<p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Lok Sabha Election 2024:</strong> लोकतंत्र के महापर्व का अब अंतिम दौर चल रहा है .<a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के सातवें व अंतिम चरण में झारखंड में संथाल परगना तीन सीटों दुमका, राजमहल,और गोड्डा में एक जून को मतदान होना है. गोड्डा लोकसभा में चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है .गुरुवार को जिले के उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी जीशान कमर तथा एस पी नाथू सिंह मीणा ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर दी जानकारी .</p>
<p style=”text-align: justify;”>उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि गोड्डा लोकसभा में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमे जरमुंडी, मधुपुर, वघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महागामा विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इन 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2028154 मतदाता शामिल हैं. इनमें 1050328 पुरुष, 977809 महिलाएं और 17 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं .</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>देवघर(सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा है मतदाता</strong><br />विधानसभा वार देखें तो 6 विधानसभा क्षेत्रों में देखा जाए तो सबसे ज्यादा देवघर विधानसभा जो सुरक्षित सीट है. वहां सबसे अधिक 4 लाख 35 हजार 306 मतदाता हैं. इसके अलावे जरमुंडी में 266110 ,मधुपुर में 367753 ,पोड़ैयाहाट में 314546 ,गोड्डा में 311406 ,तथा महगामा में 333033 मतदाता हैं. थर्ड जेंडर देवघर में 13,जरमुंडी के 3 तथा पोड़ैयाहाट में 1 मतदाता हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>34 हजार 107 युवा मतदाता पहली बार करेंगे मतदान </strong><br />गोड्डा जिले के तीन विधानसभाओं पोड़ैयाहाट ,गोड्डा और महगामा को मिलाकर इस बार युवा मतदाताओं की संख्या 34 हजार 107 है जिनमे 16214 पुरुष ,17893 महिला मतदाता शामिल है जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोड्डा में कौन किसके साथ?</strong><br />गोड्डा लोकसभा सीट से टिकट के दावेदार पूर्व कांग्रेस सांसद फुरकान अंसारी को इस बार भी टिकट नहीं मिला. इससे फुरकान अंसारी और उनके विधायक बेटे इरफान अंसारी का खेमा नाराज दिखा. रही-सही कसर AIMIM उम्मीदवार मो. मंसूर के नामांकन ने पूरी कर दी. पर बाद में मंसूर ने नामांकन वापस ले लिया और फुरकान अंसारी और इरफान अंसारी भी प्रदीप यादव का साथ देने को राजी हो गए. तो अल्पसंख्यक वोट में सेंधमारी की संभावना खत्म हो गई. कांग्रेस को तो बड़ी राहत मिल गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोंडा से अजित सिंह की रिपोर्ट.</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Jharkhand News: झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को राहत नहीं, PMLA कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/hemant-soren-pmla-court-extended-judicial-custody-period-land-scam-case-in-jharkhand-2702519″ target=”_self”>Jharkhand News: झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को राहत नहीं, PMLA कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Lok Sabha Election 2024:</strong> लोकतंत्र के महापर्व का अब अंतिम दौर चल रहा है .<a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के सातवें व अंतिम चरण में झारखंड में संथाल परगना तीन सीटों दुमका, राजमहल,और गोड्डा में एक जून को मतदान होना है. गोड्डा लोकसभा में चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है .गुरुवार को जिले के उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी जीशान कमर तथा एस पी नाथू सिंह मीणा ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर दी जानकारी .</p>
<p style=”text-align: justify;”>उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि गोड्डा लोकसभा में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमे जरमुंडी, मधुपुर, वघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महागामा विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इन 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2028154 मतदाता शामिल हैं. इनमें 1050328 पुरुष, 977809 महिलाएं और 17 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं .</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>देवघर(सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा है मतदाता</strong><br />विधानसभा वार देखें तो 6 विधानसभा क्षेत्रों में देखा जाए तो सबसे ज्यादा देवघर विधानसभा जो सुरक्षित सीट है. वहां सबसे अधिक 4 लाख 35 हजार 306 मतदाता हैं. इसके अलावे जरमुंडी में 266110 ,मधुपुर में 367753 ,पोड़ैयाहाट में 314546 ,गोड्डा में 311406 ,तथा महगामा में 333033 मतदाता हैं. थर्ड जेंडर देवघर में 13,जरमुंडी के 3 तथा पोड़ैयाहाट में 1 मतदाता हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>34 हजार 107 युवा मतदाता पहली बार करेंगे मतदान </strong><br />गोड्डा जिले के तीन विधानसभाओं पोड़ैयाहाट ,गोड्डा और महगामा को मिलाकर इस बार युवा मतदाताओं की संख्या 34 हजार 107 है जिनमे 16214 पुरुष ,17893 महिला मतदाता शामिल है जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोड्डा में कौन किसके साथ?</strong><br />गोड्डा लोकसभा सीट से टिकट के दावेदार पूर्व कांग्रेस सांसद फुरकान अंसारी को इस बार भी टिकट नहीं मिला. इससे फुरकान अंसारी और उनके विधायक बेटे इरफान अंसारी का खेमा नाराज दिखा. रही-सही कसर AIMIM उम्मीदवार मो. मंसूर के नामांकन ने पूरी कर दी. पर बाद में मंसूर ने नामांकन वापस ले लिया और फुरकान अंसारी और इरफान अंसारी भी प्रदीप यादव का साथ देने को राजी हो गए. तो अल्पसंख्यक वोट में सेंधमारी की संभावना खत्म हो गई. कांग्रेस को तो बड़ी राहत मिल गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोंडा से अजित सिंह की रिपोर्ट.</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Jharkhand News: झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को राहत नहीं, PMLA कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/hemant-soren-pmla-court-extended-judicial-custody-period-land-scam-case-in-jharkhand-2702519″ target=”_self”>Jharkhand News: झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को राहत नहीं, PMLA कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई</a></strong></p> झारखंड Elections 2024: ‘बोलने न दीजिए चार तारीख तक ही ना…’, आखिर चिराग पासवान पर ऐसा क्यों बोले तेजस्वी यादव?