अप्रैल में लूट की 6 वारदात भास्कर न्यूज | लुधियाना गैस एजेंसियों के डिलीवरी ब्वॉय लुटेरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बने हुए हैं। 15 दिन में लुटेरे शहर के अलग-अलग इलाकों में लूट की 6 वारदात को अंजाम दे चुके हैं। सोमवार को भी बाइक सवार 3 लुटेरों ने दुगरी व पालम विहार में 2 गैस एजेंसियों के डिलीवरी ब्वॉयज को लूटा। दोनों वारदातों को डेढ़ घंटे के भीतर अंजाम दिया गया। इनमें से एक को तो लुटेरों ने दात मारकर घायल कर दिया और उससे 28 हजार रुपए व मोबाइल ले गए, जबकि दूसरी वारदात को भी तीन लुटेरों ने ही अंजाम दिया और डिलीवरी ब्वॉय से 3 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल लूटकर ले गए। दोनों मामलों के बारे में पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पहली वारदात सोमवार दोपहर तकरीबन 12 बजे नीरजग गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय अजय के साथ हुई। गैस एजेंसी के मालिक शिव कुमार ने बताया कि सोमवार को अजय कुमार, गैस सिलेंडरों की डिलीवरी के लिए देव नगर, पालम विहार गया था। अजय ने बताया कि देव नगर में तीन बाइक सवारों ने उसका ऑटो रोक लिया। इन हथियारबंद बदमाशों ने उसे धमकाया और उससे 3 हजार रुपए व मोबाइल लूटकर ले गए। शिव कुमार का कहना है कि उनकी मोनिका गैस एजेंसी के नाम से भी एक फर्म है। 6 दिन पहले मोनिका गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय से भी बाइक सवार लुटेरों ने 10 हजार रुपए की नकदी व मोबाइल लूट लिया था। इस मामले में उन्होंने ललतों पुलिस चौकी में शिकायत की थी। दूसरी वारदात पालम विहार से कुछ दूर अर्बन एस्टेट दुगरी में साहिब गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय सुरिंदर कुमार के साथ हुई। सुरिंदर का कहना है कि वारदात दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे की है। उनका ऑफिस एमबीडी मॉल के सामने है, जबकि गोदाम लोहारा में है। वह ऑटो में दुगरी इलाके में गैस सिलेंडरों की सप्लाई कर वापस जा रहा था। तभी तीन बाइक सवार युवकों ने आगे बाइक लगाकर उसे रोका। तीनों के चेहरे रूमाल से ढके हुए थे। उसके रुकते ही उनमें से एक ने दाएं तरफ का दरवाजा खोला और तेजधार हथियार का वार उसके हाथ पर कर दिया, जबकि दूसरी तरफ से दूसरे ने दरवाजा खोला और उसका मुंह पकड़कर दबा दिया। तीसरा बदमाश बाइक स्टार्ट कर बैठा रहा। इसके बाद उन लोगो ने उसकी जेब से दिन भर की तकरीबन 28 हजार रुपए और मोबाइल छीना और फरार हो गए। इसके बाद उसने किसी का मोबाइल लेकर वारदात के बारे में अपने मालिकों को बताया और फिर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सुरिंदर ने अपना सिविल अस्पताल में इलाज करवाया। {लुटेरों की सीसीटीवी भी उपलब्ध करवा दी गई– चार दिन पहले हुई वारदात में अभी तक एफआईआर नहीं, अब फिर लूट नीरजग गैस एजेंसी के मालिक शिव कुमार का कहना है कि 6 दिन पहले उनकी मोनिका गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय से लुटेरों ने 12 हजार रुपए व मोबाइल लूटा था। इस मामले की शिकायत ललतों पुलिस चौकी में की गई थी। पुलिस को लुटेरों की सीसीटीवी भी उपलब्ध करवा दी गई थी। लेकिन अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई। सोमवार को उनकी नीरजग एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय को लुटेरों ने लूट लिया। यह वारदात भी ललतों पुलिस चौकी के इलाके में हुई। गैस एजेंसियों के डिलीवरी ब्वॉयज से हो रही लूटपाट की वारदात को लेकर लुधियाना एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन ने भी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए जल्द लुटेरों को पकड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि लगातार लुटेरे वारदात पर वारदात कर रहे हैं। अप्रैल माह में ही अब तक डिलीवरी ब्वॉयज से लूट की 6 वारदातें हो चुकी हैं। {14 अप्रैल को पीएयू के इलाके में तलवार गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय से 14 हजार रुपए व मोबाइल। {16 अप्रैल को हंबड़ा रोड पर तलवार गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय से 4020 रुपए लूटे। संत परमजीत गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय से चूहड़पुर रोड पर 15 हजार रुपए व मोबाइल लूटा। 17 अप्रैल को आजाद गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वायज से सप्लेंडर बाइक लूटा। {20 अप्रैल को गांव खासी कलां में भूपिंदर इंडेन गैस एजेंसी से 2 हजार रुपए लूटे। {22 अप्रैल को कंगनवाल में बचन गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय से 25 हजार रुपए लूटे। {22 अप्रैल को मोनिका गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय से छाबड़ा कॉलोनी में 10 हजार रुपए लूटे।1 अप्रैल में लूट की 6 वारदात भास्कर न्यूज | लुधियाना गैस एजेंसियों के डिलीवरी ब्वॉय लुटेरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बने हुए हैं। 15 दिन में लुटेरे शहर के अलग-अलग इलाकों में लूट की 6 वारदात को अंजाम दे चुके हैं। सोमवार को भी बाइक सवार 3 लुटेरों ने दुगरी व पालम विहार में 2 गैस एजेंसियों के डिलीवरी ब्वॉयज को लूटा। दोनों वारदातों को डेढ़ घंटे के भीतर अंजाम दिया गया। इनमें से एक को तो लुटेरों ने दात मारकर घायल कर दिया और उससे 28 हजार रुपए व मोबाइल ले गए, जबकि दूसरी वारदात को भी तीन लुटेरों ने ही अंजाम दिया और डिलीवरी ब्वॉय से 3 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल लूटकर ले गए। दोनों मामलों के बारे में पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पहली वारदात सोमवार दोपहर तकरीबन 12 बजे नीरजग गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय अजय के साथ हुई। गैस एजेंसी के मालिक शिव कुमार ने बताया कि सोमवार को अजय कुमार, गैस सिलेंडरों की डिलीवरी के लिए देव नगर, पालम विहार गया था। अजय ने बताया कि देव नगर में तीन बाइक सवारों ने उसका ऑटो रोक लिया। इन हथियारबंद बदमाशों ने उसे धमकाया और उससे 3 हजार रुपए व मोबाइल लूटकर ले गए। शिव कुमार का कहना है कि उनकी मोनिका गैस एजेंसी के नाम से भी एक फर्म है। 6 दिन पहले मोनिका गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय से भी बाइक सवार लुटेरों ने 10 हजार रुपए की नकदी व मोबाइल लूट लिया था। इस मामले में उन्होंने ललतों पुलिस चौकी में शिकायत की थी। दूसरी वारदात पालम विहार से कुछ दूर अर्बन एस्टेट दुगरी में साहिब गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय सुरिंदर कुमार के साथ हुई। सुरिंदर का कहना है कि वारदात दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे की है। उनका ऑफिस एमबीडी मॉल के सामने है, जबकि गोदाम लोहारा में है। वह ऑटो में दुगरी इलाके में गैस सिलेंडरों की सप्लाई कर वापस जा रहा था। तभी तीन बाइक सवार युवकों ने आगे बाइक लगाकर उसे रोका। तीनों के चेहरे रूमाल से ढके हुए थे। उसके रुकते ही उनमें से एक ने दाएं तरफ का दरवाजा खोला और तेजधार हथियार का वार उसके हाथ पर कर दिया, जबकि दूसरी तरफ से दूसरे ने दरवाजा खोला और उसका मुंह पकड़कर दबा दिया। तीसरा बदमाश बाइक स्टार्ट कर बैठा रहा। इसके बाद उन लोगो ने उसकी जेब से दिन भर की तकरीबन 28 हजार रुपए और मोबाइल छीना और फरार हो गए। इसके बाद उसने किसी का मोबाइल लेकर वारदात के बारे में अपने मालिकों को बताया और फिर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सुरिंदर ने अपना सिविल अस्पताल में इलाज करवाया। {लुटेरों की सीसीटीवी भी उपलब्ध करवा दी गई– चार दिन पहले हुई वारदात में अभी तक एफआईआर नहीं, अब फिर लूट नीरजग गैस एजेंसी के मालिक शिव कुमार का कहना है कि 6 दिन पहले उनकी मोनिका गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय से लुटेरों ने 12 हजार रुपए व मोबाइल लूटा था। इस मामले की शिकायत ललतों पुलिस चौकी में की गई थी। पुलिस को लुटेरों की सीसीटीवी भी उपलब्ध करवा दी गई थी। लेकिन अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई। सोमवार को उनकी नीरजग एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय को लुटेरों ने लूट लिया। यह वारदात भी ललतों पुलिस चौकी के इलाके में हुई। गैस एजेंसियों के डिलीवरी ब्वॉयज से हो रही लूटपाट की वारदात को लेकर लुधियाना एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन ने भी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए जल्द लुटेरों को पकड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि लगातार लुटेरे वारदात पर वारदात कर रहे हैं। अप्रैल माह में ही अब तक डिलीवरी ब्वॉयज से लूट की 6 वारदातें हो चुकी हैं। {14 अप्रैल को पीएयू के इलाके में तलवार गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय से 14 हजार रुपए व मोबाइल। {16 अप्रैल को हंबड़ा रोड पर तलवार गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय से 4020 रुपए लूटे। संत परमजीत गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय से चूहड़पुर रोड पर 15 हजार रुपए व मोबाइल लूटा। 17 अप्रैल को आजाद गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वायज से सप्लेंडर बाइक लूटा। {20 अप्रैल को गांव खासी कलां में भूपिंदर इंडेन गैस एजेंसी से 2 हजार रुपए लूटे। {22 अप्रैल को कंगनवाल में बचन गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय से 25 हजार रुपए लूटे। {22 अप्रैल को मोनिका गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वाय से छाबड़ा कॉलोनी में 10 हजार रुपए लूटे।1 पंजाब | दैनिक भास्कर
