पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट न्यायालय ने रिश्वत के केस में HCS ऑफिसर मीनाक्षी दहिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट के जस्टिस अनूप चितकारा ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि, प्रथम दृष्टया याचिकाकर्ता मीनाक्षी दहिया के साथ उनके रसोइए से 1 लाख रुपए की रिश्वत की वसूली के संबंध में साक्ष्य मौजूद हैं, जिसे 29 मई को रंगे हाथों पकड़ा गया था। न्यायमूर्ति चितकारा ने कहा, “पुलिस ने उससे रिश्वत की रकम बरामद की है। कॉल और ट्रांसक्रिप्ट से याचिकाकर्ता की संलिप्तता का संकेत मिलता है, जिसकी पुष्टि शिकायतकर्ता के आरोप से होती है।” पंचकूला के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज होने के बाद दहिया ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत का रुख किया था। इस मामले में शिकायत रिटायर जिला मत्स्य अधिकारी ने दर्ज कराई थी, जिसमें सरकारी काम के बदले कथित तौर पर रिश्वत मांगने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी जस्टिटस चितकारा ने कहा कि याचिकाकर्ता के वकील “कोई भी सख्त शर्त” लगाकर जमानत की मांग कर रहे थे। याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क दिया था कि आगे की सुनवाई से पहले की कैद याचिकाकर्ता और उनके परिवार के साथ अपरिवर्तनीय अन्याय का कारण बनेगी।हालांकि, न्यायमूर्ति चितकारा ने कहा कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने याचिकाकर्ता की अग्रिम जमानत खारिज करते हुए मामले के सभी पहलुओं पर विचार किया था और तर्क दिया था कि अपराध में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए याचिकाकर्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ करना आवश्यक है। दहिया पर क्या हैं आरोप रिटायर जिला मत्स्य अधिकारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है, कि एक जांच अधिकारी ने उनके खिलाफ आरोपपत्र वापस लेने के लिए फाइल मत्स्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेजने से पहले उन्हें मामले में निर्दोष घोषित कर दिया था। उन्होंने संबंधित मंत्री को फाइल भेजने से पहले जांच रिपोर्ट स्वीकार कर ली, जिन्होंने अपनी मंजूरी दे दी और इस संबंध में आदेश जारी करने के लिए फाइल अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेज दी गई। उन्होंने कहा, “सीनियर एचसीएस अधिकारी और संयुक्त सचिव दहिया ने मुझे 17 अप्रैल को अपने स्टेनोग्राफर जोगिंदर सिंह के माध्यम से पंचकूला स्थित अपने कार्यालय में आदेश जारी करने के लिए बुलाया था और मुझसे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। मैं अपने सरकारी काम के बदले मैडम को रिश्वत नहीं देना चाहता था और भ्रष्ट अधिकारी को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।” मीनाक्षी 5 महीने से चल रही फरार रिश्वत के इस खेल में आरोपी एचसीएस ऑफिसर मीनाक्षी दहिया 5 महीने से फरार चल रही हैं। ACB की टीम लगातार दहिया की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। हालांकि अभी तक एसीबी को इसमें सफलता नहीं मिल पाई है। इस मामले में, वॉट्सऐप कॉल पर बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता के मोबाइल में खास डिवाइस भी लगाई गई थी, जिससे पूरी कॉल रिकॉर्ड हो गई। फिलहाल मीनाक्षी दहिया फरार है और ACB की टीम उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट न्यायालय ने रिश्वत के केस में HCS ऑफिसर मीनाक्षी दहिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट के जस्टिस अनूप चितकारा ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि, प्रथम दृष्टया याचिकाकर्ता मीनाक्षी दहिया के साथ उनके रसोइए से 1 लाख रुपए की रिश्वत की वसूली के संबंध में साक्ष्य मौजूद हैं, जिसे 29 मई को रंगे हाथों पकड़ा गया था। न्यायमूर्ति चितकारा ने कहा, “पुलिस ने उससे रिश्वत की रकम बरामद की है। कॉल और ट्रांसक्रिप्ट से याचिकाकर्ता की संलिप्तता का संकेत मिलता है, जिसकी पुष्टि शिकायतकर्ता के आरोप से होती है।” पंचकूला के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज होने के बाद दहिया ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत का रुख किया था। इस मामले में शिकायत रिटायर जिला मत्स्य अधिकारी ने दर्ज कराई थी, जिसमें सरकारी काम के बदले कथित तौर पर रिश्वत मांगने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी जस्टिटस चितकारा ने कहा कि याचिकाकर्ता के वकील “कोई भी सख्त शर्त” लगाकर जमानत की मांग कर रहे थे। याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क दिया था कि आगे की सुनवाई से पहले की कैद याचिकाकर्ता और उनके परिवार के साथ अपरिवर्तनीय अन्याय का कारण बनेगी।हालांकि, न्यायमूर्ति चितकारा ने कहा कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने याचिकाकर्ता की अग्रिम जमानत खारिज करते हुए मामले के सभी पहलुओं पर विचार किया था और तर्क दिया था कि अपराध में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए याचिकाकर्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ करना आवश्यक है। दहिया पर क्या हैं आरोप रिटायर जिला मत्स्य अधिकारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है, कि एक जांच अधिकारी ने उनके खिलाफ आरोपपत्र वापस लेने के लिए फाइल मत्स्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेजने से पहले उन्हें मामले में निर्दोष घोषित कर दिया था। उन्होंने संबंधित मंत्री को फाइल भेजने से पहले जांच रिपोर्ट स्वीकार कर ली, जिन्होंने अपनी मंजूरी दे दी और इस संबंध में आदेश जारी करने के लिए फाइल अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेज दी गई। उन्होंने कहा, “सीनियर एचसीएस अधिकारी और संयुक्त सचिव दहिया ने मुझे 17 अप्रैल को अपने स्टेनोग्राफर जोगिंदर सिंह के माध्यम से पंचकूला स्थित अपने कार्यालय में आदेश जारी करने के लिए बुलाया था और मुझसे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। मैं अपने सरकारी काम के बदले मैडम को रिश्वत नहीं देना चाहता था और भ्रष्ट अधिकारी को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।” मीनाक्षी 5 महीने से चल रही फरार रिश्वत के इस खेल में आरोपी एचसीएस ऑफिसर मीनाक्षी दहिया 5 महीने से फरार चल रही हैं। ACB की टीम लगातार दहिया की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। हालांकि अभी तक एसीबी को इसमें सफलता नहीं मिल पाई है। इस मामले में, वॉट्सऐप कॉल पर बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता के मोबाइल में खास डिवाइस भी लगाई गई थी, जिससे पूरी कॉल रिकॉर्ड हो गई। फिलहाल मीनाक्षी दहिया फरार है और ACB की टीम उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा का अरबपति BJP प्रत्याशी:देवेंद्र बबली दंपति के पास करोड़ों की संपत्ति, गुरुग्राम-दिल्ली में हैं कामर्शियल बिल्डिंग
हरियाणा का अरबपति BJP प्रत्याशी:देवेंद्र बबली दंपति के पास करोड़ों की संपत्ति, गुरुग्राम-दिल्ली में हैं कामर्शियल बिल्डिंग ,हरियाणा के फतेहाबाद जिले की टोहाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली अरबपति हैं। उनकी संपत्ति करोड़ों में हैं। पति-पत्नी के पास सोना, चांद, जेवरात, जमीन, प्लांट और कामर्शियल प्लांट हैं। इसके अलावा लग्जरी गाड़ी, 3 तरह के हथियार और करोड़ों की कृषि योग्य जमीन है। देवेंद्र बबली ने आज टोहाना विधानसभा से अपना नामांकन भरा है। देवेंद्र बबली के नामांकन में दिए शपथ पत्र के अनुसार संपत्ति विधायक बनने के बाद बेहिसाब से बढ़ी है। बबली की जहां 2019 में सालान इनकम 8.93 लाख थी जो 5 साल में बढ़कर 51.10 लाख सालाना हो गई है। इसी तरह पत्नी की आय तीन गुना बढ़ी है। 2019 में 14.99 लाख थी जो अब 2024 में बढ़कर 42.72 लाख हो गई। देवेंद्र के पास 84 हजार कैश और पत्नी सुनीता देवी के पास 75 हजार कैश है। वहीं बबली के 4 और पत्नी के 2 बैंकों में खातें हैं। बबली के खातों में 81.96 लाख रुपए वहीं पत्नी के बैंक खातों में 26.42 लाख रुपए जमा हैं। शेयर होल्डर हैं पति-पत्नी
बबली के एसडी फ्रेश फ्रूट कंपनी के 5000, नेकाट्रेन लोजोस्टिक प्राईवेट लिमिटेड के 5000 शेयर हैं जिनकी कीमत 50-50 हजार रुपए है। इसके अलावा दो कंपनियों में शेयर हैं जिनकी कीमत भी 50-50 हजार रुपए है। इसके अलावा 47000 की कीमत के शेयर अलग से हैं। पत्नी के पास भी 20 हजार और 47 हजार के शेयर हैं। वहीं पति-पत्नी ने अलग-अलग 10-10 लाख की बीमा पालिसी भी ली हुई है जिसकी सिंगल प्रीमियम 69300 रुपए है। पत्नी के एलआईसी बीमे का सिंगल प्रीमियम 77331 हजार का है। वहीं जिस कंपनी के शेयर हैं उनसे बबली ने 1.40 करोड़ एडवांस वहीं पत्नी ने 69 लाख एडवांस लिया हुआ है। बबली के एक लग्जरी गाड़ी, पत्नी के पास नहीं
बबली के पास एक लग्जरी कार टोयटो फारच्यूनर है और दूसरी होंडा स्कूटी है जिसकी कीमत 70 हजार रुपए है। बबली के पास 30 तोला सोना है जिसकी कीमत 20 लाख रुपए और पत्नी के पास 80 तोला सोना जिसकी कीमत करीब 50 लाख है। इसके अलावा पत्नी के पास 20 कैरेट के डायमंड है जिसकी कीमत 10.50 लाख रुपए और 500 ग्राम चांदी है जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए है। पति-पत्नी दोनों के पास हथियार
बबली के पास 12 बोर की गन है जिसकी कीमत 10 लाख, एक 50 हजार की पिस्टल है। वहीं पत्नी के बार एक राइफिल है जिसकी कीमत 10 लाख है। बबली की करीब 2.60 करोड़ की चल संपति और पत्नी के पास 3.66 करोड़ की चल संपत्ति है। बबली की अधिक कमाई जमीन-जायदाद से
बबली के पास 9.81 करोड़ की जमीन वहीं पत्नी के बाद 4.93 करोड़ की जमीन है। इसके अलावा बबली ने 20 करोड़ रुपए जमीन और डेवलपमेंट में इन्वेस्टमेंट किया हुआ। पत्नी ने भी 4.93 करोड़ इन्वेस्टमेंट किए हुए हैं। बबली के नरवाना में 3 एससीओ हैं जिनका मार्केट प्राइस 1.63 करोड़ रुपए है। बबली के पास गुरुग्राम के 31 सेक्टर में 2 बूथ, पत्नी के पास लीला टावर में अपार्टमैंट है। बबली के पास उदयपुर और टोहाना में भी कॉमर्शियल बिल्डिंग हैं वहीं पत्नी के नाम गुरुग्राम के सेक्टर 57 में नर्सरी स्कूल के लिए बिल्डिंग है। बबली के पास गुरुग्राम के सेक्टर 71 में सीएचडी फ्लैट, दिल्ली के पटेल नगर और डीएलएफ कैपिटल ग्रीन में भी कॉमर्शियल बिल्डिंग है। बबली के नाम करीब 28.11 करोड़ और पत्नी के नाम करीब 20 करोड़ की कॉमर्शियल प्रॉपर्टी है।
हरियाणा में आज से महंगा हो जाएगा सफर:नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव के कारण हुई देरी
हरियाणा में आज से महंगा हो जाएगा सफर:नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव के कारण हुई देरी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने पूरे देश में टोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हरियाणा भी इससे अछूता नहीं रहेगा। हरियाणा में नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले सभी टोल महंगे हो जाएंगे।
यह फैसला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लिया है। टोल की दरों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। यह कीमतें 1 अप्रैल से लागू होनी थी मगर चुनाव के चलते इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था। टोल की बढ़ी कीमतों का असर वाहन चालकों पर तो पड़ेगा ही साथ ही इससे परिवहन भाड़े पर भी असर पड़ेगा। इससे अन्य वस्तुओं के दाम भी प्रभावित हो सकते हैं। आपको बता दें देश में सड़कों का जिस तरह से जाल बिछाया गया है। उस हिसाब से सरकार टोल के जरिये लागत वसूल करती है। आपको बता दें कि हर टोल पर हर साल कर संग्रह बढ़ता है। हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे
अगर हिसार की बात की जाए तो हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे। हिसार में रामायण, लांधड़ी, बाडो पट्टी, चौधरीवास व बास में टोल प्लाजा बनाए गए हैं। एनएचएआई के टोल अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालन खर्च का आकलन करने के बाद हर साल टोल के रेट की समीक्षा होती है। एक अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं। इस बार चुनाव आचार संहिता के कारण अप्रैल में टोल के रेट रिवाइज नहीं किए गए थे। 2 से 5 प्रतिशत की हुई वृद्धि : विजय शर्मा
रामायण मय्यड़ टोल प्लाजा के मैनेजर विजय शर्मा ने बताया कि टोल टैक्स में हर साल की तरह इस साल भी दो-पांच प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। अब कार का टोल टैक्स 90 रुपए से बढ़कर 95 रुपए हो गया है। अब ओवरसाइज्ड वाहनों को 590 की जगह 605 रुपए देने होंगे। हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे स्थित लांधड़ी टोल वाहन-पुराना रेट-नया रेट कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-320-
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-340-350
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-490-500
ओवरसाइज्ड-595-610 हिसार-दिल्ली NH स्थित रामायण टोल टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-315
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-335-345
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-485-495
ओवरसाइज्ड-590-605 हिसार-चंडीगढ़ NH स्थित बाडो पट्टी टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-120-120
हल्के व्यवसायिक वाहन-190-195
ट्रक व बस-400-410
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-440-450
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-630-645
ओवरसाइज्ड-765-785 हिसार- चुरू नेशनल हाईवे स्थित चौधरीवास टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-70-70
हल्के व्यवसायिक वाहन-110-115
ट्रक व बस-235-240
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-255-260
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-365-375
ओवरसाइज्ड-445-455
पलवल में कृषि अभियंता रंगे हाथों रिश्वत लेता काबू:सब्सिडी राशि दिलवाने के बदले की थी मांग, ACB टीम ने घेरा
पलवल में कृषि अभियंता रंगे हाथों रिश्वत लेता काबू:सब्सिडी राशि दिलवाने के बदले की थी मांग, ACB टीम ने घेरा हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को जिला पलवल में तैनात सहायक कृषि अभियंता आमीन को 45 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा इस रिश्वत की मांग शिकायतकर्ता को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत सब्सिडी का लाभ देने के बदले में की जा रही थी। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को दी सूचना जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत सब्सिडी का पात्र है। इस सब्सिडी का लाभ शिकायतकर्ता को उपलब्ध करवाने के बदले में आरोपी सहायक कृषि अभियंता आमीन द्वारा 45 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। आरोपी को पकड़ने की बनाई थी योजना मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और आरोपी को 45 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता बरतते की गई। आरोपी के खिलाफ हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद के पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है।