Kunal Kamra News: एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा की टिप्पणी को लेकर अजित पवार का बड़ा बयान, ‘पुलिस को ऐसे…’

Kunal Kamra News: एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा की टिप्पणी को लेकर अजित पवार का बड़ा बयान,  ‘पुलिस को ऐसे…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Kunal Kamra Controversy:</strong> महाराष्ट्र की राजनीति में हाल ही में एक नया विवाद उभरकर सामने आया है, जिसमें स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर एक व्यंग्यात्मक कविता प्रस्तुत की. इसी बीच शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कुणाल कामरा के शूटिंग स्थल में की तोड़-फोड़ की जिसपर अब प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा, “मैंने देखा है कि किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए. सभी को अपने अधिकारों के भीतर रहकर बोलना चाहिए. मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पुलिस को ऐसे बयानों की वजह से हस्तक्षेप न करना पड़े.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला?</strong><br />दरअसल, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर तंज कसते हुए एक व्यंग्यात्मक कविता सुनाई. इस कविता में उन्होंने ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल कर अप्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया. वीडियो वायरल होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं और समर्थकों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह कविता सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी इसी बीच शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार (23 मार्च) को मुंबई के खार इलाके में ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल’ होटल में तोड़फोड़ की, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग की गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुणाल कामरा ने क्या कहा था कविता में?</strong><br />कुणाल कामरा ने अपने कार्यक्रम में महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शिवसेना, बीजेपी से बाहर आ गई, फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई, और फिर एनसीपी, एनसीपी से निकली. इस संदर्भ में उन्होंने एक व्यक्ति का जिक्र किया जो ठाणे से आता है, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा, और उनकी नजर में ‘गद्दार’ नजर आता है. हालांकि, कामरा ने सीधे तौर पर शिंदे का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में उन पर निशाना साधा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस कविता पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. मंत्री उदय सामंत ने कहा कि यदि कामरा ने <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> के खिलाफ अपमानजनक गाना गाया है, तो शिवसेना उनके खिलाफ आक्रामक हो जाएगी. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कामरा माफी नहीं मांगते हैं, तो शिवसैनिक आक्रामक कदम उठाएंगे.​</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने कामरा की कविता का वीडियो ट्वीट करते हुए उनकी प्रशंसा की और लिखा, “कुणाल अद्भुत हैं. जय महाराष्ट्र.” इससे यह साफ होता है कि शिवसेना के दोनों गुटों के बीच इस मुद्दे पर मतभेद हैं. ​महाराष्ट्र की राजनीति पहले से ही गरमाई हुई है, और इस घटना ने माहौल को और भड़का दिया है. अब सबकी नजर इस पर है कि यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है और राज्य की सियासत पर इसका क्या असर पड़ता है</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kunal Kamra Controversy:</strong> महाराष्ट्र की राजनीति में हाल ही में एक नया विवाद उभरकर सामने आया है, जिसमें स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर एक व्यंग्यात्मक कविता प्रस्तुत की. इसी बीच शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कुणाल कामरा के शूटिंग स्थल में की तोड़-फोड़ की जिसपर अब प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा, “मैंने देखा है कि किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए. सभी को अपने अधिकारों के भीतर रहकर बोलना चाहिए. मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पुलिस को ऐसे बयानों की वजह से हस्तक्षेप न करना पड़े.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला?</strong><br />दरअसल, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर तंज कसते हुए एक व्यंग्यात्मक कविता सुनाई. इस कविता में उन्होंने ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल कर अप्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया. वीडियो वायरल होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं और समर्थकों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह कविता सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी इसी बीच शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार (23 मार्च) को मुंबई के खार इलाके में ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल’ होटल में तोड़फोड़ की, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग की गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुणाल कामरा ने क्या कहा था कविता में?</strong><br />कुणाल कामरा ने अपने कार्यक्रम में महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शिवसेना, बीजेपी से बाहर आ गई, फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई, और फिर एनसीपी, एनसीपी से निकली. इस संदर्भ में उन्होंने एक व्यक्ति का जिक्र किया जो ठाणे से आता है, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा, और उनकी नजर में ‘गद्दार’ नजर आता है. हालांकि, कामरा ने सीधे तौर पर शिंदे का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में उन पर निशाना साधा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस कविता पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. मंत्री उदय सामंत ने कहा कि यदि कामरा ने <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> के खिलाफ अपमानजनक गाना गाया है, तो शिवसेना उनके खिलाफ आक्रामक हो जाएगी. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कामरा माफी नहीं मांगते हैं, तो शिवसैनिक आक्रामक कदम उठाएंगे.​</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने कामरा की कविता का वीडियो ट्वीट करते हुए उनकी प्रशंसा की और लिखा, “कुणाल अद्भुत हैं. जय महाराष्ट्र.” इससे यह साफ होता है कि शिवसेना के दोनों गुटों के बीच इस मुद्दे पर मतभेद हैं. ​महाराष्ट्र की राजनीति पहले से ही गरमाई हुई है, और इस घटना ने माहौल को और भड़का दिया है. अब सबकी नजर इस पर है कि यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है और राज्य की सियासत पर इसका क्या असर पड़ता है</p>  महाराष्ट्र Jharkhand: ‘वे राजपूत हैं, इसलिए मुझसे जलते हैं, जयचंद ने…’, मंत्री इरफान अंसारी का सीपी सिंह पर विवादित बयान