Haryana: CM पद पर पीछे हटने के मूड में नहीं अनिल विज, BJP से कहा- ‘…तस्वीर और तकदीर बदल दूंगा’

Haryana: CM पद पर पीछे हटने के मूड में नहीं अनिल विज, BJP से कहा- ‘…तस्वीर और तकदीर बदल दूंगा’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Election </strong><strong>2024</strong><strong>:</strong> हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उम्मीदवार अनिल विज ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद को लेकर दावेदारी ठोकी है. अनिल विज ने कहा है कि&nbsp;उम्मीद पूरी है, पार्टी अगर मौका देगी, तो हरियाणा की तस्वीर और तकदीर बदल दूंगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं जब अनिल विज से पूछा गया कि आपको चुनाव का कैसा माहौल नजर आ रहा है. इसपर उन्होंने कहा, “मैं 6 बार चुनाव जीत चुका हूं और 7वीं बार चुनाव लड़ने जा रहा हूं. इस चुनाव में मुझे जितना सहयोग और समर्थन मिल रहा है, उतना पहले कभी नहीं मिला. “</p>
<p style=”text-align: justify;”>अनिल विज से पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> को मुख्यमंत्री बनाया है. अब वे हरियाणा में कैंपेनिंग करेंगे. वे कहते हैं कि उनकी जन्मभूमि ही हरियाणा है. इसपर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के जो दाग आम आदमी पार्टी पर लगे हैं वो अरविंद केजरीवाल के त्यागपत्र देने और किसी और को मुख्यमंत्री बना देने से धुल नहीं जाएंगे. वो दाग, दाग ही रहेंगे.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Ambala: On the upcoming Haryana Assembly elections, BJP candidate from Ambala Cantt Assembly constituency Anil Vij says, “I have won elections 6 times and going to contest for the 7th time. The amount of cooperation and support I am getting in this election has never&hellip; <a href=”https://t.co/MZhvbK34Bc”>pic.twitter.com/MZhvbK34Bc</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1836023463951073328?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 17, 2024&nbsp;</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अनिल विज ने AAP पर बोला हमला</strong><br />बीजेपी नेता ने आगे कहा कि जहां तक आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार करने की बात है, उनका दिया बुझ चुका है. दिल्ली में सातों लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी की हार हुई. पंजाब में भी इनका बुरा हाल हुआ और देश के अन्य हिस्सों में जहां-जहां इन्होंने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, सभी की जमानत जब्त हुई है. अब ये आम आदमी पार्टी नहीं जमानत जब्त पार्टी है. AAP का दीया बुझ चुका है. उस बुझे हुए दिये से कोई और समा उजाला नहीं कर सकती.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्षेत्र में किसानों की भी क्या कुछ समस्याएं हैं, इसपर अनिल विज ने कहा कि किसानों की समस्याएं तो होती हैं, चलती रहती हैं, लेकिन लोकसभा के चुनाव में हम ऐसे बूथों से भी जीते हैं, जो 100 प्रतिशत किसानों के बूथ थे. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=”‘बृजभूषण सिंह इसलिए टिका है, क्योंकि…’, बोलीं विनेश फोगाट” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/vinesh-phogat-reaction-on-brij-bhushan-sharan-singh-political-power-2785897″ target=”_blank” rel=”noopener”>’बृजभूषण सिंह इसलिए टिका है, क्योंकि…’, बोलीं विनेश फोगाट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Election </strong><strong>2024</strong><strong>:</strong> हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उम्मीदवार अनिल विज ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद को लेकर दावेदारी ठोकी है. अनिल विज ने कहा है कि&nbsp;उम्मीद पूरी है, पार्टी अगर मौका देगी, तो हरियाणा की तस्वीर और तकदीर बदल दूंगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं जब अनिल विज से पूछा गया कि आपको चुनाव का कैसा माहौल नजर आ रहा है. इसपर उन्होंने कहा, “मैं 6 बार चुनाव जीत चुका हूं और 7वीं बार चुनाव लड़ने जा रहा हूं. इस चुनाव में मुझे जितना सहयोग और समर्थन मिल रहा है, उतना पहले कभी नहीं मिला. “</p>
<p style=”text-align: justify;”>अनिल विज से पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> को मुख्यमंत्री बनाया है. अब वे हरियाणा में कैंपेनिंग करेंगे. वे कहते हैं कि उनकी जन्मभूमि ही हरियाणा है. इसपर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के जो दाग आम आदमी पार्टी पर लगे हैं वो अरविंद केजरीवाल के त्यागपत्र देने और किसी और को मुख्यमंत्री बना देने से धुल नहीं जाएंगे. वो दाग, दाग ही रहेंगे.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Ambala: On the upcoming Haryana Assembly elections, BJP candidate from Ambala Cantt Assembly constituency Anil Vij says, “I have won elections 6 times and going to contest for the 7th time. The amount of cooperation and support I am getting in this election has never&hellip; <a href=”https://t.co/MZhvbK34Bc”>pic.twitter.com/MZhvbK34Bc</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1836023463951073328?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 17, 2024&nbsp;</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अनिल विज ने AAP पर बोला हमला</strong><br />बीजेपी नेता ने आगे कहा कि जहां तक आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार करने की बात है, उनका दिया बुझ चुका है. दिल्ली में सातों लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी की हार हुई. पंजाब में भी इनका बुरा हाल हुआ और देश के अन्य हिस्सों में जहां-जहां इन्होंने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, सभी की जमानत जब्त हुई है. अब ये आम आदमी पार्टी नहीं जमानत जब्त पार्टी है. AAP का दीया बुझ चुका है. उस बुझे हुए दिये से कोई और समा उजाला नहीं कर सकती.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्षेत्र में किसानों की भी क्या कुछ समस्याएं हैं, इसपर अनिल विज ने कहा कि किसानों की समस्याएं तो होती हैं, चलती रहती हैं, लेकिन लोकसभा के चुनाव में हम ऐसे बूथों से भी जीते हैं, जो 100 प्रतिशत किसानों के बूथ थे. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=”‘बृजभूषण सिंह इसलिए टिका है, क्योंकि…’, बोलीं विनेश फोगाट” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/vinesh-phogat-reaction-on-brij-bhushan-sharan-singh-political-power-2785897″ target=”_blank” rel=”noopener”>’बृजभूषण सिंह इसलिए टिका है, क्योंकि…’, बोलीं विनेश फोगाट</a></strong></p>  हरियाणा Bahraich Operation Bhediya: BJP विधायक ने फिर संभाली ऑपरेशन भेड़िया की कमान, गन्ने के खेत में बंदूक लेकर कर रहे कॉम्बिग