IN Pics: गोरखपुर में दसवीं मोहर्रम पर निकला जुलूस, कर्बला में सुपर्द-ए-खाक हुई ताजिया, देखें तस्वीरें IN Pics: गोरखपुर में दसवीं मोहर्रम पर निकला जुलूस, कर्बला में सुपर्द-ए-खाक हुई ताजिया, देखें तस्वीरें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर संतों की आज अहम बैठक, फर्जी बाबाओं को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
Related Posts
Bihar News: ‘सांसदों और विधायकों को जेब में रखकर…’, आरजेडी MP को थाना प्रभारी का जवाब, क्या है पूरा मामला? जानें
Bihar News: ‘सांसदों और विधायकों को जेब में रखकर…’, आरजेडी MP को थाना प्रभारी का जवाब, क्या है पूरा मामला? जानें <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Sudhakar Singh:</strong> बक्सर लोकसभा सीट से आरेजडी के सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने पोस्ट कर कहा कि ये चिंताजनक है कि एक थाना प्रभारी जनता के चुने हुए प्रतिनिधी के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. यह घटना हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव को हिला देती है. उन्होंने पोस्ट में बताया कि बीते दिनों जब जनता की समस्या को लेकर थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने उनके साथ अभद्र शब्दों में बात की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> सुधाकर सिंह ने जताई कानून व्यवस्था पर चिंता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सुधाकर सिंह ने लिखा, “2 सितंबर, 2024 को एक व्यक्ति, जिसका नाम अविनाश कुमार है और मोबाइल नंबर 9973227473 है, उसने मुझे धमकी दी गई और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसकी शिकायत मैंने उसी दिन रामगढ़ थाना प्रभारी को लिखित रूप में दर्ज कराई, जिसका पत्रांक संख्या Sep-24/53 है. खेद की बात है कि इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>बिहार राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। यह चिंताजनक है कि एक थाना प्रभारी द्वारा जनता के चुने हुए प्रतिनिधि के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। यह घटना हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव को हिला देती है।<br /><br />2 सितंबर, 2024 को एक व्यक्ति, जिसका नाम अविनाश कुमार है और… <a href=”https://t.co/QgxGYaAX1O”>pic.twitter.com/QgxGYaAX1O</a></p>
— Sudhakar Singh (रोज़गार जहाँ, वोट वहाँ) (@_Sudhaker_singh) <a href=”https://twitter.com/_Sudhaker_singh/status/1832713021640135104?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 8, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>”इतना ही नहीं, पिछली रात रामगढ़ प्रखंड के ग्राम नरहन और लबेदहा के स्थानीय किसानों ने मुझसे शिकायत की कि रात के 12 बजे रामगढ़ थाना प्रभारी के जरिए उन्हें धमकी दी जा रही है. तब मैंने इस संबंध में और मुझे मिली धमकी के बारे में थाना प्रभारी से बात की. तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. बल्कि, उन्होंने कहा कि वे मेरे जैसे बहुत से सांसदों और विधायकों को अपनी जेब में रखकर घूमते हैं और मुझे जहां शिकायत करनी हो, कर ले.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद ने आगे लिखा कि यह टिप्पणी न केवल अनुचित है, बल्कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के प्रति घोर अपमानजनक भी है. क्या यह बिहार पुलिस की कार्य संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है? यदि एक सांसद के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा सकता है, तो आम नागरिकों की स्थिति क्या होगी? यह घटना लोकतांत्रिक मूल्यों का घोर उल्लंघन प्रतीत होती है. पुलिस का यह रवैया न केवल जनप्रतिनिधियों के प्रति अनादर को दर्शाता है, बल्कि समूचे कानून व्यवस्था तंत्र पर प्रश्नचिह्न लगाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पूरा घटनाक्रम मुझे कमजोर करने के लिए रचा जा रहा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सुधाकर सिंह ने कहा कि यह स्थिति राजनीतिक हस्तक्षेप और संभावित भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा करती है. यह स्पष्ट है कि यह पूरा घटनाक्रम मुझे कमजोर करने के लिए रचा जा रहा है, लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं. अब तक मुझे कमजोर करने के बहुत प्रयास किए गए और आगे भी किए जाएंगे, लेकिन लोकतंत्र में जनता मालिक है, न कि आप और आपकी पुलिस.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-nalanda-chit-fund-company-absconded-after-cheated-the-villagers-by-promising-to-do-money-double-ann-2778922″>Bihar News: नालंदा में चिटफंड कंपनी ने ग्रामीणों से की लाखों की ठगी, दस साल में राशि चार गुना करने का दिया झांसा</a></strong></p>
लुधियाना में बुजुर्ग की हत्या:हत्यारे ने कत्ल कर प्रेमिका से मांगी माफी, लिखा- झाड़ियों में पड़ा शव
लुधियाना में बुजुर्ग की हत्या:हत्यारे ने कत्ल कर प्रेमिका से मांगी माफी, लिखा- झाड़ियों में पड़ा शव पंजाब के लुधियाना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करके उसका शव झाड़ियों में हत्यारों ने फेंक दिया। मरने वाले LIC का एजेंट भी था। हत्यारों ने विदेश में रहती मृतक व्यक्ति की बेटी को वॉट्सऐप पर मैसेज भेज कर हत्या की बात क़बूली और उससे माफी मांगी। हत्यारा ने उसे वह लोकेशन भी बताई, जहां उसने उसके पिता को मार कर फेंका था। थाना दाखा की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। हत्यारों की पहचान रणजीत सिंह काहलों उर्फ रणजीत बाठ और उसकी भतीजा गुल्ली निवासी बाठ कलां तहसील नकोदर जिला जालंधर के रूप में हुई है। हत्यारों ने रस्सी से बुजुर्ग का गला घोंटा है। उसके शरीर पर कुल 4 जगह चोट के निशान मिले है। कुछ दिनों से था मृतक लापता जानकारी देते हुए मृतक रविंदर सिंह पाल के बेटे विक्रम सग्गड़ ने कहा कि उसके पिता कुछ दिनों से लापता था। 29 अगस्त की सुबह अपने साथी विनोद कुमार के साथ सिविल अस्पताल लुधियाना गया। उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में मिला है। उन्होंने पिता के शव की पहचान की। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी विदेश रहती बहन किरनदीप कौर दी। मृतक की बेटी को टिक-टॉक पर मिला था हत्यारा किरणदीप कौर ने उसे बताया कि उसकी टिक-टॉक पर रणजीत सिंह कोहली उर्फ रणजीत बाठ के साथ जान पहचान हुई थी। वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन उसने उससे कहा कि शादी से पहले वह उसे जानना चाहती है। मार्च 2024 को रणजीत बाठ किरदीप के पास आस्ट्रेलिया आ गया। किरणदीप मुताबिक वह अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते थे। रणजीत सिंह शराब काफी पीता था जिस कारण वह उसके घर के बाहर आकर गालियां देता था। पति से तलाक लेने के लिए बना रहा था हत्यारा दबाव विक्रम सग्गड़ मुताबिक हत्यारा रणजीत उसकी बहन किरणदीप पर दबाव बना रहा था कि वह अपने पति को तलाक देकर उससे शादी करे। किरणदीप ने उसे बताया कि आरोपी रणजीत सिंह ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने अपने पति को तलाक नहीं लिया तो वह उसे या उसके परिवार वालों को मार देगा। इस धमकी के बाद उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी और रणजीत के खिलाफ केस भी किया। जून महीने में आस्ट्रेलिया सरकार ने भेज दिया था रणजीत को वापस भारत आस्ट्रेलिया सरकार ने रणजीत सिंह को जून महीने में भारत भेज दिया। आरोपी 2024 को बिना बताए फिर आस्ट्रेलिया आ गया था, लेकिन उसे एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार करके भारत भेज दिया था। 28 अगस्त 2024 को करीब शाम 8 बजे रणजीत सिंह और उसका भतीजा गुल्ली रविंदर सिंह पाल के पास लुधियाना आए। यहां दोनों हत्यारों ने मिलकर रविंदर सिंह पाल को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद हत्यारे ने मृतक की बेटी को किया मैसेज हत्यारों ने कत्ल के बाद किरणदीप को मैसेज कर अपना जुर्म कबूल किया और किस जगह पर शव फेंका इस बारे भी जानकारी दी। इस मामले में थाना दाखा कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS 103(1),3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।
रोहिणी ब्लास्ट में हुआ बड़ा खुलासा, क्या आधी जली सिगरेट की वजह से हुआ था धमाका? जांच में आया सामने
रोहिणी ब्लास्ट में हुआ बड़ा खुलासा, क्या आधी जली सिगरेट की वजह से हुआ था धमाका? जांच में आया सामने <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Rohini Blast:</strong> दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें कई गाड़ियां और इमारतों को नुकसान पहुंचा था. इस घटना के बाद से दिल्ली पुलिस, एटीएस, एनएसजी समेत कई सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं. इसी क्रम में अब जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, रोहिणी का रहने वाला एक शख्स ब्लास्ट वाले दिन अपने डॉग के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था. उस दौरान वो CRPF की दीवार के पास सिगरेट पी रहा था. जैसे ही उसकी सिगरेट खत्म हुई, वो उसे बिना बुझाए दीवार के पास फेंक कर निकल गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शख्स के जाने के थोड़ी देर बाद वहां धमाका हो गया. दरअसल, सूत्रों की मानें तो वहां एक बोरे में कुछ व्हाइट पाउडर पड़ा था और ऐसी आशंका जताई रहा है कि सिगरेट के कारण उसमें आग लग गई, जिससे ब्लास्ट हुआ. हालांकि, पुख्ता तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. अभी FSL की रिपोर्ट आना बाकी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रोहिणी ब्लास्ट में अब तक टेरर एंगल नहीं </strong><br />वहीं, अभी ये भी साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार वो पाउडर वहां कैसे आया और किसने रखा? और पाउडर के रूप में वह केमिकल था क्या? इन सभी जांचों की रिपोर्ट आनी भी अभी बाकी है. हालांकि, सूत्रों की अनुसार, अभी तक की जांच में इस ब्लास्ट में कोई टेरर एंगल सामने नहीं आया है. एक टीम इसी ब्लास्ट की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर में मौजूद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”बैन के बावजूद दिल्ली में हुई आतिशबाजी का असर, दिवाली की रात कई जगह AQI पहुंचा 999! ज्यादातर लोग बीमार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-aqi-filed-999-night-of-diwali-ncr-people-facing-health-problem-dpcc-ban-2815028″ target=”_blank” rel=”noopener”>बैन के बावजूद दिल्ली में हुई आतिशबाजी का असर, दिवाली की रात कई जगह AQI पहुंचा 999! ज्यादातर लोग बीमार</a></strong></p>