KGMU में न्यूरो पेन क्लीनिक का आगाज:सिरदर्द-फ्रोजन शोल्डर के मरीजों का होगा इलाज, न्यूरोलॉजी के एक्सपर्ट देंगे बड़ी राहत

KGMU में न्यूरो पेन क्लीनिक का आगाज:सिरदर्द-फ्रोजन शोल्डर के मरीजों का होगा इलाज, न्यूरोलॉजी के एक्सपर्ट देंगे बड़ी राहत

KGMU के न्यूरोलाॅजी विभाग की पेन क्लीनिक में अब मरीजों को सिरदर्द (माइग्रेन एवं टेंशन टाइप), अल्ट्रासाउंड गाइडेड फ्रोजन शोल्डर, लोअर बैक पेन जैसी समस्याओं से निजात मिल सकेगी। मेडिकल यूनिवर्सिटी के न्यूरोलॉजी विभाग की ओर से एक विशेष न्यूरो पेन क्लीनिक की शुरुआत की गई। यह पहल विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश वर्मा और असिस्टेंट प्रो.डॉ.अंकित खेतान की अगुवाई में शुरू हो सकी है। न्यूरोलाॅजी विभाग के फर्स्ट फ्लोर के कक्ष संख्या 110 में किया गया। इस मौके पर एमएस डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. मनीष कुमार सिंह मौजूद रहे। 10 से 2 मिलेगा इलाज डाॅ.अंकित खेतान ने बताया कि न्यूरो पेन क्लीनिक प्रत्येक द्वितीय और चतुर्थ बुधवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कमरा नंबर 110 में संचालित होगी। यह क्लीनिक दीर्घकालिक और जटिल न्यूरोलॉजिकल और मस्कुलोस्केलेटल दर्द से ग्रस्त मरीजों को समर्पित, विशेषीकृत इलाज प्रदान करेगी। इन बीमारियों का विशेष रूप से होगा इलाज KGMU के न्यूरोलाॅजी विभाग की पेन क्लीनिक में अब मरीजों को सिरदर्द (माइग्रेन एवं टेंशन टाइप), अल्ट्रासाउंड गाइडेड फ्रोजन शोल्डर, लोअर बैक पेन जैसी समस्याओं से निजात मिल सकेगी। मेडिकल यूनिवर्सिटी के न्यूरोलॉजी विभाग की ओर से एक विशेष न्यूरो पेन क्लीनिक की शुरुआत की गई। यह पहल विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश वर्मा और असिस्टेंट प्रो.डॉ.अंकित खेतान की अगुवाई में शुरू हो सकी है। न्यूरोलाॅजी विभाग के फर्स्ट फ्लोर के कक्ष संख्या 110 में किया गया। इस मौके पर एमएस डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. मनीष कुमार सिंह मौजूद रहे। 10 से 2 मिलेगा इलाज डाॅ.अंकित खेतान ने बताया कि न्यूरो पेन क्लीनिक प्रत्येक द्वितीय और चतुर्थ बुधवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कमरा नंबर 110 में संचालित होगी। यह क्लीनिक दीर्घकालिक और जटिल न्यूरोलॉजिकल और मस्कुलोस्केलेटल दर्द से ग्रस्त मरीजों को समर्पित, विशेषीकृत इलाज प्रदान करेगी। इन बीमारियों का विशेष रूप से होगा इलाज   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर