INDIA अलायंस की बैठक की पहली तस्वीरें आईं सामने, कुछ यूं नजर आए अखिलेश यादव, देखें खास PICS INDIA अलायंस की बैठक की पहली तस्वीरें आईं सामने, कुछ यूं नजर आए अखिलेश यादव, देखें खास PICS उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ABP Cvoter Exit Poll Result 2024 Live: महाराष्ट्र में किसे बढ़त, गुजरात में कौन बनेगी सबसे बड़ी पार्टी? थोड़ी देर में एग्जिट पोल
Related Posts
जमीयत ने भारत-तालिबानी सरकार की मीटिंग को बताया शुभ संकेत, मौलाना रजवी के बयान को कहा अनाप-शनाप
जमीयत ने भारत-तालिबानी सरकार की मीटिंग को बताया शुभ संकेत, मौलाना रजवी के बयान को कहा अनाप-शनाप <p style=”text-align: justify;”><strong>Maha Kumbh 2025:</strong> बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के इस्लाम और वक्फ बोर्ड को लेकर दिए गए बयान पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद यूपी के कानूनी सलाहकार मौलाना काब रशीदी ने बयान दिया है. मौलाना काब रशीदी ने कहा कि इस्लाम धर्म को 1400 साल पुराना कहना गलत है, धरती पर जब से जीवन है तब से इस्लाम धर्म मौजूद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि धरती पर आने वाले पहले मानव आदम अलैहिस्सलाम अल्लाह थे, जो अल्लाह के पहले पैगंबर थे और समय समय पर अल्लाह के पैगम्बर धरती पर आते रहे हैं. जिन सब का धर्म इस्लाम था और मोहम्मद सल्लाहो अलैहेवसल्लम अल्लाह के आखरी पैगम्बर हैं. उन्होंने कहा कि साक्षी महाराज को सनातन बोर्ड बनाना है तो बनाएं लेकिन वह वक्फ बोर्ड को खत्म करने की बात न करें. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मौलाना काब रशीदी ने कहा कि वक्फ की जमीन तो प्राइवेट लोग अपने समुदाय के उज्वल भविष्य के लिए दान करते हैं. कुम्भ पर उन्होंने कहा कि एक जगह पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं तो हम तो यही चाहते हैं कि लोग खैर के साथ जमा हो और खेर के साथ अपने घर चले जाएं. किस सरकार के समय में क्या हुआ यह हमारा विषय नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संभल मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत अच्छा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं संभल की शाही जामा मस्जिद के कुएं पर पूजा अर्चना की सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत अच्छा है. वैसे भी वह कुंआ वर्षों से बंद ही पड़ा है न मस्जिद के लोग उस से पानी लेते हैं न कोई और उस से पानी लेता है. इसलिए उसके सार्वजनिक उपयोग का तो अब कोई मतलब नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के बयान को कहा सस्ती लोकप्रियता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौलाना काब रशीदी ने कहा कि कुंभ की जगह को वक्फ की जगह बताने वाले बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह के बयान दे देते हैं. ऐसे बयानों को पूरे समुदाय का पक्ष नहीं कह सकते, ये लोग समाज में उन्माद पैदा करने के लिए अनाप-शनाप बोलते रहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारत और तालिबानी सरकार की मीटिंग शुभ संकेत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि अफसोस यह है कि ऐसे लोगों के बयान चर्चा का विषय बन जाते हैं. वहीं भारत सरकार की अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार से दुबई में हुआ आधिकारिक मीटिंग पर उन्होंने खुशी जाहिर की. मौलाना काब रशीदी ने कहा यह शुभ संकेत है अब हमारे देश के उन छुट भइयों को सोचना चाहिए जो पब्लिक मीटिंगों में अनाप-शनाप बोलते हैं. तालिबान सरकार और भारत सरकार की दुबई में हुई मीटिंग एक बहुत बड़ा शुभ संकेत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-mp-sakshi-maharaj-react-on-chandrashekhar-azad-statement-on-maha-kumbh-2025-2860664″>’जिसका नाम ही रावण है..’, चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ वाले बयान पर बोले BJP सांसद साक्षी महाराज</a></strong></p>
200 से ज्यादा बच्चों ने सीखे पढ़ाई के आसान तरीके, डांस और फन गेम्स में भी लिया हिस्सा
200 से ज्यादा बच्चों ने सीखे पढ़ाई के आसान तरीके, डांस और फन गेम्स में भी लिया हिस्सा भास्कर न्यूज | जालंधर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान नूरमहल आश्रम में 13-16 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए समर वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। कैंप में बच्चों को डांस, फन गेम्स समेत तमाम गतिविधियां कराईं गईं। इसके साथ ही उनको सरल माध्यम से पढ़ाई करने के कई तरीके भी बताए गए। वर्कशॉप के पहले दिन साध्वी राजविंदर भारती ने बताया कि अधिकतर विद्यार्थी पढ़ाई को मुश्किल मानते हैं। उन्हें पढ़ाई करना बोरिंग लगता है। इसका सबसे बड़ा कारण है उन्हें सही ढंग से पढ़ाई करने के तरीके का पता न होना। वो पढ़ाई में विषयों को रट्टा लगाते हैं उन्हें समझकर नहीं पढ़ते। उन्होंने कहा कि अगर पढ़ाई विजुलाइजेशन, क्रिएटिविटी और प्रैक्टिकल के जरिए कराई जाए तो इससे बच्चों को अधिक आसानी होगी। वहीं साध्वी मनेन्द्रा भारती ने बच्चों को व्यक्तित्व शाला के प्रति प्रशिक्षित करते हुए जीवन के श्रेष्ठ मंत्र बताए। उन्होंने उन्होंने एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को उचित और अनुचित की पहचान करवाते हुए अश्लीलता, बुराई, झूठ, मोबाइल के गलत उपयोग इत्यादि से दूर रहकर श्रेष्ठ आचरण जीने का मंत्र सिखाया। साध्वी ने कहा कि अपनी गलतियों को हमेशा स्वीकार करते हुए, जहां से भी आपको कुछ अच्छा सीखने को मिले उसके लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। बच्चों को हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि सबसे पहले आपका परिवार ही आता है जहां आपकी कमजोरी ताकत में परिवर्तित हो सकती है। क्योंकि आज के आधुनिक युग मे बच्चे मोबाइल पर गेम्स खेल कर, वीडियो देखकर अपने घंटों बर्बाद कर देते हैं। इसके कारण बच्चे बहुत चिड़चड़े होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया की ऐसी बुरी आदतों का क्षणिक आनंद आप के पूरे जीवन को बर्बाद कर सकती है। इसलिए इस उम्र में कुछ अच्छा ग्रहण करने में थोड़ी मेहनत जरूर लगेगी किन्तु आपका पूरा जीवन आनंद भरपूर हो जाएगा।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का चुनाव सपा के लिए भी सबक:20 सीटों पर जमानत जब्त; बोली- अखिलेश को बुलाते तो कांग्रेस जीत जाती
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का चुनाव सपा के लिए भी सबक:20 सीटों पर जमानत जब्त; बोली- अखिलेश को बुलाते तो कांग्रेस जीत जाती हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए भी एक सबक है। हरियाणा में कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई और मतदाताओं की नब्ज न पकड़ पाना कांग्रेस के लिए भारी पड़ गया। जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी का विस्तार करने पहुंची सपा को भी किसी तरह की कामयाबी मिलती फिलहाल नजर नहीं आई। समाजवादी पार्टी ने जिन 20 सीटों पर चुनाव लड़ा, उसमें से 16 सीटों पर वह 500 वोटों का भी आंकड़ा नहीं पार कर सकी। जम्मू-कश्मीर में कुल पड़े वोट का 0.14 फीसदी वोट सपा को मिला। गिनती में यह वोट 8,198 है। समाजवादी पार्टी ने जिन 20 सीटों पर चुनाव लड़ा, उनमें से केवल चार सीटों पर 500 का आंकड़ा पार कर सकी। केवल बंदीपुरा से चुनाव लड़ रहे गुलाम मुस्तफा ने 1,695 वोट हासिल किए। हालांकि इस सीट पर कांग्रेस के निजामुद्दीन भट्ट ने जीत हासिल की, लेकिन मार्जिन मात्र 811 वोटों का रहा। सबसे कम वोट हब्बाका दल में मिला, जहां सपा उम्मीदवार मोहम्मद फारूक खान को 100 वोट मिले। सबसे ज्यादा वोट सपा को जिन सीटों पर मिला उनमें बंदीपुरा के अलावा करनाह में 735, बारामुला में 604 और कुपवाड़ा में 591 वोट हैं। कुल मिलाकर सपा को 20 सीटों पर 8,198 वोट हासिल हुए। ज्यादातर सीटों पर सपा को नोटा से भी कम वोट मिले। अपनी रीच बढ़ाने का था सपा का इरादा
समाजवादी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में अपने प्रत्याशी उतारने के पीछे वजह यह बताई थी कि नेशनल पार्टी बनने के लिए दूसरे राज्यों में भी रीच बढ़ाना जरूरी है। इसके लिए हरियाणा के मुकाबले कश्मीर सपा को ज्यादा बेहतर लगा। सपा यह भी नहीं चाहती थी कि उसकी वजह से इंडी गठबंधन में कोई मतभेद हो। सपा ने हरियाणा में कांग्रेस से दो सीटों की मांग रखी थी, लेकिन कांग्रेस उस पर राजी नहीं हुई। हालांकि सपा ने यहां चुनाव नहीं लड़ा। अब समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी पर दबाव जरूर बनाएगी। मौजूदा समय में महाराष्ट्र में सपा के पास दो विधायक हैं। सपा यहां 12 सीटों की मांग कर रही है। माना जा रहा है कि पहले मध्य प्रदेश और अब हरियाणा के चुनाव के बाद कांग्रेस भी अपने सहयोगियों के प्रति थोड़ा नरम रुख अपनाएगी। उपचुनाव पर पड़ेगा असर
खासकर हरियाणा के चुनाव का असर यूपी में होने वाले 10 सीटों के उपचुनाव पर पड़ेगा। इस नतीजे के बाद सपा अब कांग्रेस को किसी भी हाल में एक से अधिक सीट नहीं देगी। यह सीट गाजियाबाद की हो सकती है। अभी तक कांग्रेस यूपी में 5 सीटें मांग रही थी। जानकारों का मानना है कि जो नतीजे आए हैं उससे कांग्रेस की स्थिति कमजोर पड़ी है। अब यूपी में कांग्रेस को नए सिरे से तैयारी करनी होगी। सपा जल्द घोषित कर सकती है 9 सीटों पर अपने प्रत्याशी
हरियाणा के चुनाव के बाद माना जा रहा है कि उपचुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। ऐसे में समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कभी भी कर सकती है। माना जा रहा है कि सपा गाजियाबाद को छोड़कर बाकी सभी 9 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। इनमें से ज्यादा सीटों पर सपा ने प्रत्याशियों के नाम तय भी कर रखे हैं। मसलन करहल से तेज प्रताप यादव, कटेहरी से सुभावती वर्मा, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कानपुर की सीसामऊ से नसीम बानो, कुंदरकी से हाजी रिजवान और मंझवा से डॉ. ज्योति बिंद का नाम लगभग फाइनल है। फूलपुर, मीरापुर और अलीगढ़ की खैर सीट से भी जल्द प्रत्याशी तय कर लिए जाएंगे। सपा बोली- अखिलेश को बुलाते तो रिजल्ट कुछ और होता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई कहते हैं कि अगर मुट्ठी की शक्ति को नहीं पहचानेंगे तो आपको हार ही मिलेगी। कांग्रेस आंतरिक झगड़ों की वजह से हारी। कांग्रेस ने अगर अखिलेश यादव को रैलियों में बुलाया होता और अहिरवार क्षेत्रों में सभाएं कराई होतीं तो रिजल्ट कुछ और होता। कांग्रेस की लोकल लीडरशिप को अति आत्मविश्वास ले डूबा। यह दौर अलायंस का दौर है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार यादव कहते हैं- यूपी के उपचुनाव पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हमने यूपी में भाजपा को पटखनी दी है, आगे फिर देंगे। हमारा लक्ष्य भाजपा को हराना है। कांग्रेस को जरूर चिंतन करने की जरूरत है। क्षेत्रीय लीडरशिप की वजह से कांग्रेस को हरियाणा में हार हुई है। जो काम कमलनाथ ने कांग्रेस के लिए मध्य प्रदेश में किया था, वही काम दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में किया। यह खबर भी पढ़ें बूढ़ों को जवान बनाने वाली मशीन… 40 लाख में डील, कानपुर में इंजीनियर बोला- साढ़े 18 लाख दिए, मशीन दूसरे से बनवाई कानपुर में बुजुर्गों को जवान करने का दावा करने वाले राजीव दुबे ने सोमवार को सरेंडर कर दिया। उसने कहा- मुझे ब्लैकमेल किया गया। 5 से 18 लाख रुपए मांगे गए। पुलिस राजीव के बयान रिकॉर्ड कर चुकी है। इस बीच दैनिक भास्कर ने उस शख्स को ढूंढ निकाला, जिसने ऑक्सीजन थैरेपी देने वाली मशीन तैयार की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर