<p style=”text-align: justify;”><strong>Churu Latest News:</strong> राजस्थान पुलिस ने एक व्यक्ति को दहेज उत्पीड़न करने और फोन पर पत्नी को तीन बार तलाक कह कर संबंध विच्छेद करने के बाद पाकिस्तान की लड़की से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. हनुमानगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक (अजा-अजजा प्रकोष्ठ) रणवीर सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ के भादरा की रहने वाली फरीदा बानो (29) ने पिछले महीने अपने पति रहमान (35) के खिलाफ तीन बार तलाक कह कर संबंध विच्छेद करने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुवैत से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था आरोपी</strong><br />पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार पाकिस्तान की लड़की से शादी करने का आरोपी रहमान कुवैत में था और सोमवार को जयपुर हवाई अड्डे पहुंचा था. उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ पुलिस के दल ने आरोपी रहमान को जयपुर हवाई अड्डे से हिरासत में लिया और मंगलवार को प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी रहमान और फरीदा बानो की 2011 में शादी हुई. दंपत्ति का एक बेटा और एक बेटी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पाकिस्तानी महिला महविश से रचाई शादी</strong><br />आरोपी रहमान बाद में रहमान कुवैत गया और वहां ट्रांसपोर्ट सेक्टर में काम करने लगा. इसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए उसकी मुलाकात पाकिस्तानी लड़की महविश से हुई और उसने सऊदी अरब में उससे शादी कर ली. उन्होंने बताया कि महविश पिछले महीने पर्यटक वीजा पर चूरू आई और फिलहाल रहमान के माता-पिता के साथ रह रही है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी लड़की महविश के चूरू आने के बाद हनुमानगढ़ में अपने माता-पिता के साथ रह रही फरीदा बानो ने रहमान के खिलाफ मामला दर्ज कराया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2023 में दूसरी शादी की हुई थी जानकारी</strong><br />2023 में पहली बार रहमान और मेहविश ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी. इसके बाद परिवार के लोगों को पता चला था कि उसने दूसरी शादी कर ली है, रहमान और मेहविश ने इंस्टा पर निकाह के बाद रील भी डाली थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Rajasthan: ‘जनजाति क्षेत्रों के विकास के लिए ईमानदारी से हो काम’, राजस्थान के राज्यपाल बागड़े ने दिए निर्देश” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-governor-haribhau-bagade-order-on-commitment-of-tribal-community-development-ann-2761208″ target=”_blank” rel=”noopener”>Rajasthan: ‘जनजाति क्षेत्रों के विकास के लिए ईमानदारी से हो काम’, राजस्थान के राज्यपाल बागड़े ने दिए निर्देश</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Churu Latest News:</strong> राजस्थान पुलिस ने एक व्यक्ति को दहेज उत्पीड़न करने और फोन पर पत्नी को तीन बार तलाक कह कर संबंध विच्छेद करने के बाद पाकिस्तान की लड़की से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. हनुमानगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक (अजा-अजजा प्रकोष्ठ) रणवीर सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ के भादरा की रहने वाली फरीदा बानो (29) ने पिछले महीने अपने पति रहमान (35) के खिलाफ तीन बार तलाक कह कर संबंध विच्छेद करने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुवैत से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था आरोपी</strong><br />पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार पाकिस्तान की लड़की से शादी करने का आरोपी रहमान कुवैत में था और सोमवार को जयपुर हवाई अड्डे पहुंचा था. उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ पुलिस के दल ने आरोपी रहमान को जयपुर हवाई अड्डे से हिरासत में लिया और मंगलवार को प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी रहमान और फरीदा बानो की 2011 में शादी हुई. दंपत्ति का एक बेटा और एक बेटी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पाकिस्तानी महिला महविश से रचाई शादी</strong><br />आरोपी रहमान बाद में रहमान कुवैत गया और वहां ट्रांसपोर्ट सेक्टर में काम करने लगा. इसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए उसकी मुलाकात पाकिस्तानी लड़की महविश से हुई और उसने सऊदी अरब में उससे शादी कर ली. उन्होंने बताया कि महविश पिछले महीने पर्यटक वीजा पर चूरू आई और फिलहाल रहमान के माता-पिता के साथ रह रही है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी लड़की महविश के चूरू आने के बाद हनुमानगढ़ में अपने माता-पिता के साथ रह रही फरीदा बानो ने रहमान के खिलाफ मामला दर्ज कराया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2023 में दूसरी शादी की हुई थी जानकारी</strong><br />2023 में पहली बार रहमान और मेहविश ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी. इसके बाद परिवार के लोगों को पता चला था कि उसने दूसरी शादी कर ली है, रहमान और मेहविश ने इंस्टा पर निकाह के बाद रील भी डाली थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Rajasthan: ‘जनजाति क्षेत्रों के विकास के लिए ईमानदारी से हो काम’, राजस्थान के राज्यपाल बागड़े ने दिए निर्देश” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-governor-haribhau-bagade-order-on-commitment-of-tribal-community-development-ann-2761208″ target=”_blank” rel=”noopener”>Rajasthan: ‘जनजाति क्षेत्रों के विकास के लिए ईमानदारी से हो काम’, राजस्थान के राज्यपाल बागड़े ने दिए निर्देश</a></strong></p> राजस्थान MP Weather: एमपी के किस जिले में आज कैसा रहेगा मौसम? बारिश को लेकर IMD ने दिया ये अपडेट