KGMU को मिला IT सेल का नया इंचार्ज:डॉ.प्रीति अग्रवाल को मिली अहम जिम्मेदारी, ASI यंग सर्जन अवॉर्ड से डॉ.अजय पाल से सम्मानित

KGMU को मिला IT सेल का नया इंचार्ज:डॉ.प्रीति अग्रवाल को मिली अहम जिम्मेदारी, ASI यंग सर्जन अवॉर्ड से डॉ.अजय पाल से सम्मानित

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में पैथालॉजी विभाग की प्रो. (डॉ.) प्रीति अग्रवाल को कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ.प्रीति अग्रवाल को आईटी सेल का इंचार्ज बनाया गया है। वहीं डॉ.संदीप भट्टाचार्य और डॉ.रिचा खन्ना तकनीकी सलाहकार के तौर पर काम करेंगे। इससे पहले डॉ.रिचा खन्ना IT सेल के प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहीं थीं। उन्हें साल 2020 में यह जिम्मेदारी दी गई थी। बताया जा रहा है कि डॉ. संदीप भट्टाचार्य भी IT सेल का कार्यभार संभाल चुके हैं। IT फ्रेंडली माहौल बनाने पर जोर डॉ.प्रीति ने बताया कि तकनीक से ही बेहतर भविष्य का निर्माण हो सकता है। मौजूदा समय में KGMU में रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। मरीजों का भार बहुत है। ऐसे में मौजूदा सॉफ्टवेयर को डॉक्टरों और स्टाफ के लिए फ्रेंडली बनाना है। जिससे व्यवस्था और पारदर्शी हो सके। डॉ.अजय कुमार पाल को ASI यंग सर्जन अवॉर्ड से किया गया सम्मानित KGMU के जनरल सर्जरी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ.अजय कुमार पाल को आगरा में ASI (एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया) के 84वें वार्षिक सम्मेलन में वर्ष 2024 का यंग सर्जन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवॉर्ड के तहत 50 हजार की धनराशि दी गई है। डॉ.अजय कुमार पाल वर्तमान में ASI के लखनऊ सिटी चैप्टर के सचिव भी हैं। ‎ किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में पैथालॉजी विभाग की प्रो. (डॉ.) प्रीति अग्रवाल को कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ.प्रीति अग्रवाल को आईटी सेल का इंचार्ज बनाया गया है। वहीं डॉ.संदीप भट्टाचार्य और डॉ.रिचा खन्ना तकनीकी सलाहकार के तौर पर काम करेंगे। इससे पहले डॉ.रिचा खन्ना IT सेल के प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहीं थीं। उन्हें साल 2020 में यह जिम्मेदारी दी गई थी। बताया जा रहा है कि डॉ. संदीप भट्टाचार्य भी IT सेल का कार्यभार संभाल चुके हैं। IT फ्रेंडली माहौल बनाने पर जोर डॉ.प्रीति ने बताया कि तकनीक से ही बेहतर भविष्य का निर्माण हो सकता है। मौजूदा समय में KGMU में रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। मरीजों का भार बहुत है। ऐसे में मौजूदा सॉफ्टवेयर को डॉक्टरों और स्टाफ के लिए फ्रेंडली बनाना है। जिससे व्यवस्था और पारदर्शी हो सके। डॉ.अजय कुमार पाल को ASI यंग सर्जन अवॉर्ड से किया गया सम्मानित KGMU के जनरल सर्जरी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ.अजय कुमार पाल को आगरा में ASI (एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया) के 84वें वार्षिक सम्मेलन में वर्ष 2024 का यंग सर्जन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवॉर्ड के तहत 50 हजार की धनराशि दी गई है। डॉ.अजय कुमार पाल वर्तमान में ASI के लखनऊ सिटी चैप्टर के सचिव भी हैं। ‎   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर