LSG की हार से निराश हुए फैंस:मैच समाप्त होने के पहले ही स्टेडियम से निकले, KL राहुल का क्रेज रहा

LSG की हार से निराश हुए फैंस:मैच समाप्त होने के पहले ही स्टेडियम से निकले, KL राहुल का क्रेज रहा

इकाना स्टेडियम में मंगलवार को IPL-2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे हैं। पूरन, पंत और KL राहुल का जबरदस्त क्रेज रहा। अंत में लखनऊ की हार पर फैंस निराश हुए। ज्यादातर फैंस मैच समाप्त होने से कुछ देर पहले ही स्टेडियम से बाहर निकल गए। इसके पहले पंत के लिए एक फैन पोस्टर लेकर पहुंचा था। इस पर लिखा था- डियर कैमरामैन, IPL ने ऐलान किया है- ऋषभ पंत प्लेन से आएगा, बाकी खिलाड़ी ट्रेन से आएंगे और KL राहुल पैदल आएंगे। LSG के फैंस ने कहा था कि पूरन आज दिल्ली की टीम का चूरन बना देगा, लेकिन हार से फैंस निराश हो गए। इससे पहले DC टीम की बस को अलग रास्ते से स्टेडियम में इंट्री दी गई। करीब 5 मिनट बस भीड़ में फंसी रही। इस दौरान लगातार बस चालक हार्न बजता रहा। स्टेडियम के बाहर दोनों IPL टीमों के फैंस की भीड़ लगी थी। इकाना जाने वाले रास्तों पर जाम जैसे हालात थे। तस्वीरों में इकाना स्टेडियम के बाहर का माहौल देखिए… इकाना स्टेडियम में मंगलवार को IPL-2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे हैं। पूरन, पंत और KL राहुल का जबरदस्त क्रेज रहा। अंत में लखनऊ की हार पर फैंस निराश हुए। ज्यादातर फैंस मैच समाप्त होने से कुछ देर पहले ही स्टेडियम से बाहर निकल गए। इसके पहले पंत के लिए एक फैन पोस्टर लेकर पहुंचा था। इस पर लिखा था- डियर कैमरामैन, IPL ने ऐलान किया है- ऋषभ पंत प्लेन से आएगा, बाकी खिलाड़ी ट्रेन से आएंगे और KL राहुल पैदल आएंगे। LSG के फैंस ने कहा था कि पूरन आज दिल्ली की टीम का चूरन बना देगा, लेकिन हार से फैंस निराश हो गए। इससे पहले DC टीम की बस को अलग रास्ते से स्टेडियम में इंट्री दी गई। करीब 5 मिनट बस भीड़ में फंसी रही। इस दौरान लगातार बस चालक हार्न बजता रहा। स्टेडियम के बाहर दोनों IPL टीमों के फैंस की भीड़ लगी थी। इकाना जाने वाले रास्तों पर जाम जैसे हालात थे। तस्वीरों में इकाना स्टेडियम के बाहर का माहौल देखिए…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर