LDA लॉन्च करेगा 3 आवासीय योजना:5 लाख परिवारों के सपने होंगे पुरे; शासन के बजट से विकसित होंगी योजना

LDA लॉन्च करेगा 3 आवासीय योजना:5 लाख परिवारों के सपने होंगे पुरे; शासन के बजट से विकसित होंगी योजना

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) करीब 5 परिवारों के घर के सपने को साकार करने जा रहा है। प्राधिकरण शहर में तीन नई आवासीय योजनाएं लाने वाला है। ये योजनाएं मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत विकसित की जाएंगी, जिसमें शासन से बजट मिलेगा। इसके लिए एलडीए की ओर से प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। LDA वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि एलडीए सीमा क्षेत्र के अंदर तीन नई आवासीय योजनाएं लाई जाएंगी। इनमें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और आगरा एक्सप्रेसवे के किनारे 1800-1800 एकड़ और मोहन लालगंज में जेल के पीछे 1200 एकड़ में योजना लाई जाएगी। इन योजनाओं को विकसित करने के लिए पैसा शासन से मांगा जाएगा। रामनवमी पर लॉन्च होगी अनंत नगर योजना वीसी ने बताया कि मोहान रोड पर अनंत नगर योजना को रामनवमी पर लॉन्च करने की योजना है। इसके लिए तैयारी चल रही है। यहां पर जमीन की कीमत करीब 41000 रुपए प्रति वर्ग मीटर रहेगी। फ्री होल्ड शुल्क अलग रहेगा। लॉन्चिंग के मौके पर 334 प्लॉटों के लिए पंजीकरण खाेला जाएगा। इसके साथ ही बीकेटी योजना के लिए 14 से बढ़ा कर 16 गांव की जमीन को शामिल किया जाएगा। कई साल से फंसी प्रबंधन नगर योजना भी लॉन्च की जाएगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) करीब 5 परिवारों के घर के सपने को साकार करने जा रहा है। प्राधिकरण शहर में तीन नई आवासीय योजनाएं लाने वाला है। ये योजनाएं मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत विकसित की जाएंगी, जिसमें शासन से बजट मिलेगा। इसके लिए एलडीए की ओर से प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। LDA वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि एलडीए सीमा क्षेत्र के अंदर तीन नई आवासीय योजनाएं लाई जाएंगी। इनमें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और आगरा एक्सप्रेसवे के किनारे 1800-1800 एकड़ और मोहन लालगंज में जेल के पीछे 1200 एकड़ में योजना लाई जाएगी। इन योजनाओं को विकसित करने के लिए पैसा शासन से मांगा जाएगा। रामनवमी पर लॉन्च होगी अनंत नगर योजना वीसी ने बताया कि मोहान रोड पर अनंत नगर योजना को रामनवमी पर लॉन्च करने की योजना है। इसके लिए तैयारी चल रही है। यहां पर जमीन की कीमत करीब 41000 रुपए प्रति वर्ग मीटर रहेगी। फ्री होल्ड शुल्क अलग रहेगा। लॉन्चिंग के मौके पर 334 प्लॉटों के लिए पंजीकरण खाेला जाएगा। इसके साथ ही बीकेटी योजना के लिए 14 से बढ़ा कर 16 गांव की जमीन को शामिल किया जाएगा। कई साल से फंसी प्रबंधन नगर योजना भी लॉन्च की जाएगी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर