Jan Suraaj Party CM Face: क्या प्रशांत किशोर होंगे बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा? मिलने लगे संकेत! Jan Suraaj Party CM Face: क्या प्रशांत किशोर होंगे बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा? मिलने लगे संकेत! बिहार विनेश फोगाट के डिस्क्वॉलिफिकेशन पर शरद पवार गुट के सांसद का बड़ा बयान, जताई ये आशंका
Related Posts
अबोहर के युवक की मलोट में मौत:कार में सवार होकर लौट रहा था घर, स्कार्पियो से हुई टक्कर, तीन अन्य घायल
अबोहर के युवक की मलोट में मौत:कार में सवार होकर लौट रहा था घर, स्कार्पियो से हुई टक्कर, तीन अन्य घायल अबोहर निवासी एक युवक की आज तड़के मलोट के निकट हुए सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि कार में सवार उसका दूसरा साथी और दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें बठिंडा के एम्स में भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतक की देह को मलोट के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। अबोहर के बस स्टेडं के पीछे रहने वला 30 वर्षीय अमित बजाज उर्फ डिप्टी फाइनेंस का काम करता था। अमित आज सुबह अबोहर निवासी अपने दोस्त जोगिंदर उर्फ जोनी के साथ कार में सवार होकर बठिंडा से अबोहर आ रहा था। जब वे मलोट तहसील के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। स्कार्पियो सवार दो घायल टक्कर इतनी भयंकर थी कि अमित बजाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त और स्कार्पियों सवार मलोट निवासी राहुल और गगनदीप बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लेागों ने बड़ी मशक्त के बाद बाहर निकालकर एम्स बठिंडा में भर्ती करवाया। मौके पर पहुंची मलोट पुलिस मामले की जांच कर रही है
‘सपा की साइकिल के टायर फटे..रिम ध्वस्त’, केशव मौर्य ने बताया अब क्या है आखिरी मंजिल
‘सपा की साइकिल के टायर फटे..रिम ध्वस्त’, केशव मौर्य ने बताया अब क्या है आखिरी मंजिल <p style=”text-align: justify;”><strong>Keshav Prasad Maurya:</strong> यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद को लेकर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि सपा का पीडीए परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी है. प्रदेश में चाहे दलित हो, पिछड़े हो या युवा सभी बीजेपी को ही अपना भविष्य मानते हैं. उन्होंने का कि सपा का टायर फट चुका है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर ट्वीट कर सपा पर निशाना साधा और लिखा- ‘साइकिल पंचर नहीं, पूरी तरह खत्म. अब सैफई ही आखिरी मंजिल! चुनाव चाहे 13 नवंबर को होते या 20 नवंबर को, सपा की साइकिल की हालत नहीं बदलती. टायर फट चुके हैं, ट्यूब रिस रहे हैं, और रिम तो पहले ही ध्वस्त हो चुका है. PDA (परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी) का कारोबार खत्म होने की टीस हम समझ सकते हैं, लेकिन यह जनता का नया भारत है, जो अब ‘फर्जी विकास’ नहीं, सुशासन और तरक्की को चुन चुकी है.’ </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सपा की साइकिल का टायर फटा'</strong><br />उन्होंने आगे लिखा- ‘जनता ने किया साफ ऐलान, पिछड़े, दलित और युवा अब भाजपा को ही वर्तमान और भविष्य मानते हैं. सपा का ‘परिवारवाद’ मॉडल अब किसी को लुभाने वाला नहीं है. साइकिल का भविष्य अब सैफई में तय होगा, क्योंकि ‘विकसित भारत’ की रेस में जनता ने BJP के विकास एक्सप्रेसवे को गले लगा लिया है. तारीख चाहे कोई भी हो, विकास का कमल. सुशासन जीतेगा, सपा इतिहास बनेगी!’</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>साइकिल पंचर नहीं, पूरी तरह खत्म – अब सैफई ही आखिरी मंजिल!<br />चुनाव चाहे 13 नवंबर को होते या 20 नवंबर को, सपा की साइकिल की हालत नहीं बदलती। टायर फट चुके हैं, ट्यूब रिस रहे हैं, और रिम तो पहले ही ध्वस्त हो चुका है।<br />PDA (परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी) का कारोबार खत्म होने की टीस हम समझ सकते…</p>
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) <a href=”https://twitter.com/kpmaurya1/status/1858395640428163580?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 18, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बटेंगे तो कटेंगे पर यू टर्न</strong><br />बता दें कि इससे पहले सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के साथ रिश्तों को लेकर चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच केशव प्रसाद मौर्य ने खुद को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे से अलग कर लिया था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का नारा एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे ही उनका नारा है. हालांकि उनके इस बयान के बाद सियासी घमासान एक बार फिर से तेज हो गया था. बीजेपी, सपा समेत तमाम विरोधी दलों के निशाने पर आ गई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>विवाद बढ़ने पर केशव प्रसाद मौर्य ने अपने बयान पर सफाई भी दी और कहा कि हम सभी कार्यकर्का पीएम मोदी और सीएम के स्पष्ट संदेश और उनके भाषणों से उभरे नारे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बंटेगे को कटेंगे के साथ एकजुटता के साथ है. बीजेपी में न तो मतभेद था, न है और न होगा. ये नारा मुझे जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिल की आवाज है.</p>
Amid rumblings in Tamil Nadu BJP, Tamilisai meets party chief Annamalai
Amid rumblings in Tamil Nadu BJP, Tamilisai meets party chief Annamalai The meeting between current and former state president of the BJP unit is expected to put an end to the intra-party squabbles.