हरियाणा के मत्स्य विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी मीनाक्षी दहिया के खिलाफ दर्ज एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की एफआईआर में बड़े खुलासे सामने आए हैं। हालांकि रिश्ववत केस में फरार चल रही मीनाक्षी दहिया ने एक पर्ची में अपने सेवादार सत्येंद्र का नाम लिखकर दिया था। उन्होंने शिकायतकर्ता को ये भी कहा था कि मुझे फोन करने के बाद पर्ची पर लिखे नाम वाले व्यक्ति को रिश्वत के एक लाख रुपए दे देना।इसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी एसीबी को दी और तय समय के तहत रिश्वत की राशि सेवादार सत्येंद्र व स्टेनोग्राफर जोगेंद्र को देते हुए ACB ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मीनाक्षी अप्रैल के आखिरी सप्ताह से करीब डेढ़ महीने की चाइल्ड केयर लीव (CCL) पर हैं। मीनाक्षी को सिर्फ ऑर्डर जारी करने थे रिश्वत के आरोपों में फंसी हरियाणा की HCS ऑफिसर मत्स्य विभाग की ज्वाइंट सेक्रेटरी मीनाक्षी दहिया ने चाइल्ड केयर लीव (CCL) पर रहने के बावजूद भी पैसे कमाने का मोह नहीं छोड़ा। यही वजह रही कि जिस चार्जशीट को ठीक करने के बदले में वह एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रही थी उसे विभागीय मंत्री और ACS की ओर से पहले ही ठीक किया जा चुका था। दहिया को तो सिर्फ आफिस आर्डर जारी करने थे, लेकिन उन्होंने शिकायतकर्ता यानी पंचकूला के जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोड़ा से रिश्वत की मांग करनी शुरू कर दी थी। यहां पढ़िए FIR में क्या है… प्रमोशन रोकने का चल रहा था खेल ACB की ओर से दर्ज की गई FIR में जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोड़ा ने आरोप लगाया है कि 2 वर्ष पहले 29 मई 2022 को विभाग की ओर से उन पर झूठे आरोप लगाकर चार्जशीट किया गया था ताकि मेरे जूनियर कश्मीर सिंह को उप निदेशक के पद पर पदोन्नत किया जा सके, लेकिन मेरे जूनियर की प्रमोशन होने से पहले मत्स्य पालन मंत्री ने मेरी चार्जशीट ड्राप कर दी थी, जिसके कारण उसकी प्रमोशन रूक गई। राजन ने बताया कि जांच अधिकारी द्वारा जांच में मुझे निर्दोष करार दिया गया और मंत्री ने फाइल एसीएस के पास भेज दी। जिनके द्वारा जांच रिपोर्ट स्वीकृति करते हुए मंत्री को अनुमोदन के लिए भेजी गई। मंत्री ने अनुमोदन देते हुए एसीएस को चार्जशीट ड्राप करने के आदेश जारी किए। खुद फोन कर मांगी रिश्वत FIR में आरोप हैं कि 17 अप्रैल को एसीएस से फाइल वापस आने के बाद विभाग की ज्वाइंटर सेक्रेटरी मीनाक्षी दहिया ने पहले तो अपने सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर जोगेंद्र सिंह के जरिए रिश्वत के पैसे मांगे। इसके बाद आर्डर जारी करने की एवज में शिकायतकर्ता से चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में बुलाकर एक लाख रुपए की मांग की गई। राजन का कहना है कि चंडीगढ़ से मेरे पंचकूला आने के बाद जोगेंद्र सिंह ने मुझे मैडम का फोन नंबर व्हाटसप पर भेजते हुए कहा कि मैडम से मेरी बात हो गई है, आप उनसे व्हाटसप कॉल पर सीधी बात कर लो आपका काम हो जाएगा, मैडम ने हां कर दी है। इसके बाद मैने मैडम के मोबाइल नंबर पर अपने मोबाइल नंबर से व्हाटसप कॉल किया जिन्होंने कहा कि मेरी जोगेंद्र से बात हो गई है। आज ही आपके आर्डर जारी कर दिए जाएंगे। उसी दिन आर्डर जारी हो भी गए। विजिलेंस शिकायत की मिल गई थी मीनाक्षी को जानकारी एफआईआर में शिकायतकर्ता राजन खोड़ा ने बताया कि करीब एक महीने बाद 22 मई को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित एक होटल की कार पार्किंग में मैडम से मुलाकात हुई। पार्किंग में मुझसे मैडम ने कहा कि किसी के शिकायत करने पर मेरा और आपका नाम विजिलेंस में चला गया है इस कारण मैने यह पेमेंट अभी तक होल्ड पर रखी हुई थी। मैडम ने मुझसे पार्किंग में कहा कि अब मैं पर्ची में एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर और नाम लिखकर दे रही हूं। आप एक लाख रुपए की राशि उसको बुलाकर उसे देना। लेकिन उसको बुलाने से पहले आप मुझे व्हाटसप कॉल करके बता देना कि आप उस व्यक्ति को मेरे पास भेज दो और उसके बाद मैं उस व्यक्ति को बोल दूंगी कि आप फोन करके उसे जहां भी बुलाओ वह आ जाएगा। इसके बाद मैडम की दी पर्ची के अनुसार व्यक्ति का नाम सत्येंद्र था और उसका मोबाइल नंबर है। मैडम की तलाश कर रही एसीबी रिश्वत के इस खेल में एसीबी की टीम ने गत दिनों मत्स्य विभाग के सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर जोगिंदर सिंह तथा सेवादार सत्येंद्र सिंह को एक लाख रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार किया था। एसीबी को पूछताछ में मालूम हुआ है कि सेवादार सत्येंद्र सिंह और जोगिंदर सिंह के माध्यम से 1 लाख रुपए की रिश्वत की रकम संयुक्त सचिव मीनाक्षी दहिया के कहने पर ली थी। इतना ही नहीं व्हाटसप कॉल पर बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता के मोबाइल में खास डिवाइस भी लगाई गई थी जिससे पूरी कॉल रिकार्ड हो गई है। फिलहाल मीनाक्षी दहिया अभी तक फरार है और एसीबी की टीम उनकी गिरफ्तार के प्रयास में जुटी हुई है। हरियाणा के मत्स्य विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी मीनाक्षी दहिया के खिलाफ दर्ज एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की एफआईआर में बड़े खुलासे सामने आए हैं। हालांकि रिश्ववत केस में फरार चल रही मीनाक्षी दहिया ने एक पर्ची में अपने सेवादार सत्येंद्र का नाम लिखकर दिया था। उन्होंने शिकायतकर्ता को ये भी कहा था कि मुझे फोन करने के बाद पर्ची पर लिखे नाम वाले व्यक्ति को रिश्वत के एक लाख रुपए दे देना।इसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी एसीबी को दी और तय समय के तहत रिश्वत की राशि सेवादार सत्येंद्र व स्टेनोग्राफर जोगेंद्र को देते हुए ACB ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मीनाक्षी अप्रैल के आखिरी सप्ताह से करीब डेढ़ महीने की चाइल्ड केयर लीव (CCL) पर हैं। मीनाक्षी को सिर्फ ऑर्डर जारी करने थे रिश्वत के आरोपों में फंसी हरियाणा की HCS ऑफिसर मत्स्य विभाग की ज्वाइंट सेक्रेटरी मीनाक्षी दहिया ने चाइल्ड केयर लीव (CCL) पर रहने के बावजूद भी पैसे कमाने का मोह नहीं छोड़ा। यही वजह रही कि जिस चार्जशीट को ठीक करने के बदले में वह एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रही थी उसे विभागीय मंत्री और ACS की ओर से पहले ही ठीक किया जा चुका था। दहिया को तो सिर्फ आफिस आर्डर जारी करने थे, लेकिन उन्होंने शिकायतकर्ता यानी पंचकूला के जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोड़ा से रिश्वत की मांग करनी शुरू कर दी थी। यहां पढ़िए FIR में क्या है… प्रमोशन रोकने का चल रहा था खेल ACB की ओर से दर्ज की गई FIR में जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोड़ा ने आरोप लगाया है कि 2 वर्ष पहले 29 मई 2022 को विभाग की ओर से उन पर झूठे आरोप लगाकर चार्जशीट किया गया था ताकि मेरे जूनियर कश्मीर सिंह को उप निदेशक के पद पर पदोन्नत किया जा सके, लेकिन मेरे जूनियर की प्रमोशन होने से पहले मत्स्य पालन मंत्री ने मेरी चार्जशीट ड्राप कर दी थी, जिसके कारण उसकी प्रमोशन रूक गई। राजन ने बताया कि जांच अधिकारी द्वारा जांच में मुझे निर्दोष करार दिया गया और मंत्री ने फाइल एसीएस के पास भेज दी। जिनके द्वारा जांच रिपोर्ट स्वीकृति करते हुए मंत्री को अनुमोदन के लिए भेजी गई। मंत्री ने अनुमोदन देते हुए एसीएस को चार्जशीट ड्राप करने के आदेश जारी किए। खुद फोन कर मांगी रिश्वत FIR में आरोप हैं कि 17 अप्रैल को एसीएस से फाइल वापस आने के बाद विभाग की ज्वाइंटर सेक्रेटरी मीनाक्षी दहिया ने पहले तो अपने सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर जोगेंद्र सिंह के जरिए रिश्वत के पैसे मांगे। इसके बाद आर्डर जारी करने की एवज में शिकायतकर्ता से चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में बुलाकर एक लाख रुपए की मांग की गई। राजन का कहना है कि चंडीगढ़ से मेरे पंचकूला आने के बाद जोगेंद्र सिंह ने मुझे मैडम का फोन नंबर व्हाटसप पर भेजते हुए कहा कि मैडम से मेरी बात हो गई है, आप उनसे व्हाटसप कॉल पर सीधी बात कर लो आपका काम हो जाएगा, मैडम ने हां कर दी है। इसके बाद मैने मैडम के मोबाइल नंबर पर अपने मोबाइल नंबर से व्हाटसप कॉल किया जिन्होंने कहा कि मेरी जोगेंद्र से बात हो गई है। आज ही आपके आर्डर जारी कर दिए जाएंगे। उसी दिन आर्डर जारी हो भी गए। विजिलेंस शिकायत की मिल गई थी मीनाक्षी को जानकारी एफआईआर में शिकायतकर्ता राजन खोड़ा ने बताया कि करीब एक महीने बाद 22 मई को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित एक होटल की कार पार्किंग में मैडम से मुलाकात हुई। पार्किंग में मुझसे मैडम ने कहा कि किसी के शिकायत करने पर मेरा और आपका नाम विजिलेंस में चला गया है इस कारण मैने यह पेमेंट अभी तक होल्ड पर रखी हुई थी। मैडम ने मुझसे पार्किंग में कहा कि अब मैं पर्ची में एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर और नाम लिखकर दे रही हूं। आप एक लाख रुपए की राशि उसको बुलाकर उसे देना। लेकिन उसको बुलाने से पहले आप मुझे व्हाटसप कॉल करके बता देना कि आप उस व्यक्ति को मेरे पास भेज दो और उसके बाद मैं उस व्यक्ति को बोल दूंगी कि आप फोन करके उसे जहां भी बुलाओ वह आ जाएगा। इसके बाद मैडम की दी पर्ची के अनुसार व्यक्ति का नाम सत्येंद्र था और उसका मोबाइल नंबर है। मैडम की तलाश कर रही एसीबी रिश्वत के इस खेल में एसीबी की टीम ने गत दिनों मत्स्य विभाग के सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर जोगिंदर सिंह तथा सेवादार सत्येंद्र सिंह को एक लाख रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार किया था। एसीबी को पूछताछ में मालूम हुआ है कि सेवादार सत्येंद्र सिंह और जोगिंदर सिंह के माध्यम से 1 लाख रुपए की रिश्वत की रकम संयुक्त सचिव मीनाक्षी दहिया के कहने पर ली थी। इतना ही नहीं व्हाटसप कॉल पर बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता के मोबाइल में खास डिवाइस भी लगाई गई थी जिससे पूरी कॉल रिकार्ड हो गई है। फिलहाल मीनाक्षी दहिया अभी तक फरार है और एसीबी की टीम उनकी गिरफ्तार के प्रयास में जुटी हुई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा के 5 जिलों में तेज बारिश:पानीपत में दीवार गिरी, गाड़ियां दबीं, सड़कों पर 1 फीट पानी भरा, 28 तक मौसम खराब
हरियाणा के 5 जिलों में तेज बारिश:पानीपत में दीवार गिरी, गाड़ियां दबीं, सड़कों पर 1 फीट पानी भरा, 28 तक मौसम खराब हरियाणा में अगस्त माह में मानसून लगातार सक्रिय है। हर दिन किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है। कैथल, करनाल, पानीपत, जींद और कुरुक्षेत्र में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। नेशनल हाईवे 44 जीटी रोड पर एक फीट तक पानी भर गया है। पानीपत में खड़ी कारों पर दीवार गिर गई। इसमें कई कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हरियाणा में अगस्त माह में 33 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून अब थोड़ा कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसके बावजूद बारिश जारी रहेगी। हरियाणा के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य जिलों में बारिश हो सकती है। 26 अगस्त के बाद उत्तरी जिलों में मानसून फिर से जोर पकड़ेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 28 अगस्त तक प्रदेश में मौसम में बदलाव होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में हिसार और कुरुक्षेत्र में बारिश दर्ज की गई है। हालांकि यह बारिश पूरे जिले में नहीं बल्कि कुछ हिस्सों में हुई है। देखिए मौसम से जुड़ी PHOTOS… धान के इलाकों में कम, बाजरा के इलाके में ज्यादा बारिश
मानसून सीजन में सबसे कम धान का कटोरा कहे जाने वाले इलाके कैथल और करनाल में सामान्य से आधी बारिश हुई है। ऐसे में किसानों को सिंचाई के लिए नहरी पानी या ट्यूबवेल पर निर्भर रहना पड़ रहा है। फसल की अच्छी ग्रोथ के लिए बारिश बहुत जरूरी है। कम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। हरियाणा के 16 जिलों में मानसून की बारिश सामान्य से कम हुई है। हिसार, जींद, यमुनानगर, पलवल और रोहतक जिलों में सामान्य से 30 प्रतिशत से भी कम बारिश हो पाई है। जबकि बाजरा के इलाके दक्षिण हरियाणा में बारिश सामान्य से अधिक हुई है। यहां महेंद्रगढ़ और नूंह जिलों में अधिक बारिश दर्ज की गई है। अगस्त में 33% अधिक बारिश
IMD के अनुसार, अगस्त महीने में ही राज्य में 33% अधिक बारिश हुई है। इसमें यमुनानगर, पंचकूला, पलवल, कैथल, फरीदाबाद में सामान्य से कम बारिश हुई। जबकि, अगस्त के 20 दिनों में राज्य में 101.8 मिमी सामान्य बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 135.6 मिमी बारिश हुई है। अब बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। हरियाणा में आगे कैसा रहेगा मौसम?
हरियाणा में मानसून की अभी विदाई होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सूबे में 28 अगस्त तक मौसम में बदलाव के आसार हैं। 22 और 23 अगस्त तक दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, लेकिन 24 से फिर पारे में गिरावट देखी जाएगी। यह गिरावट 2 से 3 डिग्री तक होने की आंशका हैं। अगस्त लास्ट तक दिन का पारा 29 डिग्री तक पहुंच सकता है। प्रदेश में अब तक 228.4 MM वर्षा
हरियाणा में मानसून की अवधि 120 से 125 दिन मानी जाती है। अभी तक मानसून के 75 से अधिक दिन हो चुके हैं। इन दिनों में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश तो कुछ जगहों पर कम बारिश हुई है। नूंह, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर व गुरुग्राम में तो सामान्य से अधिक वर्षा हुई है, बाकी जिलों में अभी वर्षा की कमी बनी हुई है। वर्षा की कमी अभी 7 जिलों में बनी हुई है। प्रदेश में ओवरऑल अब तक सामान्य से 19% वर्षा की कमी बनी हुई है। प्रदेश में अब तक 281.5 MM के मुकाबले 228.4 MM ही वर्षा हो पाई है। मौसम विभाग के मुताबिक कैथल और करनाल में अब तक सामान्य से 55% कम वर्षा दर्ज की गई है। पंचकूला में सामान्य से 50% कम, यमुनानगर व सोनीपत में सामान्य से 39% कम, रोहतक में 36 व जींद में 38% तक कम वर्षा दर्ज की गई है। चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी में बदला मौसम,सुबह कई एरिया में हुई बूंदाबांदी सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में भले ही मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। लेकिन आज सुबह से ही कई एरिया में बूंदाबादी हो रही है। ऐसी ही स्थिति पंचकूला और मोहाली में भी है। जिसके चलते मौसम बदला है। हालांकि मौसम विभाग की माने तो आज (शुक्रवार) को भारी बारिश का अलर्ट नहीं है (पूरी खबर पढ़ें ) हिमाचल में मानसून की गति धीमी, आज-कल खिलेगी धूप,इस बार सामान्य से 23% कम बादल बरसे
हिमाचल प्रदेश में मानसून धीमा पड़ गया है। इस सप्ताह यानी 15 से 23 अगस्त के बीच प्रदेश में सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश और पूरे मानसून सीजन में 23 प्रतिशत कम बादल बरसे है। आज और कल भी बारिश के आसार नहीं है।मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 48 घंटे तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। 25 अगस्त से जरूर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है (पूरी खबर पढ़ें ) पंजाब में मौसम शुष्क रहेगा, तापमान में बढ़ोतरी के आसार, 26 अगस्त से फिर सक्रिय होगा मानसून; सितंबर में सामान्य बारिश की उम्मीद पंजाब में मानसून एक बार फिर सुस्त पड़ गया है। 25 अगस्त तक पंजाब में बारिश के आसार बेहद कम हैं, इस दौरान सिर्फ पॉकेट रेन ही होगी। 26 अगस्त से मानसून के सक्रिय होने के आसार हैं, लेकिन मौसम विभाग ने अभी तक इसको लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है (पूरी खबर पढ़ें)
बवानी खेड़ा में पेयजल संकट पर भड़के ग्रामीण:आदर्श गांव बलियाली के जलघर को लगाया ताला; विधायक-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
बवानी खेड़ा में पेयजल संकट पर भड़के ग्रामीण:आदर्श गांव बलियाली के जलघर को लगाया ताला; विधायक-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हरियाणा के भिवानी जिले के बवानीखेड़ा के अंतर्गत गांव बलियाली में पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने जलघर को ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने इसके बाद स्थानीय विधायक व विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं पब्लिक हेल्थ के कनिष्ट अभियंता ने बताया कि नहर में पानी कम आने के कारण टयूबवेलों के सहारे काम चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सुंदर नहर में पानी काफी समय से न आने ओर आने पश्चात पीछे से पूरा पानी छोड़ने के कारण जलघरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा। आदर्श गांव बलियाली में भी पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान नजर आए। बताया जाता है कि टयूबवेलों के खारे पानी की सप्लाई को बंद करवा दिया। वहीं अन्य दो ट्यूबवेल के सहारे सप्लाई की व्यवस्था करवाई जा रही थी। ग्रामीणों की मानें तो जलघर गंदगी से लबालब हैं, पानी की भारी कमी है। प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा। नहर का पानी जलघर में न पहुंचने व हर घर में पानी की बिगड़ती व्यवस्था को देखकर ग्रामीणों ने जलघर को ताला जड़कर स्थानीय विधायक व विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन कियाl वर्जन- इस बारे में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ट अभियंता सचिन कौशिक ने बताया कि नजर में पानी की कमी के कारण जलघर में पानी नहीं पहुंच पा रहा जिसमें वे कुछ नहीं कर सकते। हालांकि वे ट्यूबवेल के सहारे गांव में सप्लाई करवाने का कार्य कर रहे हैं।
हनीप्रीत ने डेरामुखी को बताया अपना हीरो:फादर डे पर किया याद, गुरमीत को बताया अपने जीवन का आधार और पसंदीदा व्यक्ति
हनीप्रीत ने डेरामुखी को बताया अपना हीरो:फादर डे पर किया याद, गुरमीत को बताया अपने जीवन का आधार और पसंदीदा व्यक्ति बलात्कार और हत्या मामले में सजा काट रहे डेरामुखी राम रहीम को उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा ने फादर डे पर विश किया है। हनीप्रीत ने अपने X अकाउंट से एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में उनके अपनी और गुरमीत की फोटो के साथ एक कार्ड शेयर किया है। इस कार्ड पर हनीप्रीत ने लिखा है ” गमों को अपने हिस्से लेकर खुशियां देने का नाम हैं पापा, हमेशा महफूज हैं रखते, मेरे जीवन का आधार हैं पापा”। राम रहीम की मुंह बोली बोली हनीप्रीत ने इतना ही नहीं X पोस्ट पर कार्ड पोस्ट के दौरान गुरमीत के प्रति अपने भावनाएं भी प्रकट की हैं और लिखा है कि “बड़े सुनहरे दिल, दिव्य ज्ञान और अंतहीन समर्थन वाले मेरे पसंदीदा व्यक्ति- मेरे गुरु पापा। मैं हमेशा आपको गौरवान्वित करने का प्रयास करूंगी और अपना दिल और आत्मा मानवता की सेवा में लगाऊंगी, एक शांतिपूर्ण, खुशहाल और दयालु दुनिया को बढ़ावा देने का प्रयास करूंगी। आपके साथ, सब कुछ संभव है। मेरे सदाबहार हीरो, मेरे गुरु पापा को हैप्पी फादर्स डे”। कार्ड पर सुनहरी पट्टी लगाकर आप मेरे सब कुछ इतना ही नहीं हनीप्रीत जितनी भावनाएं गुरमीत के लिए व्यक्त करना चाहती थी उसने वह सब लिखी। गुरमीत के लिए बनाए कार्ड पर हनीप्रीत ने गोल्डन कलर के रिबन भी लगाए हैं। इस रिबन पर हनीप्रीत ने गुरमीत को खास मैसेज देने की कोशिश की है। इसमें लिखा है” मेरी ताकत बनने के लिए धन्यवाद, मेरे पक्के दोस्त, मेरे सबकुछ मेरे गुरु पापा”। फादर- डे पर जेल से बाहर आना चाहता था गुरमीत बता दें कि सिरसा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। राम रहीम को साध्वी दुष्कर्म मामले में उम्रकैद हुई है। गुरमीत राम रहीम ने अभी हाल ही में कोर्ट में पेरोल के लिए याचिका लगाई थी। गुरमीत ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से 21 दिन की फरलो देने की मांग की थी। गुरमीत जेल से बाहर आकर परमार्थ के काम करना चाहता है। याचिका में उसने “सेवादार श्रद्धांजलि भंडारा” कार्यक्रम का हवाला दिया, जो हर दो साल में जून माह में ही होता है। इस पर हाईकोर्ट के जस्टिस विनोद एस भारद्वाज पर आधारित बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि आप अपना कार्यक्रम स्थगित कर लो, आप पहले कार्यक्रम रख लेते हो फिर बाद में कोर्ट आकर इसमें शामिल होने का दबाव डालते हो। कोर्ट ने कहा कि चीफ जस्टिस की बेंच ही अब इस अर्जी पर जुलाई में सुनवाई करेगी क्योंकि उसी बेंच में यह मामला विचाराधीन है। डेरामुखी की गैरमौजूदगी में हनीप्रीत संभाल रही काम लोकसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों ने सिरसा डेरा सच्चा सौदा की ओर रूख कर लिया था। भाजपा सहित तमाम दलों ने डेरे का समर्थन हासिल करने के प्रयास शुरू कर दिए थे। भाजपा नेताओं ने डेरे में जाकर हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा से मुलाकात की थी। हनीप्रीत को ही डेरा के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता रहा है। डेरा में हनीप्रीत का अलग ही रूतबा और कद है। हनीप्रीत को वह सब सुविधा व सुख हासिल है जो गुरमीत को मिला करते हैं। कौन है हनीप्रीत, गुरमीत से क्या है रिश्ता राम रहीम के रेप केस में जेल जाने के बाद से सबसे ज्यादा सुर्खियों में हनीप्रीत ही रहीं। हनीप्रीत इन्सां एक अभिनेत्री एवं बाबा गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी है। 2017 में बाबा राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में जेल होने के बाद से हनीप्रीत का नाम जमकर सुर्खियों में था। हरियाणा पुलिस की टीम ने उसे देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी तलाश था। हालांकि उसने सरेंडर कर दिया था और 2019 में जेल से बाहर आ गई। जिसके बाद से वो ही राम रहीम की सत्ता संभाल रही हैं। 1990 से गद्दी पर विराजमान है गुरमीत राम रहीम शाह सतनाम सिंह ने 23 सितंबर 1990 को डेरा सच्चा सौदा में औपचारिक समारोह में गुरमीत सिंह राम रहीम को अपना उत्तराधिकारी घोषित करके गद्दी सौंप दी। तब से लेकर अब तक राम रहीम गद्दी पर विराजमान है। उसकी परम शिष्य हनीप्रीत है, जिसे गुरु-शिष्य की परंपरा का निर्वाह करते हुए डेरा सच्चा सौदा की गद्दी सौंपने की तैयारी की जा चुकी है, जिसकी घोषणा होना बाकी है।