Kedarnath Yatra: केदारनाथ की यात्रा पर निकलें कानपुर के दो युवा दोस्त, एक दौड़कर तो दूसरा साइकल से करेगा यात्रा

Kedarnath Yatra: केदारनाथ की यात्रा पर निकलें कानपुर के दो युवा दोस्त, एक दौड़कर तो दूसरा साइकल से करेगा यात्रा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> भोले नाथ के भक्त तो आपने कई देखे होंगे लेकिन कानपुर के दो युवा बाबा भोलेनाथ के उन भक्तों में शुमार होने जा रहे हैं जो अपनी अनोखी भक्ति की अलख जगाकर अनोखे अंदाज से बाबा केदारनाथ के दर्शन को 1000 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे. कानपुर के दो युवा जिसमें से एक साइकिल से तो एक दौड़कर केंदारनाथ पहुंचेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भीषण गर्मी और गर्म हवा ने जहां लोगों को घर से निकलना दुश्वार कर दिया है तो वहीं कानपुर के युवा भक्ति की अलख जगाकर बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पैदल और साइकल से जा रहे हैं. कानपुर के रहने वाले अभिषेक सिंह और अनुराग तिवारी ने केदारनाथ की यात्रा अलग तरीके से करने की ठानी है. अब वो इस यात्रा पर निकल चुके हैं. कानपुर से केदारनाथ की यात्रा लगभग एक हजार किलोमीटर की है. ये युवा मित्र एक दूसरे के सहारे इस दूरी को तय करने निकल पड़े हैं. इन युवाओं का स्वागत और यात्रा को मंगल बनने के लिए तमाम लोग इकट्ठा हुए और इस हौसले की सराहना की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केदारनाथ यात्रा पर पैदल निकलें दो दोस्त</strong><br />केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे युवा अभिषेक और अनुराग ने बताया कि वो बाबा के दर्शन करना चाहते हैं लेकिन साधारण तरीके से नहीं बल्कि कुछ नए तरीके से वहां पहुंचना चाहते थे. हालाकि केदारनाथ की यात्रा कठिन है लेकिन ये युवा कानपुर से ही इस यात्रा को और भी कठिन बनाकर निकले हैं. युवाओं ने बताया कि जाने को वो ट्रेन से भी जा सकते थे लेकिन उनकी इच्छा है की एक युवा पैदल तो दूसरा युवा साईकिल से बाबा के पास दर्शन को पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/4f27b3e670371e4f82cfe7cd5c75ed981717306827454898_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>युवाओं ने बताया कि यात्रा एक हजार किलोमीटर की है. जहां वो एक दिन में लगभग 50 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. फिर उसके बाद जहां पहुंचेंगे वहां विश्राम करेंगे और अगले दिन दोबारा से यात्रा शुरू करेंगे.इस अनोखी यात्रा को लेकर क्षेत्र के कई लोग इन्हें देखने और इनकी यात्रा में इन्हे शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे. यूपी के विधान सभा अध्यक्ष सतीश माहना ने इन युवाओं की यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया. सतीश माहना ने कहा की इस तरह से युवकों के हौसले और भगवान के प्रति आस्था हमारे समाज में धार्मिक आस्था को बढ़ावा देती है. आगे कहा कि युवकों की यात्रा के दौरान उन्हें जगह जगह पर सुविधाओं को व्यवस्था भी की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/baba-kedarnath-devotees-till-12-midnight-shringar-darshan-temple-committee-made-this-strategy-ann-2705126″><strong>Char Dham Yatra 2024: बाबा केदार के भक्त अब रात्रि 12 बजे तक कर सकेंगे श्रृंगार दर्शन, मंदिर समिति ने बनाई यह रणनीति</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> भोले नाथ के भक्त तो आपने कई देखे होंगे लेकिन कानपुर के दो युवा बाबा भोलेनाथ के उन भक्तों में शुमार होने जा रहे हैं जो अपनी अनोखी भक्ति की अलख जगाकर अनोखे अंदाज से बाबा केदारनाथ के दर्शन को 1000 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे. कानपुर के दो युवा जिसमें से एक साइकिल से तो एक दौड़कर केंदारनाथ पहुंचेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भीषण गर्मी और गर्म हवा ने जहां लोगों को घर से निकलना दुश्वार कर दिया है तो वहीं कानपुर के युवा भक्ति की अलख जगाकर बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पैदल और साइकल से जा रहे हैं. कानपुर के रहने वाले अभिषेक सिंह और अनुराग तिवारी ने केदारनाथ की यात्रा अलग तरीके से करने की ठानी है. अब वो इस यात्रा पर निकल चुके हैं. कानपुर से केदारनाथ की यात्रा लगभग एक हजार किलोमीटर की है. ये युवा मित्र एक दूसरे के सहारे इस दूरी को तय करने निकल पड़े हैं. इन युवाओं का स्वागत और यात्रा को मंगल बनने के लिए तमाम लोग इकट्ठा हुए और इस हौसले की सराहना की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केदारनाथ यात्रा पर पैदल निकलें दो दोस्त</strong><br />केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे युवा अभिषेक और अनुराग ने बताया कि वो बाबा के दर्शन करना चाहते हैं लेकिन साधारण तरीके से नहीं बल्कि कुछ नए तरीके से वहां पहुंचना चाहते थे. हालाकि केदारनाथ की यात्रा कठिन है लेकिन ये युवा कानपुर से ही इस यात्रा को और भी कठिन बनाकर निकले हैं. युवाओं ने बताया कि जाने को वो ट्रेन से भी जा सकते थे लेकिन उनकी इच्छा है की एक युवा पैदल तो दूसरा युवा साईकिल से बाबा के पास दर्शन को पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/4f27b3e670371e4f82cfe7cd5c75ed981717306827454898_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>युवाओं ने बताया कि यात्रा एक हजार किलोमीटर की है. जहां वो एक दिन में लगभग 50 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. फिर उसके बाद जहां पहुंचेंगे वहां विश्राम करेंगे और अगले दिन दोबारा से यात्रा शुरू करेंगे.इस अनोखी यात्रा को लेकर क्षेत्र के कई लोग इन्हें देखने और इनकी यात्रा में इन्हे शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे. यूपी के विधान सभा अध्यक्ष सतीश माहना ने इन युवाओं की यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया. सतीश माहना ने कहा की इस तरह से युवकों के हौसले और भगवान के प्रति आस्था हमारे समाज में धार्मिक आस्था को बढ़ावा देती है. आगे कहा कि युवकों की यात्रा के दौरान उन्हें जगह जगह पर सुविधाओं को व्यवस्था भी की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/baba-kedarnath-devotees-till-12-midnight-shringar-darshan-temple-committee-made-this-strategy-ann-2705126″><strong>Char Dham Yatra 2024: बाबा केदार के भक्त अब रात्रि 12 बजे तक कर सकेंगे श्रृंगार दर्शन, मंदिर समिति ने बनाई यह रणनीति</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Exit Poll 2024: यूपी को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बीजेपी और सपा-कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?