Independence Day 2024: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने जयपुर में फहराया तिरंगा, अमर जवान ज्योति पर शहीदों को किया नमन Independence Day 2024: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने जयपुर में फहराया तिरंगा, अमर जवान ज्योति पर शहीदों को किया नमन राजस्थान MP Weather: एमपी के किस जिले में आज कैसा रहेगा मौसम? बारिश को लेकर IMD ने दिया ये अपडेट
Related Posts
जालंधर में CM मान पत्नी सहित डेरा बल्लां पहुंचे:संत निरंजन दास से लिया आशीर्वाद, हरियाणा CM नयाब सैनी बाबा मोहनदास आश्रम में हुए नतमस्तक
जालंधर में CM मान पत्नी सहित डेरा बल्लां पहुंचे:संत निरंजन दास से लिया आशीर्वाद, हरियाणा CM नयाब सैनी बाबा मोहनदास आश्रम में हुए नतमस्तक पंजाब के जालंधर में उप चुनाव को लेकर हर पार्टी के स्टार प्रचारक लोगों के बीच जाकर अपनी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना कर वोट मांग रहे हैं। कल यानी गुरुवार को शहर में आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सीएम मान का परिवार खुद फिल्ड में था। सभी ने मिलकर वेस्ट हलके में अपने उम्मीदवार मोहिंदर भगत के लिए प्रचार किया था। आज सीएम भगवंत सिंह मान अपनी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक हुईं। साथ ही उन्होंने संत निरंजन दास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। सीएम सैनी भी देर शाम जालंधर पहुंचे बता दें कि बीजेपी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल के लिए वोटरों को लुभाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी भी आज देर शाम जालंधर आए थे। सीएम सैनी ने बाबा मोहनदास आश्रम में पहुंचकर और आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ की आश्रम की गद्दीनशीन गुरु मां सोमी देवी से भी मिले और आशीर्वाद प्राप्त किया। इससी पहले सीएम नयाब सिंह सैनी अमृतसर के ब्यास डेरे पहुंचे थे। जिसके बाद अमृतसर में श्री दरबार साहिब (गोल्डन टैंपल) और श्री रामतीरथ मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। जालंधर वेस्ट चुनाव का डेरा कनेक्शन बता दें कि जालंधर वेस्ट एससी सीट है, जहां पर ज्यादातर लोग एससी और एसटी समुदाय से संबंध रखते हैं। ऐसे में डेरा सचखंड बल्लां उक्त सीट के लिए अहम महत्व रखता है, क्योंकि एससी और एसटी समुदाय के लोगों में डेरा बल्लां और संत श्री निरंजन दास का अहम महत्व है। ऐसे में सभी पार्टियों के नेता डेरा सचखंड बल्लां के चक्कर लगा रहे हैं। चुनाव के मद्दे नजर कई अन्य पार्टियों के नेता भी डेरा बल्लां पहुंचकर नतमस्तक हो चुके हैं। उप चुनाव को लेकर सीएम मान ने जालंधर में घर किराए पर लिया पंजाब के जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम भगवंत मान ने जालंधर कैंट इलाके में एक मकान किराए पर लिया है। बुधवार को सीएम मान ने अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और बेटी के साथ गृह प्रवेश किया था। सीएम भगवंत मान पूरी सुरक्षा के बीच परिवार सहित उक्त मकान में पहुंचे और गृह प्रवेश किया था। आपको बता दें कि सीएम मान का उक्त मकान करीब 131 मरले में बना हुआ है, जिसमें पिछले 1 महीने से डेंटिंग पेंटिंग का काम चल रहा था। पहले चर्चा थी कि सीएम मान सोमवार को गृह प्रवेश करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बुधवार शाम को सीएम मान दीप नगर पहुंचे और गृह प्रवेश किया था।
मस्तक पर विष्णु तिलक और भगवान श्रीगणेश का रूप, भगवान महाकाल ने भव्य शृंगार के बाद दिए दर्शन
मस्तक पर विष्णु तिलक और भगवान श्रीगणेश का रूप, भगवान महाकाल ने भव्य शृंगार के बाद दिए दर्शन <p style=”text-align: justify;”><strong>Ujjain Mahakal News:</strong> देवउठनी ग्यारस और वैकुंठ चतुर्दशी के बीच भगवान महाकाल का भस्म आरती में अद्भुत श्रंगार किया गया. भगवान महाकाल के मस्तक पर विष्णु तिलक दिखाई दिया तो भगवान श्री गणेश के रूप में उन्होंने भक्तों को दर्शन दिए. इस प्रकार की अद्भुत दर्शन वर्ष भर में एक बार ही देखने को मिलते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भांग से सजाए जाते हैं महाकाल</strong><br />महाकालेश्वर के दरबार में कल सुबह होने वाली भस्म आरती के पहले भगवान महाकाल को भांग, सूखे मेवे, अभीर, गुलाल, चंदन आदि से शृंगारित किया जाता है. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी राम गुरु बताते हैं कि भगवान महाकाल के दरबार में पट खुलने के बाद उन्हें दूध, दही, शहद, शक्कर आदि से स्नान कराया जाता है, जिसके बाद भगवान महाकाल को भांग से सजाया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाकाल के साथ विष्णु और गणेश का भी आशीर्वाद</strong><br />इसके बाद उनकी भस्म आरती होती है. महाकालेश्वर मंदिर की महेश पुजारी के मुताबिक बुधवार को भगवान महाकाल के मस्तक पर विष्णु तिलक दिखाई दिया, जबकि उनका भगवान श्री गणेश के रूप में शृंगार किया गया. देवउठनी ग्यारस से वैकुंठ चतुर्दशी के बीच इस प्रकार का शृंगार होता है. बुधवार को भस्म आरती में शामिल हुआ भक्तों को भगवान शिव के साथ विष्णु और श्री गणेश का भी आशीर्वाद मिला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बैकुंठ चतुर्दशी पर होता है शिव और विष्णु का मिलन</strong><br />14 नवंबर वैकुंठ चतुर्दशी पर भगवान शिव और विष्णु का अदभुत मिलन होता है. महाकालेश्वर मंदिर के महेश पुजारी बताते हैं कि भगवान विष्णु को तुलसी की माला चढ़ाई जाती है और भगवान शिव को बेलपत्र की माला पहनाई जाती है, मगर वैकुंठ चतुर्दशी पर ठीक उल्टा होता है. भगवान शिव तुलसी की माला ग्रहण करते हैं जबकि भगवान विष्णु को बेलपत्र की माला पहनाई जाती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सृष्टि का भार अब भगवान विष्णु के पास</strong><br />ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु को भगवान शिव सृष्टि का भार सौंपते हैं. बैकुंठ चतुर्दशी पर भगवान महाकाल की सवारी भी निकलती है. गोपाल मंदिर पर भगवान शिव और विष्णु का अद्भुत मिलन होता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”विजयपुर और बुधनी सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-by-election-voting-begins-in-budhni-and-vijaypur-assembly-seat-ann-2822118″ target=”_blank” rel=”noopener”>विजयपुर और बुधनी सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम</a></strong></p>
महाकाल के दरबार में पहुंचीं ‘थलाइवा’ रजनीकांत की बेटी सौंदर्या, भस्म आरती के किए दर्शन
महाकाल के दरबार में पहुंचीं ‘थलाइवा’ रजनीकांत की बेटी सौंदर्या, भस्म आरती के किए दर्शन <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajnikanth Daughter Ujjain Mahakal Mandir Darshan: </strong>मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में देश-विदेश के लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था है. इसी क्रम में साउथ के ‘थलाइवा’ रजनीकांत की बेटी सौंदर्या भी आस्था भाव से महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने उज्जैन पहुंचीं. तमिल फिल्म डायरेक्टर सौंदर्या रजनीकांत ने बुधवार 21 अगस्त को महाकाल की भस्म आरती में भाग लिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सौंदर्या रजनीकांत की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें वो नंदी हॉल में भगवान महाकाल के सामने हाथ जोड़े बैठी हैं और भक्तिभाव में लीन नजर आईं. बता दें, सावन माह के चलते महाकाल में भारी तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे थे. वहीं, सावन का अंतिम दिन अंतिम सोमवार भी था, जिस वजह से मंदिर में भारी भीड़ रहती थी. अब सावन माह संपन्न होने के बाद सौंदर्या रजनीकांत महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | MP: Actor Rajinikanth’s daughter and Tamil film director and producer Soundarya Rajinikanth offered prayers at the Mahakaleshwar temple in Ujjain. <a href=”https://t.co/yXNTyxD0SC”>pic.twitter.com/yXNTyxD0SC</a></p>
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) <a href=”https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1826056611766689813?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 21, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन हैं सौंदर्या रजनीकांत?<br /></strong>एक ग्राफि‍क डिजाइनर के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वालीं सौंदर्या रजनीकांत साल 2010 से डायरेक्टर बनीं. उनकी पहली डायरेक्टेड फिल्म गोवा थी. इसके बाद उन्होंने साल 2014 में फ‍िल्‍म कोचादयान का निर्देशन भी किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाकाल मंदिर में बनेगा नया थाना</strong><br />सीएम मोहन यादव ने वादा किया है कि महाकाल मंदिर की सुरक्षा के लिए अब उज्जैन में अलग से थाना बनाया जाएगा. महाकाल के लिए एक पुलिस स्टेशन अलग से समर्पित होगा. इसी के साथ, महाकाल की सुरक्षा और बढ़ाने के लिए वहां 400 होम गार्ड भी तैनात किए जाएंगे. साल 2028 में आने वाले सिंहस्थ पर्व के लिए इस साल के बजट में 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों को मिली हरी झंडी, नगर निकाय के लिए भी हुआ अहम फैसला” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-cabinet-meeting-held-under-cm-mohan-yadav-taken-important-decisions-ann-2765291″ target=”_blank” rel=”noopener”>मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों को मिली हरी झंडी, नगर निकाय के लिए भी हुआ अहम फैसला</a></strong></p>