Kangana Ranaut News: कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया, ‘किसान मां की बेटी ने गाल…’

Kangana Ranaut News: कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया, ‘किसान मां की बेटी ने गाल…’

<p style=”text-align: justify;”>बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया. इसको लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. अब पहलवान बजरंग पूनिया का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा है कि जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था, तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग! अब उस किसान मां की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था तब कहाँ थे नैतिकताएँ पढ़ाने वाले लोग! अब उस किसान माँ की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गये. सरकारी जुल्म से किसान मारे गये उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को!<br /><br />&mdash;-<br /><br />घटाएँ उठती हैं बरसात होने लगती है <br />जब आँख&hellip; <a href=”https://t.co/1311Ajedso”>pic.twitter.com/1311Ajedso</a></p>
&mdash; Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) <a href=”https://twitter.com/BajrangPunia/status/1798891540401832303?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 7, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>बजरंग पूनिया ने आगे लिखा, “सरकारी जुल्म से किसान मारे गए उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को. घटाएं उठती हैं बरसात होने लगती है, जब आंख भर के फलक को किसान देखता है.”</p> <p style=”text-align: justify;”>बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया. इसको लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. अब पहलवान बजरंग पूनिया का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा है कि जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था, तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग! अब उस किसान मां की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था तब कहाँ थे नैतिकताएँ पढ़ाने वाले लोग! अब उस किसान माँ की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गये. सरकारी जुल्म से किसान मारे गये उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को!<br /><br />&mdash;-<br /><br />घटाएँ उठती हैं बरसात होने लगती है <br />जब आँख&hellip; <a href=”https://t.co/1311Ajedso”>pic.twitter.com/1311Ajedso</a></p>
&mdash; Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) <a href=”https://twitter.com/BajrangPunia/status/1798891540401832303?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 7, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>बजरंग पूनिया ने आगे लिखा, “सरकारी जुल्म से किसान मारे गए उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को. घटाएं उठती हैं बरसात होने लगती है, जब आंख भर के फलक को किसान देखता है.”</p>  पंजाब लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष के दावे फेल होने पर अरविंद सांवत ने मांगा इस्तीफा, आशीष शेलार का पलटवार