UP News: ठगी का नया कारनामा, यूपी कॉप से FIR डाउनलोड कर 15 से ज्यादा लोगों को ठगा

UP News: ठगी का नया कारनामा, यूपी कॉप से FIR डाउनलोड कर 15 से ज्यादा लोगों को ठगा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> ठगी करने वाले न जाने क्या नया तरीका ठगी करने का निकाल लाएं. मेरठ पुलिस ने एक ऐसे एक ठग को गिरफ्तार किया जिसने एफआईआर के दम पर ही ठगी करना शुरू कर दिया. कभी 2 पीड़ित को फोन करके ठगी करता था तो कभी आरोपी को फोन करके. अब तक कई लोगों को निशाना बनाया, लेकिन धीरे-धीरे मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस आरोपी तक जा पहुंची और अब ठग सलाखों के पीछे है. ये बात भी निकलकर सामने आई है कि आरोपी पुलिसवालों से भी केस को समझकर फोन करता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ पुलिस ने कपिल तोमर नाम के एक ठग को गिरफ्तार किया है. मूल रूप से मेरठ के मुंडाली थाना इलाके के मुंडाली का रहने वाला है. यूपी कॉप वेबसाइट से आप एफआईआर की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं, बस यहीं से इस ठग के दिमाग में ठगी का नया तरीका आ गया. पहले यूपी कॉप से एफआईआर डाउनलोड करता था और फिर वहीं से फोन नंबर लेकर बातचीत शुरू कर देता था. पीड़ित पक्ष से कुछ पैसे अकाउंट में मंगा लेता था और कहता था कि मैं आपको तमाम जानकारियां दे दूंगा आपका केस बड़ा मजबूत हो जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दोनों पक्षों को ठगा</strong><br />आरोपी ठग कपिल तोमर का ठगी करने का तरीका बड़ा अलग है. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि ठगी करने के लिए ज्यादा नहीं कम रकम मांगता था और पीड़ित या आरोपी पक्ष इतनी रकम देने में आनाकानी भी नहीं करता था. पूरी एफआईआर पढ़ता था, फिर पूरा केस समझता था और फिर पीड़ित को फोन करके आरोपियों के खिलाफ सुबूत और उनकी जानकारी देने के नाम पर अपने एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करा लेता था. लोग भी खुशी खुशी पैसे दे देते थे कि चलो कम से कम आरोपियों के बारे में जानकारी तो मिल जाएगी. किसी से पांच और किसी से तीन हजार रुपए ठगता था. कभी पीड़ित तो कभी आरोपी पक्ष से पैसे ट्रांसफर करा लेता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना इलाके में कारगिल युद्ध के शहीद डबल सिंह बिष्ट की पत्नी रजी देवी से नौ सितंबर को 30 हजार रुपये की लूट हो गई थी. ठग कपिल तोमर ने इस मामले में दर्ज किए गए मुकदमे की एफआईआर यूपी कॉप से डाउनलोड की और फिर महिला को फोन करके कहा कि मैं बता सकता हूं किन बदमाशों ने लूट की है और पांच हजार रुपये लगेंगे. पीड़ित महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी और पुलिस ने जब आरोपी को फोन किया तो उसने अपना नाम कपिल तोमर बताया. इसके बाद उसी नंबर की एक और शिकायत आई तो फिर शहर कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/india-vs-bangladesh-match-india-and-bangladesh-players-reached-kanpur-ann-2790536″>IND Vs BAN: कानपुर का मैच होगा यादगार, शहीदों के परिवार होंगे मुख्य अतिथि, कैसी है तैयारी?</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>15 से ज्यादा लोगों से ठगी</strong><br />यूपी कॉप से एफआईआर डाउनलोड करके ठगी करने वाला कपिल तोमर सलाखों के पीछे है. इस बारे में जब मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन में कई एफआईआर मिली हैं, अब तक 15 से ज्यादा लोगों को ठग चुका है. और किन-किन लोगों को निशाना बनाया, उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. सरधना और शहर कोतवाली थाना इलाके में दो मुकदमे कपिल तोमर के खिलाफ दर्ज हैं बाकी पुलिस जानकारी जुटा रही है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> ठगी करने वाले न जाने क्या नया तरीका ठगी करने का निकाल लाएं. मेरठ पुलिस ने एक ऐसे एक ठग को गिरफ्तार किया जिसने एफआईआर के दम पर ही ठगी करना शुरू कर दिया. कभी 2 पीड़ित को फोन करके ठगी करता था तो कभी आरोपी को फोन करके. अब तक कई लोगों को निशाना बनाया, लेकिन धीरे-धीरे मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस आरोपी तक जा पहुंची और अब ठग सलाखों के पीछे है. ये बात भी निकलकर सामने आई है कि आरोपी पुलिसवालों से भी केस को समझकर फोन करता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ पुलिस ने कपिल तोमर नाम के एक ठग को गिरफ्तार किया है. मूल रूप से मेरठ के मुंडाली थाना इलाके के मुंडाली का रहने वाला है. यूपी कॉप वेबसाइट से आप एफआईआर की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं, बस यहीं से इस ठग के दिमाग में ठगी का नया तरीका आ गया. पहले यूपी कॉप से एफआईआर डाउनलोड करता था और फिर वहीं से फोन नंबर लेकर बातचीत शुरू कर देता था. पीड़ित पक्ष से कुछ पैसे अकाउंट में मंगा लेता था और कहता था कि मैं आपको तमाम जानकारियां दे दूंगा आपका केस बड़ा मजबूत हो जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दोनों पक्षों को ठगा</strong><br />आरोपी ठग कपिल तोमर का ठगी करने का तरीका बड़ा अलग है. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि ठगी करने के लिए ज्यादा नहीं कम रकम मांगता था और पीड़ित या आरोपी पक्ष इतनी रकम देने में आनाकानी भी नहीं करता था. पूरी एफआईआर पढ़ता था, फिर पूरा केस समझता था और फिर पीड़ित को फोन करके आरोपियों के खिलाफ सुबूत और उनकी जानकारी देने के नाम पर अपने एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करा लेता था. लोग भी खुशी खुशी पैसे दे देते थे कि चलो कम से कम आरोपियों के बारे में जानकारी तो मिल जाएगी. किसी से पांच और किसी से तीन हजार रुपए ठगता था. कभी पीड़ित तो कभी आरोपी पक्ष से पैसे ट्रांसफर करा लेता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना इलाके में कारगिल युद्ध के शहीद डबल सिंह बिष्ट की पत्नी रजी देवी से नौ सितंबर को 30 हजार रुपये की लूट हो गई थी. ठग कपिल तोमर ने इस मामले में दर्ज किए गए मुकदमे की एफआईआर यूपी कॉप से डाउनलोड की और फिर महिला को फोन करके कहा कि मैं बता सकता हूं किन बदमाशों ने लूट की है और पांच हजार रुपये लगेंगे. पीड़ित महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी और पुलिस ने जब आरोपी को फोन किया तो उसने अपना नाम कपिल तोमर बताया. इसके बाद उसी नंबर की एक और शिकायत आई तो फिर शहर कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/india-vs-bangladesh-match-india-and-bangladesh-players-reached-kanpur-ann-2790536″>IND Vs BAN: कानपुर का मैच होगा यादगार, शहीदों के परिवार होंगे मुख्य अतिथि, कैसी है तैयारी?</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>15 से ज्यादा लोगों से ठगी</strong><br />यूपी कॉप से एफआईआर डाउनलोड करके ठगी करने वाला कपिल तोमर सलाखों के पीछे है. इस बारे में जब मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन में कई एफआईआर मिली हैं, अब तक 15 से ज्यादा लोगों को ठग चुका है. और किन-किन लोगों को निशाना बनाया, उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. सरधना और शहर कोतवाली थाना इलाके में दो मुकदमे कपिल तोमर के खिलाफ दर्ज हैं बाकी पुलिस जानकारी जुटा रही है.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ताजमहल में बंदरों को भागने के लिए लगेगी अल्ट्रासोनिक मशीन, एंटी मंकी टास्क फोर्स बनी