Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा विवाद के बाद तोड़फोड़ मामले में हुई थी गिरफ्तारी, अब 12 आरोपियों को मिली जमानत

Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा विवाद के बाद तोड़फोड़ मामले में हुई थी गिरफ्तारी, अब 12 आरोपियों को मिली जमानत

<p style=”text-align: justify;”><strong>Kunal Kamra Controversy: </strong>कुणाल कामरा विवाद में स्टूडियो में तोड़फोड़ के मामले में 12 आरोपियों को जमानत मिल गई है. इनमें शिवसेना नेता राहुल एन कनाल भी शामिल हैं. यह तोड़फोड़ हैबिटैट स्टूडियो में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने की थी. कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक शो में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया था जिसको लेकर शिवसेना भड़की हुई है.&nbsp;सभी आरोपियों को बांद्रा कोर्ट ने 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, उस स्टूडियो में कुणाल कामरा ने वीडियो शूट किया था. वहां, बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का हथौड़ा चला है. महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के नेता प्रताप सरनाईक ने मांग की थी कि जिस स्टूडियो में कुणाल कामरा ने शिवसेना पर टिप्पणी की वो स्टूडियो अवैध है और उसपर बुलडोजर एक्शन होना चाहिए, .&nbsp; कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद में बीएमसी ने अपनी कार्रवाई को लेकर कहा कि स्टूडियो की छत को लेकर तोड़क कार्रवाई की गई है. ⁠स्टूडियो के फ्लोर को खार पुलिस ने सील कर रखा है इसलिए वहां तोड़क कार्यवाही नहीं हुई.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>Maharashtra ❤️❤️❤️ <a href=”https://t.co/FYaL8tnT1R”>pic.twitter.com/FYaL8tnT1R</a></p>
&mdash; Kunal Kamra (@kunalkamra88) <a href=”https://twitter.com/kunalkamra88/status/1903819664909864974?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 23, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फडणवीस बोले – किसी को अपमानित करने का अधिकार नहीं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम फडणवीस का भी इस मामले में बयान आया&nbsp; है. मीडिया से बातचीत में फडणवीस ने&nbsp; कहा, ”कामरा को पता होना चाहिए कि 2024 के चुनाव में जनता ने साफ कर दिया है कि कौन देशद्रोही है और कौन नहीं. आपको कॉमेडी, व्यंग्य करने का अधिकार है, लेकिन अगर जानबूझकर ऐसे बड़े नेताओं को अपमानित और बदनाम करने की कोशिश की गई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;कुणाल के समर्थन आए उद्धव ठाकरे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, उद्धव ठाकरे ने कामरा के बहाने <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> पर हमला किया. उन्होंने कहा, ”कुणाल ने व्यंग्य नहीं सत्य कहा है, आज मैं कहूंगा जिसने चोरी की वो गद्दार है. कल जिसने तोड़फोड़ की वो शिवसैनिकों ने नहीं की, वो गद्दार सेना ने की है. इन गद्दारों को कोशियारी या दूसरे नेताओं या उनके लोगों द्वारा किया जाने वाला अपमान नहीं दिखाई देता.”</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kunal Kamra Controversy: </strong>कुणाल कामरा विवाद में स्टूडियो में तोड़फोड़ के मामले में 12 आरोपियों को जमानत मिल गई है. इनमें शिवसेना नेता राहुल एन कनाल भी शामिल हैं. यह तोड़फोड़ हैबिटैट स्टूडियो में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने की थी. कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक शो में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया था जिसको लेकर शिवसेना भड़की हुई है.&nbsp;सभी आरोपियों को बांद्रा कोर्ट ने 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, उस स्टूडियो में कुणाल कामरा ने वीडियो शूट किया था. वहां, बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का हथौड़ा चला है. महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के नेता प्रताप सरनाईक ने मांग की थी कि जिस स्टूडियो में कुणाल कामरा ने शिवसेना पर टिप्पणी की वो स्टूडियो अवैध है और उसपर बुलडोजर एक्शन होना चाहिए, .&nbsp; कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद में बीएमसी ने अपनी कार्रवाई को लेकर कहा कि स्टूडियो की छत को लेकर तोड़क कार्रवाई की गई है. ⁠स्टूडियो के फ्लोर को खार पुलिस ने सील कर रखा है इसलिए वहां तोड़क कार्यवाही नहीं हुई.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>Maharashtra ❤️❤️❤️ <a href=”https://t.co/FYaL8tnT1R”>pic.twitter.com/FYaL8tnT1R</a></p>
&mdash; Kunal Kamra (@kunalkamra88) <a href=”https://twitter.com/kunalkamra88/status/1903819664909864974?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 23, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फडणवीस बोले – किसी को अपमानित करने का अधिकार नहीं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम फडणवीस का भी इस मामले में बयान आया&nbsp; है. मीडिया से बातचीत में फडणवीस ने&nbsp; कहा, ”कामरा को पता होना चाहिए कि 2024 के चुनाव में जनता ने साफ कर दिया है कि कौन देशद्रोही है और कौन नहीं. आपको कॉमेडी, व्यंग्य करने का अधिकार है, लेकिन अगर जानबूझकर ऐसे बड़े नेताओं को अपमानित और बदनाम करने की कोशिश की गई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;कुणाल के समर्थन आए उद्धव ठाकरे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, उद्धव ठाकरे ने कामरा के बहाने <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> पर हमला किया. उन्होंने कहा, ”कुणाल ने व्यंग्य नहीं सत्य कहा है, आज मैं कहूंगा जिसने चोरी की वो गद्दार है. कल जिसने तोड़फोड़ की वो शिवसैनिकों ने नहीं की, वो गद्दार सेना ने की है. इन गद्दारों को कोशियारी या दूसरे नेताओं या उनके लोगों द्वारा किया जाने वाला अपमान नहीं दिखाई देता.”</p>  महाराष्ट्र Exclusive: मेरठ में सौरभ हत्या कांड के बाद ड्रम की दुकानों पर पसरा सन्नाटा, मीम और रील ने ठप किया कारोबार