सऊदी अरब के जेद्दाह में IPL मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन चल रहा है। आज सबसे बड़ी बोली लगी हैदराबाद के पेसर भुवनेश्वर कुमार पर। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ में खरीदा। आज 10 करोड़ के पार जाने वाले पहले प्लेयर भी भुवनेश्वर ही बने। IPL मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन पूरे देश की निगाहें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों पर हैं, जो IPL में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से तूफान उठाने वाले हैं। इसमें भुवनेश्वर कुमार, ध्रुव जुरैल से लेकर चाहर बंधुओं सहित कार्तिक त्यागी के नाम हैं। सऊदी अरब के जेद्दाह में IPL मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन चल रहा है। आज सबसे बड़ी बोली लगी हैदराबाद के पेसर भुवनेश्वर कुमार पर। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ में खरीदा। आज 10 करोड़ के पार जाने वाले पहले प्लेयर भी भुवनेश्वर ही बने। IPL मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन पूरे देश की निगाहें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों पर हैं, जो IPL में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से तूफान उठाने वाले हैं। इसमें भुवनेश्वर कुमार, ध्रुव जुरैल से लेकर चाहर बंधुओं सहित कार्तिक त्यागी के नाम हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
खन्ना में नहर में कूदा 12वीं पास छात्र:स्कूल की टीचर से प्रेम संबंध, परिवार ने लगाए पति-देवर पर लगाए धमकाने के आरोप
खन्ना में नहर में कूदा 12वीं पास छात्र:स्कूल की टीचर से प्रेम संबंध, परिवार ने लगाए पति-देवर पर लगाए धमकाने के आरोप खन्ना के गांव जटाणा का एक युवक नहर में कूद गया। मामला स्कूल की ही एक टीचर से प्रेम संबंधों का बताया जा रहा है। नहर में बहे युवक के परिवार का आरोप है कि टीचर का पति और देवर उनके बेटे को धमका रहे थे। जिससे डर के कारण करणप्रीत सिंह (19) ने नहर में छलांग लगा दी। उसका कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। रिश्तेदार की बाइक से छलांग लगाकर नहर में कूदा जटाणा गांव निवासी रणधीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा करणप्रीत सिंह गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता था। हाल ही में 12वीं पास की। इस घटना के बाद ही उन्हें पता चला कि करणप्रीत सिंह के स्कूल की एक टीचर के साथ प्रेम संबंध थे। जिसके बारे में टीचर के परिवार को लगा। टीचर का पति तथा देवर कई दिनों से उनके बेटे करणप्रीत सिंह को फोन पर धमकियां दे रहे थे। जिसकी रिकार्डिंग पुलिस को दी गई है। करणप्रीत सिंह कोट गंगूराय से बाइक पर अपने रिश्तेदार के साथ गांव आ रहा था। कटाणी नहर पुल के पास करणप्रीत ने बाइक से छलांग लगाई और नहर में कूद गया। इसे लेकर कटाणी चौकी में पुलिस के पास शिकायत दी गई है। फिलहाल दोराहा नहर में करणप्रीत की तलाश की जा रही है। टीचर और उसके परिवार खिलाफ कार्रवाई की मांग करणप्रीत की दादी सुखदेव कौर और चाची ममता ने कहा कि इस पूरी घटना के लिए टीचर और उसके परिवार के लोग जिम्मेदार हैं। स्कूल में एक टीचर का फर्ज बनता है कि वह बच्चों को अच्छी शिक्षा दे और सही मार्ग पर चलने की नसीहत दी। टीचर ने अपने जाल में करणप्रीत को फंसाया और फिर खुदकुशी के लिए मजबूर कर दिया। उन्हें इंसाफ चाहिए। नहीं तो वे संघर्ष के लिए मजबूर होंगे। तीन थानों से जुड़ा मामला यह मामला तीन थानों से जुड़ा है। करणप्रीत का गांव जटाणा और सरकारी स्कूल थाना सदर खन्ना के अधीन आता है। टीचर दोराहा थाना क्षेत्र की रहने वाली है और दोराहा इलाके में ही करणप्रीत की तलाश की जा रही है। जहां पर छलांग लगाई गई वो हदबंदी लुधियाना कमिश्नरेट कटाणी चौकी की है। इसी कारण पुलिस ने अभी मीडिया को कुछ बताने से इनकार किया। कूमकलां थाना एसएचओ कुलबीर सिंह ने बताया कि दो दिनों से करणप्रीत की तलाश कर रहे हैं। फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला। परिवार वालों के बयान दर्ज करके बनती कार्रवाई की जा रही है।
Om Prakash Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन
Om Prakash Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन <p style=”text-align: justify;”><strong>Om Prakash Chautala Died:</strong> इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार (20 दिसंबर) को निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम स्थित निवास पर अंतिम सांस ली. वो 89 साल के थे. चौटाला चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वो पहली बार दो दिसंबर 1989 को सीएम बने और 171 दिनों तक इस पद पर रहे. इसके बाद वो 12 जुलाई 1990 को सीएम बने और पांच दिन सीएम रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद वो फिर 22 मार्च 1991 को सीएम बने और 15 दिनों तक रहे. ओम प्रकाश चौटाला फिर 24 जुलाई 1999 को सीएम की कुर्सी पर बैठे और 2 मार्च 2000 तक रहे. फिर उन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. यानि 2005 तक वो सीएम रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ओम प्रकाश चौटाला के पिता चौधरी देवी लाल दो बार हरियाणा के सीएम रहे. वो पहली बार 21 जून 1977 को सीएम बने और करीब दो साल तक इस पद पर रहे. फिर वो 20 जून 1987 को सीएम बने और दो साल 165 दिन इस पद पर रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस समय चौटाला परिवार की तीसरी पीढ़ी हरियाणा की राजनीति में है. चौटाला परिवार इन दिनों दो गुटों में बंटा है. ओपी चौटाला के बेटे अजय सिंह चौटाला ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बनाई है. वहीं दूसरे बेटे अभय सिंह चौटाला उनके साथ रहे. हाल के चुनाव में INLD और जेजेपी दोनों ही दलों को बड़ा झटका लगा. </p>
हमीरपुर में JOA-IT अभ्यार्थियों का क्रमिक अनशन:राज्य चयन आयोग आफिस के बाहर नारेबाजी, रिजल्ट घोषित करने की मांग, भरे जाने हैं 1867 पद
हमीरपुर में JOA-IT अभ्यार्थियों का क्रमिक अनशन:राज्य चयन आयोग आफिस के बाहर नारेबाजी, रिजल्ट घोषित करने की मांग, भरे जाने हैं 1867 पद हिमाचल में हमीरपुर के पक्का भरो के पास स्थित राज्य चयन आयोग के समक्ष JOA-IT के अभ्यर्थी सोमवार को भी भीषण गर्मी के बीच क्रमिक अनशन जारी रखे हुए हैं। उनके आंदोलन का आज चौथा दिन है। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उनका रिजल्ट घोषित नहीं होगा और विभिन्न विभागों में उनकी तैनाती का ऐलान नहीं हो जाता, तब तक वह यहां से उठने वाले नहीं हैं। उधर, आयोग के मुख्य प्रशासक डा. आरके पूरूथी पहले ही कह चुके हैं कि रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। इसके तकनीकी पहलू में कोई कमी ना रहे, उसकी जांच का काम जारी है और एक सप्ताह के भीतर यह घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन प्रदेशभर से यहां जुटे अभ्यर्थियों को शायद आयोग के इस आश्वासन पर विश्वास नहीं है। इसीलिए वह अब तंबू गाड़कर पिछले चार दिनों से आयोग के दफ्तर के बाहर बैठे हुए हैं। ताकि अभी नहीं तो कभी नहीं, की लड़ाई लड़ सकें। पांच हजार युवाओं को रिजल्ट का इंतजार तकरीबन 5000 युवाओं को इस रिजल्ट का इंतजार है। 1867 पद राज्य के अलग-अलग विभागों में JOA की भर्ती के तहत भरे जाने हैं। अभ्यर्थी तकरीबन साढ़े तीन साल से इस वर्ग की नौकरी की इंतजार में है। 21 मार्च 2021 को उन्होंने इस वर्ग की परीक्षा दी थी। उसके बाद लंबा समय बीत गया। लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सका है।