<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Politics:</strong> आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार (25 अक्टूबर) की सुबह लालू यादव पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि बीजेपी के एक सांसद ने भड़काऊ बयान दिया है कि अगर बिहार में रहना है तो हिंदू बनकर रहिए. इस पर नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली है. जवाब में लालू ने हिंदू वाले बयान पर कहा सब पाखंडी है. वहीं सीएम की चुप्पी पर कहा कि वह (नीतीश कुमार) कब बोलते हैं?</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Politics:</strong> आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार (25 अक्टूबर) की सुबह लालू यादव पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि बीजेपी के एक सांसद ने भड़काऊ बयान दिया है कि अगर बिहार में रहना है तो हिंदू बनकर रहिए. इस पर नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली है. जवाब में लालू ने हिंदू वाले बयान पर कहा सब पाखंडी है. वहीं सीएम की चुप्पी पर कहा कि वह (नीतीश कुमार) कब बोलते हैं?</p> बिहार Flight Bomb Threat: बेंगलुरु-गोरखपुर फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, अधिकारियों के पास आया मैसेज
Related Posts
कनाडा की घटना पर पंजाब के CM भगवंत मान की प्रतिक्रिया, पीएम मोदी से की ये मांग
कनाडा की घटना पर पंजाब के CM भगवंत मान की प्रतिक्रिया, पीएम मोदी से की ये मांग <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab News:</strong> कनाडा के हिंदू मंदिर पर हुए हमला मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) की प्रतिक्रिया आई है. भगवंत मान ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मांग की है कि वह इस मुद्दे पर कार्रवाई के लिए कनाडा सरकार से बात करें ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”जो कनाडा में पिछले दिनों हुआ. वह बहुत निंदनीय है. जो पंजाबी खासकर कनाडा से जुड़े हुए हैं वे उसको दूसरा घर ही मानते हैं. वहां भी पंजाब बसता है. कोई भी ऐसा नहीं चाहता कि ऐसी हिंसक घटनाएं हों. मैं उसकी निंदा भी करता हूं और भारत सरकार से मांग करता हूं कि जो भी एक्शन लेना है उसके लिए कनाडा की सरकार बात करे ताकि आने वाले समय में ऐसी घटनाएं ना हों.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”pa”>ਅਹਿਮ ਮੁੱਦੇ ‘ਤੇ ਪ੍ਰੈੱਸ ਕਾਨਫਰੰਸ, ਬਠਿੰਡਾ ਤੋਂ Live <a href=”https://t.co/dXpgmlJ1lb”>https://t.co/dXpgmlJ1lb</a></p>
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) <a href=”https://twitter.com/BhagwantMann/status/1853679753246745007?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 5, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपनी मेहनत के लिए जाने जाते हैं पंजाबी- सीएम मान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम मान ने आगे कहा, ”पंजाबी के लोग पूरी दुनिया में बसते हैं. अपनी मेहनत से मुकाम बनाने के लिए जाने जाते हैं. इस तरह की घटनाएं अगर होती है तो सारी पंजाबियों की बदनामी होती है. मोदी सरकार से मांग करता हूं कि कनाडा सरकार से बात करें, क्योंकि दोनों ही समुदाय अपने हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि टोरंटो के हिंदू सभा के मंदिर कैम्पस में घुसकर मारपीट की गई. वहीं, बैंकूवर के भी हिंदू मंदिर में बवाल किया गया. हमले के आरोप खालिस्तान समर्थकों पर हैं. उनपर आरोप है कि वे पीले रंग के खालिस्तानी झंडे लेकर मंदिर परिसर में घुस गए और वहां मौजूद लोगों को डंडों से पीटने लगे. यह घटना कैमरे में भी कैद हुई है. ऐसा पहली बार हुआ है जब विदेशी जमीन पर भारत के दो समुदाय आपस में भिड़ गए हों.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम मोदी ने भी जताई कड़ी आपत्ति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब कनाडा के साथ भारत के कूटनीतिक रिश्ते में खटास आई है. कनाडा की इस घटना पर पीएम <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. पीएम मोदी ने कहा, ” मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”लुधियाना में घरों के बाहर लगी लाइट चुराने वाले चोर ने की फायरिंग, युवक के पेट के आर-पार हुई गोली” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/ludhiana-thief-opened-firing-on-people-in-punjab-one-injured-police-searching-accused-ann-2817066″ target=”_self”>लुधियाना में घरों के बाहर लगी लाइट चुराने वाले चोर ने की फायरिंग, युवक के पेट के आर-पार हुई गोली</a></strong></p>
जालंधर पहुंचे AAP नेता राघव चड्ढा:सचखंड डेरा बल्लां में माथा टेका, संत निरंजन दास के दरबार में हाजिरी लगाई
जालंधर पहुंचे AAP नेता राघव चड्ढा:सचखंड डेरा बल्लां में माथा टेका, संत निरंजन दास के दरबार में हाजिरी लगाई पंजाब की राजनीति में डेरों का शुरू से ही प्रभाव रहा है। जब भी चुनाव आते हैं, नेता डेरों में जाना शुरू कर देते हैं। आज आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा जालंधर के सचखंड बल्लां पहुंचे और संत श्री निरंजन दास महाराज से आशीर्वाद लिया। जालंधर में रविदास समुदाय की मजबूत पकड़ है, जिसके चलते डेरा बल्लां अपने आप में बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है। जालंधर सीट पर सभी उम्मीदवार रविदास समाज से बता दे कि जालंधर में डेरा बल्लां को लुभाने के लिए हर पार्टी ने अपना उम्मीदवार रविदास समाज से संबंध रखने वाले को ही उतारा है। ताकि डेरा बल्लां और रविदास समाज का उन्हें स्पॉट मिल सके। क्योंकि डेला बल्लां जालंधर जिले से सहित पंजाब में अपना काफी प्रभाव रखता है। बता दें कि डेरा बल्लां में कई वरिष्ठ नेता संत निरंजन दास का आशीर्वाद लेने पहुंच चुके हैं। जिनमें दिल्ली की सीएम केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा और अन्य के नाम शामिल हैं। डेरों के फेरे जरूरी क्यों… पंजाब में बने ज्यादातर डेरे कभी किसी एक पार्टी या उम्मीदवार को खुले तौर पर समर्थन नहीं देते। राजनीतिक तौर पर डेरे निष्पक्ष रहते हैं। इसके बावजूद वोटरों में उनका सियासी दबदबा बरकरार रहता है। जालंधर चुनाव की बात करें तो यहां सबसे पावरफुल रविदासिया समाज का सबसे बड़ा धर्मस्थल डेरा सचखंड बल्लां हैं। उनके करीब पंजाब लाख अनुयायी जालंधर लोकसभा सीट पर वोटर हैं। इन्हीं वोटों पर नजर रख नेता डेरे पहुंचते हैं। दूसरे नंबर पर नूरमहल डेरा है। हालांकि फिलहाल यह डेरा ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आ रहा।
पंजाब के किसान आज टोल प्लाजा कराएंगे फ्री:बीकेयू उगराहां का ऐलान, भाजपा-AAP नेताओं के घर के बाहर देंगे धरना
पंजाब के किसान आज टोल प्लाजा कराएंगे फ्री:बीकेयू उगराहां का ऐलान, भाजपा-AAP नेताओं के घर के बाहर देंगे धरना पंजाब में आज (गुरुवार) किसानों द्वारा सभी टोल प्लाजा फ्री करवाए जाएंगे। जल्द ही किसान टोल प्लाजा फ्री करवाने पहुंचेंगे। वहीं शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा नेताओं के घरों के बाहर स्थायी मोर्चे लगाए जाएंगे। इस दौरान आप के सभी मंत्रियों और विधायकों के घरों के बाहर मोर्चे लगाए जाएंगे। यह फैसला भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने लिया है। धान की अनुचित खरीद के विरोध में यह फैसला लिया गया। यह विरोध केंद्र और पंजाब दोनों सरकारों के खिलाफ है। यह संघर्ष दिन-रात जारी रहेगा किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां और महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी कलां ने बताया कि संगठन की 5 सदस्यीय प्रदेश नेतृत्व टीम ने यह फैसला लिया है। फैसले के अनुसार दोनों तरह के मार्च दिन-रात जारी रहेंगे। किसानों और मजदूरों की कई मांगें हैं। इनमें से एक मांग एमएसपी पर धान की निर्बाध खरीद शुरू करना है। इसके अलावा कई अन्य मांगें भी इसमें शामिल हैं। जिन पर केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की आप सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। दोनों सरकारों पर अनदेखी का आरोप किसान नेताओं ने केंद्र और पंजाब सरकार पर किसानों की इन जायज मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। वे कॉरपोरेट समर्थक विश्व व्यापार संगठन की खुले बाजार नीति के खिलाफ हैं। उन्होंने सभी गांवों के किसानों और मजदूरों से अपील की है कि वे केंद्र और राज्य सरकार के इस घातक हमले को विफल करने के लिए दिन-रात काम करें। उसी ताकत के साथ इन मोर्चों पर पहुंचें।