<p>जम्मू और कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी अभी तक 28 सीटों पर आगे हैं. इसमें से कई सीटों पर सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने प्रचार किया था. इन सीटों पर सीएम का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी रहा.</p> <p>जम्मू और कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी अभी तक 28 सीटों पर आगे हैं. इसमें से कई सीटों पर सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने प्रचार किया था. इन सीटों पर सीएम का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी रहा.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Chirag Paswan: पीएम मोदी के हनुमान का हुआ हृदय परिवर्तन, सीएम नीतीश के हुए मुरीद, की जमकर तारीफ
Related Posts
मंडी में छेड़छाड़ के दोषी को सजा:2 साल से नाबालिग को करता था परेशान, कोर्ट ने सुनाई कैद और जुर्माने की सजा
मंडी में छेड़छाड़ के दोषी को सजा:2 साल से नाबालिग को करता था परेशान, कोर्ट ने सुनाई कैद और जुर्माने की सजा विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) मंडी की अदालत ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने के दोषी को विभिन्न धाराओं के तहत कैद व जुर्माने की सजा सुनाई है। आरोपी नाबालिग को तंग करता था और उसे जबरदस्ती छूने की कोशिश करता था। जिससे परेशान होकर महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दी थी। 13 गवाहों के बयान किए गए दर्ज जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज ने बताया कि 21 अक्टूबर 2022 को बल्ह रत्ती थाना में एक महिला ने शिकायत पत्र पेश किया। जिसमें बताया कि उसकी बेटी 14 साल की है और दसवीं कक्षा में पढ़ती है। पड़ोस के गांव का लड़का पिछले दो सालों से उसे स्कूल आने-जाने में तंग करता है। यही नहीं करीब एक महीने पहले उसने उसे गलत तरीके के साथ जबरन छूने की कोशिश की। इस पर बल्ह थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की। अदालत में चालान पेश किया गया जिसमें 13 गवाहों के बयान कलमबद्ध किए गए। एक साल कैद व 10 हजार जुर्माना अभियोजन पक्ष की ओर से मामले की पैरवी उप जिला न्यायवादी नितिन शर्मा ने की। अभियोजन व बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आरोप को सही पाया और दोषी को भादंसं की धारा 354 ए व 354 डी व पोक्सो एक्ट की धारा 8 व 12 के 1-1 साल की साधारण कैद व 10-10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना न अदा करने की सूरत में उसे एक-एक महीने की सजा और भुगतनी होगी। दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी ऐसे में उसे एक साल की कैद व दस दस हजार रुपए जुर्माना भुगतना होगा।
बठिंडा में मेडिकल स्टोर से लाखों की चोरी:कार में सवार होकर आए चोर, कीमती सामान ले गए, युवक ने चुराया लैपटॉप
बठिंडा में मेडिकल स्टोर से लाखों की चोरी:कार में सवार होकर आए चोर, कीमती सामान ले गए, युवक ने चुराया लैपटॉप बठिंडा शहर में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। आज सुबह पुलिस पिकैट से थोड़ा दूर डॉक्टर मेला राम रोड पर कार में आए चोरों ने मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर लाखों रुपए और कीमती सामान की चोर कर लिया और फरार हो गए। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरों द्वारा लाखों की नकदी पर हाथ साफ करने के बाद एक और युवक दारा कुछ घंटों बाद मेडिकल स्टोर का शटर खुला देखकर मेडिकल स्टोर में घुसा और लैपटॉप चोरी कर लिया। चोरी की का घटना का पता चलते ही मेडिकल स्टोर के मालिक नीरज सिंगला और दीपू मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा चोरी की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
स्वच्छ दुकान स्वच्छ पकवान मुहिम के तहत 6 टीमें गठित
स्वच्छ दुकान स्वच्छ पकवान मुहिम के तहत 6 टीमें गठित भास्कर न्यूज | अमृतसर पढ़ाई का स्तर बेहतर करने और बच्चों को माता-पिता की ओर से घर पर भी बेहतर माहौल देने के उद्देश्य से मंगलवार को जिले के लगभग 1300 स्कूलों में मेगा पेरेंट्स टीचर मीट (पीटीएम) करवाई गई। इसमें 85 प्रतिशत पेरेंट्स मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान पेरेंट्स को पीपीटी के माध्यम से स्कूल की अचीवमेंट और मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग ने मीट के दौरान 7,4 फीट का शपथ बोर्ड या सिग्नेचर बोर्ड लगाने को कहा था। इस पर एक शपथ- ‘मैं अपने बच्चे को हर रोज स्कूल भेजूंगा’ लिखा जाना था। इस पर पेरेंट्स की सहमति दर्ज कराने के लिए उनके हस्ताक्षर और अंगूठे लगवाए जाने थे। मगर कई स्कूलों में यह बोर्ड नहीं थे। रजिस्टर पर ही टीचरों के नाम लिखकर हस्ताक्षर करवा लिए गए। पेरेंट्स सुमन ने बताया कि पीटीएम उनकी बेटी करमपुरा स्कूल में पढ़ती है। उन्हें टीचरों की ओर से बच्चे की परफार्मेंस के बारे में बताया गया। साथ ही उनसे भविष्य में और बेहतर करने के लिए सजेशन भी मांगे गए। मकबूलपुरा की बिमला ने बताया कि बच्चों की शिक्षा के बारे में बताने के बाद उनसे एक फीडबैक फार्म भरवाया गया है। इसमें स्कूल के वातावरण समेत पढ़ाई को लेकर सुझाव देने थे। इस बार शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों के लिए एजेंडा रखे गए थे। इसमें सस्टेनेबल डेवलपमेंट प्रोग्राम, नए सरपंचों का स्वागत और डिजास्टर मैनेजमेंट की जानकारी शामिल किए गए। टीचरों ने पेरेंट्स को जागरूक करने के लिए सस्टेनेबिलिटी डेवलपमेंट कॉर्नर बनाया, इसमें पेरेंट्स को गीले सूखे कचरें को रेडयूज करने, रीयूज करने और रिसाइकल करने की जानकारी दी।