<p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir News:</strong> आतंक के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक और बड़ा कदम उठाया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार (9 अप्रैल) को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से संबंध रखने वाले दो आतंकियों/संचालकों की संपत्तियों को जब्त कर लिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने ब्रथ कलां, सोपोर के रहने वाले बिलाल अहमद मीर पुत्र मोहम्मद हमजा मीर और मोहम्मद उमर मीर पुत्र गुलाम हसन मीर की कुल 7 मरला जमीन को कब्जे में लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन धाराओं के तहत हुई कार्रवाई</strong><br />यह कार्रवाई सोपोर पुलिस स्टेशन में दर्ज दो अहम मामलों से जुड़ी हुई है. पहला मामला FIR नंबर 202/2022 है, जो Arms Act की धारा 7/25 तथा UAPA की धारा 18, 20, 23 और 38 के तहत दर्ज किया गया था. दूसरा मामला FIR नंबर 251/2022 है, जो विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4/5, Arms Act की धारा 7/25 और UAPA की उन्हीं धाराओं के तहत दर्ज है. इन मामलों में दोनों व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पाकिस्तान जा के आतंकी संगठन में हुए शामिल- पुलिस</strong><br />पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिलाल मीर और उमर मीर वर्ष 2017 में गैरकानूनी तरीके से पाकिस्तान भाग गए थे, जहां वे लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन में शामिल हो गए. दोनों ही उस समय से जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं. उन्होंने बॉर्डर पार से युवाओं को भड़काने, आतंकी नेटवर्क स्थापित करने और हिंसा को बढ़ावा देने का काम भी किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से पहले सक्षम न्यायिक प्राधिकारी से विधिवत अनुमति प्राप्त की गई थी. इसके बाद सोपोर पुलिस ने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर CrPC की धारा 82 और 83 के तहत संपत्ति जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस टीम ने जमीन पर कुर्की से संबंधित नोटिस भी चस्पा किए, ताकि आमजन को जानकारी दी जा सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की सख्ती से न सिर्फ आतंकियों के हौसले पस्त होंगे, बल्कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के प्रयासों को भी मजबूती मिलेगी. स्थानीय लोगों ने भी इस कदम का समर्थन करते हुए आतंक के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प दोहराया है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir News:</strong> आतंक के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक और बड़ा कदम उठाया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार (9 अप्रैल) को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से संबंध रखने वाले दो आतंकियों/संचालकों की संपत्तियों को जब्त कर लिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने ब्रथ कलां, सोपोर के रहने वाले बिलाल अहमद मीर पुत्र मोहम्मद हमजा मीर और मोहम्मद उमर मीर पुत्र गुलाम हसन मीर की कुल 7 मरला जमीन को कब्जे में लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन धाराओं के तहत हुई कार्रवाई</strong><br />यह कार्रवाई सोपोर पुलिस स्टेशन में दर्ज दो अहम मामलों से जुड़ी हुई है. पहला मामला FIR नंबर 202/2022 है, जो Arms Act की धारा 7/25 तथा UAPA की धारा 18, 20, 23 और 38 के तहत दर्ज किया गया था. दूसरा मामला FIR नंबर 251/2022 है, जो विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4/5, Arms Act की धारा 7/25 और UAPA की उन्हीं धाराओं के तहत दर्ज है. इन मामलों में दोनों व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पाकिस्तान जा के आतंकी संगठन में हुए शामिल- पुलिस</strong><br />पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिलाल मीर और उमर मीर वर्ष 2017 में गैरकानूनी तरीके से पाकिस्तान भाग गए थे, जहां वे लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन में शामिल हो गए. दोनों ही उस समय से जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं. उन्होंने बॉर्डर पार से युवाओं को भड़काने, आतंकी नेटवर्क स्थापित करने और हिंसा को बढ़ावा देने का काम भी किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से पहले सक्षम न्यायिक प्राधिकारी से विधिवत अनुमति प्राप्त की गई थी. इसके बाद सोपोर पुलिस ने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर CrPC की धारा 82 और 83 के तहत संपत्ति जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस टीम ने जमीन पर कुर्की से संबंधित नोटिस भी चस्पा किए, ताकि आमजन को जानकारी दी जा सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की सख्ती से न सिर्फ आतंकियों के हौसले पस्त होंगे, बल्कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के प्रयासों को भी मजबूती मिलेगी. स्थानीय लोगों ने भी इस कदम का समर्थन करते हुए आतंक के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प दोहराया है.</p> जम्मू और कश्मीर Maharashtra: महाराष्ट्र में इन स्टेशनों से चलने वाली 334 ट्रेनें रद्द, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर
J&K News: सोपोर में लश्कर के 2 आतंकवादियों की संपत्तियां जब्त, दोनों 2017 में भागे थे पाकिस्तान
