उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे पर की तल्ख टिप्पणी, कहा- ‘तीनों एक नंबर…’ <div id=”:t0″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:ve” aria-controls=”:ve” aria-expanded=”false”>
<p><strong>Maharashtra Latest News:</strong> शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने अपने अखबार सामना के संपादकीय लेख में सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार पर तल्ख शब्दों में हमला बोला हैं. उन्होंने तीनों को एक नंबर के ‘बंडलबाज’ करार दिया है. उद्धव ठाकरे के अखबार सामना में लिखा है कि प्रदेश के तीनों नेताओं की तिकड़ी ने महाराष्ट्र में फिल्म ‘गोलमाल’ रिलीज की है. महाराष्ट्र की 8 करोड़ जनता को तीनों ने अज्ञानी बना दिया. तीनों ने विधानसभा चुनाव से पहले किए गए सभी वादों पर पानी फेर दिया है. <br /><br />महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान देवेंद्र फडणवीस और <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने ऐलान किया था, “वे लाडली बहनों को 2100 रुपये प्रतिमाह देंगे. किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेंगे. इन्हीं घोषणाओं के कारण बहनों-भाइयों ने वोट किया. लाडले बेरोजगार भाइयों से यह भी वादा किया था कि हर महीने खाते में 4 हजार रुपए जमा करेंगे. अब सत्ता में आने के बाद तीनों कह रहे हैं कि अभी इन योजनाओं पर अमल संभव नहीं है. सही समय पर आने के बाद इस पर अमल करेंगे.”<br /><br />महाराष्ट्र के राजनीति के तीनों बंडलबाज अपने वादों से हाथ खड़े कर प्रदेश में घूम रहे हैं. अजीत पवार ने तो किसानों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, “महाराष्ट्र पर कर्ज का पहाड़ है. सभी किसान 31 मार्च से पहले लोन की किस्त चुकाएं. अन्यथा जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.’ <br /><br />जब किसानों ने अजीत पवार से पूछा, ‘दादा, आप ऐसा कैसे कहते हैं? आप लोगों ने कर्जमाफी का वादा किया था तो अब वादे से मुकर क्यों रहे हैं?’ इस पर अजित पवार ने कहा, ‘अरे पगले, क्या तूने कभी मेरे भाषण में कर्ज माफी के बारे में सुना है? तुम्हें पता है, चादर देखकर हाथ और पैर फैलाने चाहिए.” उद्धव ठाकरे के मुताबिक अजीत पवार का यह बयान किसानों और प्रदेश के लोगों को झटका देने वाला है. <br /><br /><strong>तीनों के खिलाफ दर्ज हो 420 का मुकदमा</strong></p>
<p>सामना के संपादकीय में सीएम देवेंद्र फडणवीस को लेकर कहा गया है कि वह हर भाषण में कहते थे कि वे किसानों का सातबारा कोरा करेंगे और उन्हें चिंतामुक्त करेंगे, लेकिन ये क्या, फडणवीस ने तो शिंदे, अजीत पवार, पटेल की ईडी, सीबीआई के सातबारा को कोरा कर चिंता मुक्त कर दिया. धोखाधड़ी के लिए तीनों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए.<br /><br /><strong>अब लोगों से कह रहे औरंगजेब की कब्र खोदो</strong><br /><br />ताज्जुब तो यह है कि तीनों बंडलबाज अब लोगों से कह रहे हैं, “औरंगजेब को याद करो, सारी चिंताएं भूल जाओगे. घर में फावड़े-कुदाल तो जरूर होंगे. उसे लो और कब्र खोदने की रोजगार गारंटी पर जाओ..यहां हिंदुत्व खतरे में है और तुझे कर्जमाफी की सूझ रही हैं?”</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/vhXEvQ-uLnc?si=jj9DVzKBTYdlqSiV” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
</div>