<p style=”text-align: justify;”><strong>Kuldeep Sengar Bail:</strong> उन्नव रेप मामले में दोषी BJP के पूर्व नेता कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार (3 फरवरी) को अंतरिम जमानत दी. दिल्ली हाई कोर्ट ने सेंगर को 4 फरवरी को मोतियाबिंद सर्जरी कराने के लिए एक दिन की अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट ने सेंगर को 5 फरवरी को जेल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने का भी निर्देश दिया है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kuldeep Sengar Bail:</strong> उन्नव रेप मामले में दोषी BJP के पूर्व नेता कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार (3 फरवरी) को अंतरिम जमानत दी. दिल्ली हाई कोर्ट ने सेंगर को 4 फरवरी को मोतियाबिंद सर्जरी कराने के लिए एक दिन की अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट ने सेंगर को 5 फरवरी को जेल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने का भी निर्देश दिया है.</p> दिल्ली NCR झारखंड स्थापना दिवव पर हेमंत सोरेन ने केंद्र की नीयत पर उठाए सवाल, CM के भाई ने की 136000 करोड़ बकाया देने की मांग
Related Posts
जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल को मिलेगी सुरक्षा:हाईकोर्ट ने दिया आदेश, निहंगों से धमकी मिलने के बाद दायर की गई थी याचिका
जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल को मिलेगी सुरक्षा:हाईकोर्ट ने दिया आदेश, निहंगों से धमकी मिलने के बाद दायर की गई थी याचिका पंजाब के जालंधर से संबंध रखने वाले कुल्हड़ पिज्जा कपल को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश दिए हैं। उन्हें पंजाब पुलिस सुरक्षा देगी। बता दें कि बीते दिन सहज अरोड़ा ने अपनी पत्नी गुरप्रीत के साथ जॉइंट याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी। जिसमें सुरक्षा की मांग की गई थी। क्योंकि बीते कुछ दिनों से निहंग मान सिंह अकाली द्वारा कपल को धमकाया जा रहा था। जिसके वीडियो भी सामने आए थे। जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए कपल को सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश दिए हैं। रविवार को कपल ने निहंगों के हंगामे पर जारी किया था वीडियो निहंगों के विरोध के बाद अब कपल ने रविवार को अपना एक वीडियो जारी किया था। जिसमें कपल ने कहा था कि वे अपने परिवार के साथ श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) जाएंगे और वहां अपनी अर्जी लगाएंगे। सहज ने कहा था कि श्री दरबार साहिब पहुंचकर पूछूंगा कि मैं दस्तार (पगड़ी) सजा सकता हूं या नहीं। लेकिन अगर मैं गलत हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए। वीडियो में सहज के साथ उनकी पत्नी गुरप्रीत भी मौजूद थी। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। जिसके बाद दोबारा निहंग बाबा मान सिंह ने नया वीडियो जारी किया। सहज ने आरोप लगाया था कि मेरे और मेरे परिवार के साथ जहां भी गलत हो रहा है, हमारी बात सुनी जानी चाहिए। सहज ने आगे कहा था कि मुझे पूरा यकीन है कि हमें इंसाफ दिया जाएगा। क्योंकि हमारी संस्था सही को सही और गलत को गलत बताती है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब से मेरा निवेदन है कि मेरी और मेरे परिवार सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए व मेरे रेस्टोरेंट की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। कपल के रेस्टोरेंट के बाहर निहंगों ने किया था प्रदर्शन बता दें कि बीते दिनों जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर निंहगों ने जमकर प्रदर्शन किया था। जहां निहंगों ने मांग की थी कि कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। अगर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों से जितनी भी वीडियो है कुल्हड़ पिज्जा कपल डिलीट कर देता है तो ठीक, नहीं तो फिर वह चाहे सारी पुलिस को बुला लें और उनके सामने वह उनकी पगड़ी को वापस कर दें। उसके बाद वह जो वीडियो बनाए उससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। वीडियो डिलीट न करने पर एक्शन लेने को कहा था निहंगों ने कहा था कि अगर वह वीडियो डिलीट नहीं करता तो उसके खिलाफ वह सख्त एक्शन लेंगे। निहंगों ने कहा कि वह जेल जाने से नहीं डरते, वह इस मामले को लेकर रोष जाहिर रखेंगे। उन्होंने कहा थाना डिवीजन नंबर 4 के प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह मामला शांत करवाया था। जाते जाते निहंगों ने धमकी दी थी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह खुद इसका एक्शन लेंगे।
फरीदाबाद में अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार:7 देसी कट्टे व चाकू बरामद, यूपी से खरीदकर लाया था, 4 मुकदमे हैं दर्ज
फरीदाबाद में अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार:7 देसी कट्टे व चाकू बरामद, यूपी से खरीदकर लाया था, 4 मुकदमे हैं दर्ज हरियाणा के फरीदाबाद जिले में क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी में 7 देसी कट्टे व चाकू सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने बताया की आरोपी रंजिश के चलते अपनी सुरक्षा के लिए यूपी से अवैध हथियार लेकर आया था। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी शराब तस्करी, रंगदारी और शस्त्र अधिनियम के तहत 4 मुकदमे दर्ज है। गाड़ी से बरामद हुए हथियार मामले की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अमन यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमित है। जो मेवला महाराजपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम में सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मेवला महाराजपुर अंडरपास से आरोपी को गाड़ी में अवैध हथियार सहित काबू किया। आरोपी की गाड़ी से 7 देसी कट्टे बरामद किए गए जिसमें एक राइफल अदईया थी। इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से 15 जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ सूरजकुंड थाने में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई। आरोपी का किया गया शस्त्र लाइसेंस कैंसिल पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी 4 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें 2 मुकदमे शराब तस्करी, एक मामला रंगदारी तथा एक मुकदमा लाइसेंसी हथियार से फायरिंग करने का शामिल है। फरीदाबाद पुलिस द्वारा करीब 10 महीने पहले आरोपी का शस्त्र लाइसेंस कैंसिल किया गया था। आरोपी ने बताया कि वह आपसी रंजिश के चलते अपनी सुरक्षा के लिए यूपी से यह हथियार खरीद कर लाया था। जांच में जुटी पुलिस जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। आरोपी के घर में काम चल रहा था, इसलिए वह हथियारों को किसी दूसरी जगह रखने करने की फिराक में था। पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान उसके साथी की तलाश करके उसकी धरपकड़ की जाएगी।
यशोदा बनीं हेमा मालिनी के परफॉर्मेंस का VIDEO:मथुरा में 40 मिनट तक 40 कलाकारों के साथ किया डांस; वात्सल्य भाव दिखाया
यशोदा बनीं हेमा मालिनी के परफॉर्मेंस का VIDEO:मथुरा में 40 मिनट तक 40 कलाकारों के साथ किया डांस; वात्सल्य भाव दिखाया आज कृष्ण जन्माष्टमी है। देश में भगवान श्री कृष्ण का 5251वां जन्म उत्सव मनाया जा रहा है। जन्मस्थली मथुरा में रविवार को भाजपा सांसद हेमा मालिनी के परफॉर्मेंस से कृष्ण जन्मोत्सव का आगाज हुआ। हेमा मालिनी मां यशोदा बनीं। उन्होंने मुंबई से आए 40 कलाकारों के साथ 40 मिनट तक डांस ड्रामा का प्रेजेंटेशन दिया। हेमा मालिनी ने भगवान कृष्ण और यशोदा के बीच होने वाले संवाद और उनके वात्सल्य भाव को दिखाया। पाञ्चजन्य प्रेक्षागृह में हुए इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे। ब्रजनगरी मथुरा अपने आराध्य के जन्मोत्सव पर दुल्हन की तरह सजी है। पूर्व संध्या पर 5251 दीये जलाए गए। 50 लाख से अधिक भक्त मथुरा पहुंचे हैं। वीडियो देखने के लिए ऊपर क्लिक करें…