<p style=”text-align: justify;”><strong>Dwarka Jagannath Puri Rath Yatra 2024:</strong> विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा रविवार सात जुलाई को निकाली जाएगी. दिल्ली के द्वारका स्थित इस्कॉन मंदिर समेत अधिकांश इस्कॉन मंदिरों में निकाली जाएगी. इस दिन भक्तों को गर्भ गृह के बाहर भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने का लाभ मिलेगा. उनकी भाई बलराम और बहन सुभद्रा महारानी के साथ रथ पर बिठाकर यात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए तमाम तरह की तैयारियां द्वारका के इस्कॉन मंदिर में कई जा रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>द्वारका इस्कॉन मंदिर के रथ यात्रा प्रबंधक अर्चित दास ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि इस रथ यात्रा उत्सव के लिए भव्य सजावट की जा रही है. रविवार को निकलने वाली इस रथ यात्रा में भक्तगण साथ मिल कर भगवान के रथ की रस्सी को खींचते हैं. इस यात्रा का भक्तों को साल भर से इंतजार होता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रबंधक अर्चित दास के मुताबिक रथ के समक्ष गीत-संगीत और नृत्य-संकीर्तन से इस रथ यात्रा की शुरुआत होगी. जगन्नाथ पुरी तर्ज पर स्वादिष्ट उड़िया व्यंजनों से भगवान को भोग अर्पण किया जाएगा. विभिन्न प्रकार के भोगों के साथ-साथ इस दिन भगवान जगन्नाथ जी को 5100 किलो आम अर्पित किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हजारों भक्तगण होंगे शामिल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अर्चित दास का कहना है कि जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव हम सबके लिए कल्याणकारी है. यह भगवान की सबसे प्रिय लीला है, जिसमें भगवान अपने भक्तों से इतना नजदीक से मिलते हैं कि वे बहुत प्रसन्न दिखाई देते हैं. भगवान की ऐसी प्रसन्नचित्त मुद्रा का जब कोई दर्शन कर लेता है तो वह अपने जीवन के सभी पापों से मुक्त हो जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आठ किलोमीटर की होगी रथ यात्रा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह रथ यात्रा करीब आठ किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जो सेक्टर 13 इस्कॉन मंदिर से चलकर सीबीएसएम, एमआरवी स्कूल, द्वारका सेक्टर 3 चौक, डीपीएस स्कूल, राजापुरी मार्केट, द्वारका सेक्टर 2 व 6 के मार्केट चौक से होते हुए गुरुद्वारा साहिब चौक, डीएवी स्कूल, ट्रयू फ्रेंड्स अपार्टमेंट, कामाक्षी अपार्टमेंट, द्वारका मार्केट 6 एवं 10, आशीर्वाद चौक, के एम चौक से होते हुए वापस सेक्टर 13 इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी. इसमें सौ से अधिक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लोग भाग लेंगे. रथ के समक्ष भगवान की आरती करेंगे. भक्तजनों के लिए भगवान के प्रसाद की भी व्यवस्था रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi Weather: दिल्ली में फिर डूबेंगे अंडरपास! जानें- कैसा रहेगा मौसम, अगले पांच दिनों में कब-कब होगी बारिश?” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/delhi-ncr-imd-alert-delhi-underpassessubmerged-again-in-delhi-due-to-heavy-rain-today-2731018″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Weather: दिल्ली में फिर डूबेंगे अंडरपास! जानें- कैसा रहेगा मौसम, अगले पांच दिनों में कब-कब होगी बारिश?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Dwarka Jagannath Puri Rath Yatra 2024:</strong> विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा रविवार सात जुलाई को निकाली जाएगी. दिल्ली के द्वारका स्थित इस्कॉन मंदिर समेत अधिकांश इस्कॉन मंदिरों में निकाली जाएगी. इस दिन भक्तों को गर्भ गृह के बाहर भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने का लाभ मिलेगा. उनकी भाई बलराम और बहन सुभद्रा महारानी के साथ रथ पर बिठाकर यात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए तमाम तरह की तैयारियां द्वारका के इस्कॉन मंदिर में कई जा रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>द्वारका इस्कॉन मंदिर के रथ यात्रा प्रबंधक अर्चित दास ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि इस रथ यात्रा उत्सव के लिए भव्य सजावट की जा रही है. रविवार को निकलने वाली इस रथ यात्रा में भक्तगण साथ मिल कर भगवान के रथ की रस्सी को खींचते हैं. इस यात्रा का भक्तों को साल भर से इंतजार होता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रबंधक अर्चित दास के मुताबिक रथ के समक्ष गीत-संगीत और नृत्य-संकीर्तन से इस रथ यात्रा की शुरुआत होगी. जगन्नाथ पुरी तर्ज पर स्वादिष्ट उड़िया व्यंजनों से भगवान को भोग अर्पण किया जाएगा. विभिन्न प्रकार के भोगों के साथ-साथ इस दिन भगवान जगन्नाथ जी को 5100 किलो आम अर्पित किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हजारों भक्तगण होंगे शामिल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अर्चित दास का कहना है कि जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव हम सबके लिए कल्याणकारी है. यह भगवान की सबसे प्रिय लीला है, जिसमें भगवान अपने भक्तों से इतना नजदीक से मिलते हैं कि वे बहुत प्रसन्न दिखाई देते हैं. भगवान की ऐसी प्रसन्नचित्त मुद्रा का जब कोई दर्शन कर लेता है तो वह अपने जीवन के सभी पापों से मुक्त हो जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आठ किलोमीटर की होगी रथ यात्रा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह रथ यात्रा करीब आठ किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जो सेक्टर 13 इस्कॉन मंदिर से चलकर सीबीएसएम, एमआरवी स्कूल, द्वारका सेक्टर 3 चौक, डीपीएस स्कूल, राजापुरी मार्केट, द्वारका सेक्टर 2 व 6 के मार्केट चौक से होते हुए गुरुद्वारा साहिब चौक, डीएवी स्कूल, ट्रयू फ्रेंड्स अपार्टमेंट, कामाक्षी अपार्टमेंट, द्वारका मार्केट 6 एवं 10, आशीर्वाद चौक, के एम चौक से होते हुए वापस सेक्टर 13 इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी. इसमें सौ से अधिक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लोग भाग लेंगे. रथ के समक्ष भगवान की आरती करेंगे. भक्तजनों के लिए भगवान के प्रसाद की भी व्यवस्था रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi Weather: दिल्ली में फिर डूबेंगे अंडरपास! जानें- कैसा रहेगा मौसम, अगले पांच दिनों में कब-कब होगी बारिश?” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/delhi-ncr-imd-alert-delhi-underpassessubmerged-again-in-delhi-due-to-heavy-rain-today-2731018″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Weather: दिल्ली में फिर डूबेंगे अंडरपास! जानें- कैसा रहेगा मौसम, अगले पांच दिनों में कब-कब होगी बारिश?</a></strong></p> दिल्ली NCR UP News: ‘मरीजों के प्रति संवेदना की भावना और सेवा करने का जज्बा होना चाहिए’- सीएम योगी