लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA ) नए वित्तीय वर्ष में कमाई से अधिक रुपए खर्च करेगा। इसका प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास हो गया है। वित्तीय वर्ष में आय 3873.30 की तुलना में 4269.12 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बजट में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के लिए 300 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसीप्रकार प्राधिकरण की आवासीय योजना अनंत नगर, वेलनेस सिटी और आईटी सिटी के लिए 550 करोड़ रुपए का प्राविधान किया गया है। 4269.12 करोड़ रुपए खर्च LDA को वास्तविक आय 2245.72 करोड़ हो रही है। इसमें सबसे ज्यादा 1502.65 करोड़ रुपए आय पूंजीगत से हो रही है। राजस्व आय से 520.75 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। इस आय के सापेक्ष एलडीए बोर्ड ने 4269.12 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का बजट पास किया है। नई योजनाओं के विकास पर रहेगा जोर इस धनराशि से नई योजनाओं के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण, ग्रीन कॉरिडोर, सड़कों की मरम्मत, पार्कों का रखरखाव, इंदिरागांधी प्रतिष्ठान का रखरखाव, एलडीए स्टेडियम की देखरेख, सीवेज और जलापूर्ति का संचालन का मद शामिल है। एलडीए आगामी वित्तीय वर्ष में नई योजनाओं के शुरू करने के साथ ही पुरानी योजनाएं पूरी करेगा। नई योजना के लिए 550 करोड़ रखा गया बजट LDA ने इस वर्ष नयी योजनाओं के लिए जमीन अधिगृहीत की तैयारी की है। इसके लिए बजट में 550 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। मोहान रोड योजना के लिए 275 करोड़ रुपए, बसंत कुंज योजना के 140 करोड़ रुपए, सीजी सिटी योजना के विकास के लिए 67 करोड़ रुपए, ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण के लिए 138 करोड़, समेत योजनावार विकास कार्यों पर 809 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अवस्थापन निधि के मद से 175 करोड़ का प्रावधान इसके अलावा योजनाओं के अनुरक्षण पर 22 करोड़ रुपए, अवस्थापन निधि के मद से 175 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। योजनाओं के विकास कार्यों के लिए तथा शासन से मिलने वाले बजट के अनुसार एलडीए ने 1137 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA ) नए वित्तीय वर्ष में कमाई से अधिक रुपए खर्च करेगा। इसका प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास हो गया है। वित्तीय वर्ष में आय 3873.30 की तुलना में 4269.12 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बजट में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के लिए 300 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसीप्रकार प्राधिकरण की आवासीय योजना अनंत नगर, वेलनेस सिटी और आईटी सिटी के लिए 550 करोड़ रुपए का प्राविधान किया गया है। 4269.12 करोड़ रुपए खर्च LDA को वास्तविक आय 2245.72 करोड़ हो रही है। इसमें सबसे ज्यादा 1502.65 करोड़ रुपए आय पूंजीगत से हो रही है। राजस्व आय से 520.75 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। इस आय के सापेक्ष एलडीए बोर्ड ने 4269.12 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का बजट पास किया है। नई योजनाओं के विकास पर रहेगा जोर इस धनराशि से नई योजनाओं के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण, ग्रीन कॉरिडोर, सड़कों की मरम्मत, पार्कों का रखरखाव, इंदिरागांधी प्रतिष्ठान का रखरखाव, एलडीए स्टेडियम की देखरेख, सीवेज और जलापूर्ति का संचालन का मद शामिल है। एलडीए आगामी वित्तीय वर्ष में नई योजनाओं के शुरू करने के साथ ही पुरानी योजनाएं पूरी करेगा। नई योजना के लिए 550 करोड़ रखा गया बजट LDA ने इस वर्ष नयी योजनाओं के लिए जमीन अधिगृहीत की तैयारी की है। इसके लिए बजट में 550 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। मोहान रोड योजना के लिए 275 करोड़ रुपए, बसंत कुंज योजना के 140 करोड़ रुपए, सीजी सिटी योजना के विकास के लिए 67 करोड़ रुपए, ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण के लिए 138 करोड़, समेत योजनावार विकास कार्यों पर 809 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अवस्थापन निधि के मद से 175 करोड़ का प्रावधान इसके अलावा योजनाओं के अनुरक्षण पर 22 करोड़ रुपए, अवस्थापन निधि के मद से 175 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। योजनाओं के विकास कार्यों के लिए तथा शासन से मिलने वाले बजट के अनुसार एलडीए ने 1137 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
LDA 4269 करोड़ खर्च करेगा:नए वित्तीय वर्ष में आवासीय योजना के लिए 550-मोहान रोड के लिए 275 करोड़ रुपए बजट
