन्होंने सरकार को अवगत कराया है कि कुछ अधिकारी &lsquo;सरकार और जनता के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं. रावत ने बीजेपी सरकार को समर्थन जारी रखने की घोषणा करते हुए कहा, &ldquo;मैं बीजेपी का साथ नहीं छोड़ सकता. उन्होंने कहा, &ldquo;मेरे जीवन का सिद्धांत रहा है कि अगर आप किसी के साथ खड़े हैं, तो आप कायरों की तरह वहां से भाग नहीं सकते. रावत ने कहा, &ldquo;कभी-कभी कुछ मुद्दे सामने आ जाते हैं लेकिन… सरकार को मेरा समर्थन पहले की तरह जारी है. यह बिना शर्त है और कार्यकाल के अंत तक जारी रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सरकार गिरने का खतरा टला</strong><br />हरियाणा में नायब सिंह सैनी पर मंडरा रहा खतरा फिलहाल टल गया है. सरकार के पास स्पीकर समेत अब 41 विधायक है. वहीं सरकार को हलोपा विधायक गोपाल कांडा और निर्दलीय नयनपाल रावत का समर्थन प्राप्त है जिससे बीजेपी के पास विधायकों की संख्या 43 हो गई है. जेजेपी के कई विधायक भी सरकार के कार्यक्रमों में नजर आ चुके है.&nbsp; वे भी बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> से पहले तीन निर्दलीय विधायकों सोमवीर सांगवान, धर्मपाल गोंदर और रणधीर गोलन ने बीजेपी से अपना समर्थन वापस ले लिया था और कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”गुरुग्राम वासी पानी की पहले से कर लें व्यवस्था, कल इन इलाकों में नहीं होगी सप्लाई, जानें वजह” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/gurugram-water-supply-will-be-affected-for-12-hours-on-friday-in-these-areas-ann-2740559″ target=”_blank” rel=”noopener”>गुरुग्राम वासी पानी की पहले से कर लें व्यवस्था, कल इन इलाकों में नहीं होगी सप्लाई, जानें वजह</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  पंजाब CM Dhami Meeting: एक महीने में दुरुस्त हों प्रदेश की सड़कें, सीएम धामी ने बैठक में दिए सख्त निर्देश