LU रायसिना हैकॉथॉन डायलॉग:एक्सपर्ट बोले- युवा बेहद जागरूक, स्टूडेंट्स म्यांमार-बांग्लादेश पर डिस्कशन नहीं होने से निराश

LU रायसिना हैकॉथॉन डायलॉग:एक्सपर्ट बोले- युवा बेहद जागरूक, स्टूडेंट्स म्यांमार-बांग्लादेश पर डिस्कशन नहीं होने से निराश

फॉरेन पॉलिसी में हमेशा से इंटरेस्ट रहा है। इस फील्ड में काम करने वाले लोगों से मिलना भी बेहद पसंद है। रायसिना हैकॉथॉन के दौरान ऐसे ही कई एक्सपर्ट से मिलने का मौका मिला। निराशा इस बात की हुई कि इस दौरान म्यांमार और बांग्लादेश से जुड़े मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई। मौजूदा समय म्यांमार में बहुत ज्यादा गतिरोध है। यहां अरेकन आर्मी ने हमला बोल दिया है। वो बॉर्डर के कई हिस्सों में दाखिल हो चुकी है, जबकि म्यांमार की सेना पीछे हट रही है। भारत का म्यांमार से साझा बॉर्डर है। ऐसे में म्यांमार का घटनाक्रम अपने देश के लिए भी बेहद जरूरी है। पर किसी ने भी यह मुद्दा नहीं उठाया। ये कहना लखनऊ विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट स्टूडेंट योगेश कुमार यादव का। उन्होंने कहा- इसमें शामिल होकर मेरे लिए अच्छा एक्सपीरियंस रहा। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 111वें एपिसोड में लखनऊ विश्वविद्यालय में हुई रायसिना हैकॉथॉन में शामिल हुए एक्सपर्ट्स और स्टूडेंट्स से बातचीत… देश का आगे बढ़ना जरूरी लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो.मनुका खन्ना ने कहा- आज का बच्चा हमारे दौर के युवाओं से कही आगे सोचता है। उसे पता है कि दुनिया के साथ देश को आगे बढ़ाना बेहद जरूरी है। आज के युवा की सोच अलग लखनऊ विश्वविद्यालय के राजनीतिक विभाग के फैकल्टी डॉ. अमित कुशवाहा कहते है कि आज का युवा उभरता हुआ और मजबूत राष्ट्र चाहते है। युवा पीढ़ी चाहती है कि भारत विश्व को नई दिशा, नई नीति और गति देने वाला देश बने। फॉरेन पॉलिसी में हमेशा से इंटरेस्ट रहा है। इस फील्ड में काम करने वाले लोगों से मिलना भी बेहद पसंद है। रायसिना हैकॉथॉन के दौरान ऐसे ही कई एक्सपर्ट से मिलने का मौका मिला। निराशा इस बात की हुई कि इस दौरान म्यांमार और बांग्लादेश से जुड़े मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई। मौजूदा समय म्यांमार में बहुत ज्यादा गतिरोध है। यहां अरेकन आर्मी ने हमला बोल दिया है। वो बॉर्डर के कई हिस्सों में दाखिल हो चुकी है, जबकि म्यांमार की सेना पीछे हट रही है। भारत का म्यांमार से साझा बॉर्डर है। ऐसे में म्यांमार का घटनाक्रम अपने देश के लिए भी बेहद जरूरी है। पर किसी ने भी यह मुद्दा नहीं उठाया। ये कहना लखनऊ विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट स्टूडेंट योगेश कुमार यादव का। उन्होंने कहा- इसमें शामिल होकर मेरे लिए अच्छा एक्सपीरियंस रहा। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 111वें एपिसोड में लखनऊ विश्वविद्यालय में हुई रायसिना हैकॉथॉन में शामिल हुए एक्सपर्ट्स और स्टूडेंट्स से बातचीत… देश का आगे बढ़ना जरूरी लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो.मनुका खन्ना ने कहा- आज का बच्चा हमारे दौर के युवाओं से कही आगे सोचता है। उसे पता है कि दुनिया के साथ देश को आगे बढ़ाना बेहद जरूरी है। आज के युवा की सोच अलग लखनऊ विश्वविद्यालय के राजनीतिक विभाग के फैकल्टी डॉ. अमित कुशवाहा कहते है कि आज का युवा उभरता हुआ और मजबूत राष्ट्र चाहते है। युवा पीढ़ी चाहती है कि भारत विश्व को नई दिशा, नई नीति और गति देने वाला देश बने।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर