किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) से खदरा के निजी अस्पताल एमजे अस्पताल ले जाए गए मरीज की मौत का मामला सामने आया है। घटना 15 नवंबर की है। पुलिस कमिश्नर और लखनऊ सीएमओ से परिवार के शिकायत दर्ज कराने के बाद घटना सामने आई। इससे पहले खदरा के ही केडी अस्पताल में पिछले महीने KGMU से शिफ्ट कराए गए मरीज की मौत का मामला सामने आया था। अभी इसकी जांच चल ही रही थी कि उससे सटे एमजे अस्पताल का मामला सामने आया है। ये है पूरा मामला गोलागंज निवासी मुस्कान के मुताबिक, पति आलम (45) को 14 नवंबर को KGMU में भर्ती कराया था। इलाज चल ही रहा था कि उसी दिन खदरा पक्का पुल स्थित एमजे हॉस्पिटल से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को डॉ. जुनैद बताते हुए बेहतर इलाज का झांसा दिया। यही नहीं, एंबुलेंस भिजवाकर KGMU से मरीज को शिफ्ट करा लिया। मुस्कान का आरोप है कि भर्ती करने के पहले 10 हजार रुपये जमा करवाए गए। बेड चार्ज व दवाओं के नाम पर डेढ़ लाख रुपये वसूल लिए गए। मुस्कान का आरोप है कि अस्पताल में अनट्रेनड स्टाफ और डॉक्टरों ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। गलत इलाज से पति वेंटिलेटर सपोर्ट पर चले गए। गलत इलाज की वजह से 15 नवंबर को पति की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल के कर्मियों ने डरा-धमकाकर शव सौंप दिया। डेथ सर्टिफिकेट के लिए भी की डिमांड पीड़ित पक्ष का आरोप है कि एमजे हॉस्पिटल में पति का डेथ सर्टिफिकेट लेने गई थी। डॉक्टर और स्टाफ ने 20 हजार रुपये की मांग की। अस्पताल प्रशासन ने डेथ सर्टिफिकेट भी नहीं दिया। मुस्कान ने शुक्रवार को एमजे हॉस्पिटल के खिलाफ सीएमओ और पुलिस कमिश्नर से लिखित शिकायत कर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। वहीं, CMO ऑफिस के डॉ.एपी सिंह कहना है कि पीड़ित पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए है। जांच कमेटी पूरे मामले की पड़ताल करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर हॉस्पिटल पर कार्रवाई की जाएगी किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) से खदरा के निजी अस्पताल एमजे अस्पताल ले जाए गए मरीज की मौत का मामला सामने आया है। घटना 15 नवंबर की है। पुलिस कमिश्नर और लखनऊ सीएमओ से परिवार के शिकायत दर्ज कराने के बाद घटना सामने आई। इससे पहले खदरा के ही केडी अस्पताल में पिछले महीने KGMU से शिफ्ट कराए गए मरीज की मौत का मामला सामने आया था। अभी इसकी जांच चल ही रही थी कि उससे सटे एमजे अस्पताल का मामला सामने आया है। ये है पूरा मामला गोलागंज निवासी मुस्कान के मुताबिक, पति आलम (45) को 14 नवंबर को KGMU में भर्ती कराया था। इलाज चल ही रहा था कि उसी दिन खदरा पक्का पुल स्थित एमजे हॉस्पिटल से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को डॉ. जुनैद बताते हुए बेहतर इलाज का झांसा दिया। यही नहीं, एंबुलेंस भिजवाकर KGMU से मरीज को शिफ्ट करा लिया। मुस्कान का आरोप है कि भर्ती करने के पहले 10 हजार रुपये जमा करवाए गए। बेड चार्ज व दवाओं के नाम पर डेढ़ लाख रुपये वसूल लिए गए। मुस्कान का आरोप है कि अस्पताल में अनट्रेनड स्टाफ और डॉक्टरों ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। गलत इलाज से पति वेंटिलेटर सपोर्ट पर चले गए। गलत इलाज की वजह से 15 नवंबर को पति की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल के कर्मियों ने डरा-धमकाकर शव सौंप दिया। डेथ सर्टिफिकेट के लिए भी की डिमांड पीड़ित पक्ष का आरोप है कि एमजे हॉस्पिटल में पति का डेथ सर्टिफिकेट लेने गई थी। डॉक्टर और स्टाफ ने 20 हजार रुपये की मांग की। अस्पताल प्रशासन ने डेथ सर्टिफिकेट भी नहीं दिया। मुस्कान ने शुक्रवार को एमजे हॉस्पिटल के खिलाफ सीएमओ और पुलिस कमिश्नर से लिखित शिकायत कर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। वहीं, CMO ऑफिस के डॉ.एपी सिंह कहना है कि पीड़ित पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए है। जांच कमेटी पूरे मामले की पड़ताल करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर हॉस्पिटल पर कार्रवाई की जाएगी उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Adithya Nair suicide: Followers say, ‘insensitive trollers now sympathizing’ with her
Adithya Nair suicide: Followers say, ‘insensitive trollers now sympathizing’ with her Adithya Nair suicide: Supporters, friends express shock and disbelief after the death of Adithya S Nair, the Youtuber in Thiruvananthapuram who died at the medical college hospital after she attempted suicide last week at her home in the city.
आगरा में नवविवाहिता की हत्या:ससुरालीजन शव को हॉस्पीटल छोड़कर भागे, परिजनों का हंगामा
आगरा में नवविवाहिता की हत्या:ससुरालीजन शव को हॉस्पीटल छोड़कर भागे, परिजनों का हंगामा आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में नव विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ससुरालीजन शव को हॉस्पीटल पर छोड़कर भाग गए हैं। सूचना पर मायके वाले भी पहुंच गए। हत्या का आरोप लगाते हुए उन्होंने हंगामा किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई है। फिरोजाबाद के रसूलपुर की रहने वाली प्रियंका की शादी 24 नवंबर को ताजनगरी फेस टू के रोहित पुत्र अर्जुन के साथ हुई थी। पिता अमर सिंह ने बताया कि प्रियंका पांच भाई और तीन बहनों में सबसे छोटी थी। बेटी बीटीसी की पढ़ाई कर चुकी थी। रोहित नोएडा में एक जेनरेटर फैक्ट्री में नौकरी करता है।
शादी में हैसियत अनुसार खर्च के बाद भी बेटी को प्रताड़ित कर कार की मांग की जा रही थी। शादी के खर्च का हवाला देकर कुछ समय बाद व्यवस्था करने को कहा था। शनिवार को बेटी को ससुराल से विदा करवा कर लाना था। चौथी की रस्मों की सारी तैयारी हो गई थी। रात दस बजे तक प्रियंका ने मां मुन्नी देवी से बात की थी। रात एक बजे दामाद ने दी मौत की जानकारी
मृतका के भाई ने बताया कि रात एक बजे हमारे आगरा निवासी रिश्तेदार के पास ससुराल से दामाद रोहित का फोन आया। उसने प्रियंका की मौत होने की जानकारी दी और एसएन मेडिकल कॉलेज आने को कहा। सूचना मिलते ही वो परिवार के साथ एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचे। इमरजेंसी के गेट पर स्ट्रेचर पर बेटी का शव पड़ा मिला। ससुराल वाले शव छोड़कर फरार हो चुके थे। बेटी के पेट से खून निकल रहा था। उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान हैं।
इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिंह ने बताया कि मृतका को परिजनों ने दहेज हत्या की तहरीर दी है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
MahaKumbh 2025: राजमहलों को मात देंगे महाराजा टेंट की स्टाइल में बने वीआईपी कैम्प, बढ़ाएंगे महाकुंभ की शोभा
MahaKumbh 2025: राजमहलों को मात देंगे महाराजा टेंट की स्टाइल में बने वीआईपी कैम्प, बढ़ाएंगे महाकुंभ की शोभा <div id=”:tz” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:10h” aria-controls=”:10h” aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Mahakumbh 2025:</strong> महाकुंभ को लेकर योगी सरकार के निर्देश पर देश दुनिया के संतों और श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस बार के महाकुंभ को दिव्य, नव्य और भव्य बनाने में अफसर दिन रात जुटे हैं. जैसे-जैसे महाकुंभ की पवित्र घड़ी नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे मेला अपना आकार लेता जा रहा है. मेला क्षेत्र में 07 अखाड़ों का घेरा बनाकर तैयार किया जा चुका है. साथ ही 09 थाने और 05 चौकियों के निर्माण का काम अपने अंतिम चरण में है. <br /><br />इसके अलावा 9 ऐसे वीआईपी कैम्प भी बनाए जा रहे हैं, जो बड़े-बड़े राजमहलों को मात दे दें. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये कैम्प आकर्षण का केंद्र होंगे. इनमें 14/28 फीट के आकर्षक कमरे बनाए जा रहे हैं, जिनमें जरूरत के हर इंतजाम मौजूद रहेंगे. संत महात्मा के साथ ही देश विदेश के 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के महाकुंभ में पहुंचने का अनुमान है. मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> चाहते हैं कि इस बार के महाकुंभ को सांस्कृतिक दृष्टि से अविस्मरणीय बनाया जाए.<br /><br /><strong>अरैल में काम सबसे तेज गति से चल रहा</strong><br />सीएम योगी के निर्देश पर अफसर रात दिन मौके पर खुद खड़े होकर काम करवाते देखे जा सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि श्रद्धालुओं को मेले के प्रवेश द्वार पर ही अद्भुत नजारे देखने को मिलेंगे. यहां जगह-जगह 100 फीट लंबे प्रवेश द्वार बनाए जाने की योजना है, जो अपनी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत दृश्य प्रस्तुत करेंगे. इसके साथ ही वीआईपी कैम्प को महाराजा टेंट की स्टाइल में बनाया जा रहा जो पर्यटकों के लिए अच्छा खासा आकर्षण बनने जा रहा है. अरैल में काम सबसे तेज गति से चल रहा है. इसके अलावा सर्किट हाउस के काम ने भी गति पकड़ ली है.<br /><br /><strong>तीन थाने अरैल में बनाए जा चुके</strong><br />बता दें कि तीन थाने अरैल में बनाए जा चुके हैं. झूंसी की पुलिस लाइन का भी काम दिन रात चल रहा है. बहुत जल्द इनका काम पूरा होते ही समुद्र कूप से लेकर साधु कुटी तक विभिन्न सेक्टरों में मेला क्षेत्र जगमगा उठेगा. देश विदेश से आने वाले संतों और श्रद्धालुओं के लिए कैंप बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. यहां पर जो कैम्प बनाए जा रहे हैं, उनमें स्टील के फ्रेम और लोहे की पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है. पूरा फोकस कैंप की आज सज्जा के साथ ही इसके बेस को मजबूत बनाने पर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें:<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kannuaj-road-accident-5-doctors-died-in-car-accident-on-agra-lucknow-expressway-in-up-2831279″> Kannauj Accident: कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 डॉक्टरों की मौत, सैफई PGI में थे तैनात</a></strong></p>
</div>