दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने में मदद के लिए तैनात किए वॉलंटियर

भास्कर न्यूज | बठिंडा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग मतदाताओं की सुविधाओं के अनुसार मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था कर रहा है। चुनाव आयोग ने कहा है कि दिव्यांग व्यक्तियों और 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए सुविधाजनक मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए 1 जून 2024 को मतदान केंद्रों पर वालांटियरों को तैनात किया जाएगा। जो मतदाताओं को वोट डालने में पूरी सहायता प्रदान करेंगे और उनको पोलिंग बूथ तक लेकर जाएंगे। चुनाव आयोग के आदेश पर बठिंडा लोकसभा क्षेत्र के 9 विधानसभा क्षेत्रों के 1814 बूथों पर एनसीसी कैडेटों के अलावा वालांटियरों को तैनात किया जाएगा। इसके लिए जिले के सरकारी स्कूलों के मुखियों से संपर्क किया जाएगा। मतदान करने में असमर्थ मतदाताओं की मदद के लिए एनसीसी और नेहरू युवा केंद्र एनजीओ से मदद ली जाएगी। मतदान करने व पोलिंग बूथ तक पहुंचने असमर्थ वोटरों की मदद करने के लिए तैनात वालांटियरों को बकायदा ट्रेनिंग भी जाएगीहै ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस कार्य के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को वालंटियर्स की रिपोर्ट जल्द सौंपने के निर्देश दिए, ताकि मतदान से पहले यह तय हो सके कि वालंटियर्स की ड्यूटी किस मतदान केंद्र पर लगाई जाए। चुनाव आयोग की योजना के मुताबिक, हर मतदान केंद्र पर कम से कम पांच वॉलंटियर तैनात रहेंगे। जिले में 14185 दिव्यांग व 12518 बुजुर्ग मतदाता हैं मतदान के दिन बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा जुटाये गये आंकड़ों के अनुसार जिले में 14185 दिव्यांग मतदाता हैं, जबकि 12518 बुजुर्ग मतदाता हैं। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर मतदान केंद्र पर व्हील चेयर उपलब्ध रहे। यदि किसी मतदान केंद्र पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या अधिक है तो व्हील चेयर की संख्या बढ़ाई जाएगी। जहां भी आवश्यकता होगी, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को पिक एंड ड्रॉप (परिवहन) की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। भास्कर न्यूज | बठिंडा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग मतदाताओं की सुविधाओं के अनुसार मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था कर रहा है। चुनाव आयोग ने कहा है कि दिव्यांग व्यक्तियों और 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए सुविधाजनक मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए 1 जून 2024 को मतदान केंद्रों पर वालांटियरों को तैनात किया जाएगा। जो मतदाताओं को वोट डालने में पूरी सहायता प्रदान करेंगे और उनको पोलिंग बूथ तक लेकर जाएंगे। चुनाव आयोग के आदेश पर बठिंडा लोकसभा क्षेत्र के 9 विधानसभा क्षेत्रों के 1814 बूथों पर एनसीसी कैडेटों के अलावा वालांटियरों को तैनात किया जाएगा। इसके लिए जिले के सरकारी स्कूलों के मुखियों से संपर्क किया जाएगा। मतदान करने में असमर्थ मतदाताओं की मदद के लिए एनसीसी और नेहरू युवा केंद्र एनजीओ से मदद ली जाएगी। मतदान करने व पोलिंग बूथ तक पहुंचने असमर्थ वोटरों की मदद करने के लिए तैनात वालांटियरों को बकायदा ट्रेनिंग भी जाएगीहै ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस कार्य के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को वालंटियर्स की रिपोर्ट जल्द सौंपने के निर्देश दिए, ताकि मतदान से पहले यह तय हो सके कि वालंटियर्स की ड्यूटी किस मतदान केंद्र पर लगाई जाए। चुनाव आयोग की योजना के मुताबिक, हर मतदान केंद्र पर कम से कम पांच वॉलंटियर तैनात रहेंगे। जिले में 14185 दिव्यांग व 12518 बुजुर्ग मतदाता हैं मतदान के दिन बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा जुटाये गये आंकड़ों के अनुसार जिले में 14185 दिव्यांग मतदाता हैं, जबकि 12518 बुजुर्ग मतदाता हैं। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर मतदान केंद्र पर व्हील चेयर उपलब्ध रहे। यदि किसी मतदान केंद्र पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या अधिक है तो व्हील चेयर की संख्या बढ़ाई जाएगी। जहां भी आवश्यकता होगी, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को पिक एंड ड्रॉप (परिवहन) की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर