<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Suicide:</strong> जयपुर के हरमाड़ा इलाके में करवा चौथ की रात कहासुनी के बाद पति-पत्नी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया, ‘‘घनश्याम बुनकर (38) रविवार देर रात घर आया. उसकी पत्नी मोना (35) से कहासुनी हो गई. आधी रात के बाद मोना गुस्से में घर से निकल गई. घनश्याम भी उसके पीछे निकल गया. कुछ देर बाद मोना कथित तौर पर चलती ट्रेन के आगे कूद गई.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने बताया कि इस घटना से घनश्याम सदमे में आ गया और घर लौटने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि जब यह घटनाक्रम हुआ उनके बच्चे अलग कमरे में सो रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसने बताया कि आत्महत्या करने से पहले घनश्याम ने अपने भाई को व्हॉट्सएप पर पत्नी की खुदकुशी के बारे में संदेश भेजा था. थाना प्रभारी उदय भान ने बताया कि घनश्याम एक निजी कंपनी में नौकरी करता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें:<a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bhopal-hamidia-road-has-highest-noise-pollution-says-mp-pollution-control-board-report-ann-2807927″> भोपाल के हमीदिया रोड पर सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड जारी की रिपोर्ट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Suicide:</strong> जयपुर के हरमाड़ा इलाके में करवा चौथ की रात कहासुनी के बाद पति-पत्नी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया, ‘‘घनश्याम बुनकर (38) रविवार देर रात घर आया. उसकी पत्नी मोना (35) से कहासुनी हो गई. आधी रात के बाद मोना गुस्से में घर से निकल गई. घनश्याम भी उसके पीछे निकल गया. कुछ देर बाद मोना कथित तौर पर चलती ट्रेन के आगे कूद गई.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने बताया कि इस घटना से घनश्याम सदमे में आ गया और घर लौटने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि जब यह घटनाक्रम हुआ उनके बच्चे अलग कमरे में सो रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसने बताया कि आत्महत्या करने से पहले घनश्याम ने अपने भाई को व्हॉट्सएप पर पत्नी की खुदकुशी के बारे में संदेश भेजा था. थाना प्रभारी उदय भान ने बताया कि घनश्याम एक निजी कंपनी में नौकरी करता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें:<a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bhopal-hamidia-road-has-highest-noise-pollution-says-mp-pollution-control-board-report-ann-2807927″> भोपाल के हमीदिया रोड पर सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड जारी की रिपोर्ट</a></strong></p> राजस्थान School of Brilliance: बदलेगा स्कूलों का हुलिया, पढ़ाई लिखाई शानदार होगी