<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Latest News:</strong> महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के पाथर्डी तालुका में माधी मेले में मुसलमानों को दुकानें लगाने की अनुमति नहीं देने के फैले के बाद विवाद उत्पन्न हो गया. इस फैसले की निंदा होने के बाद बीडीओ ने प्रस्ताव को स्थगित कर दिया था. अब राज्य मंत्री और हिंदुत्व नेता के रूप में अपनी और बीजेपी की स्थिति को लगातार पेश करने वाले नितेश राणे ने माधी गांव में ग्राम पंचायत के प्रस्ताव का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि माधी गांव द्वारा लिया गया निर्णय इतिहास में लिखा जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें पथरडी तालुका के माधी में ग्राम सभा में एक प्रस्ताव पारित कर कनिफनाथ यात्रा के दौरान मुस्लिम व्यापारियों के दुकानें लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव को असंवैधानिक बताते हुए समूह विकास अधिकारी से संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही राज्य में भी इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई और विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नितेश राणे ने BDO को दी चेतावनी</strong><br />इस बीच समूह विकास अधिकारियों द्वारा माधी के ग्राम सेवक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. इसके बाद पाथर्डी पंचायत समिति के समूह विकास अधिकारी शिवाजी कांबले ने वरिष्ठों को एक जांच रिपोर्ट भेजकर स्पष्ट किया है कि मुस्लिम व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने वाला प्रस्ताव रद्द कर दिया गया है. इस बीच शनिवार को अहिल्यानगर के दौरे पर आए मंत्री नितेश राणे ने भी इस प्रस्ताव पर टिप्पणी करते हुए बीडीओ को चेतावनी दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नितेश राणे ने कहा कि मढ़ी गांव ने जिहादियों को उनकी जगह दिखाने का काम किया. मढ़ी गांव के कटु-मन वाले हिन्दू जागृत हो गए. माधी गांव का निर्णय देश को दिशा देता है. राणे ने यह भी कहा कि समूह विकास अधिकारी को यह बता दें कि यह हिंदुत्व सरकार है. नितेश राणे ने सवाल उठाया कि क्या आपको कोई आपत्ति होगी यदि हम आपके धर्म के विरुद्ध खड़े हों? अगर रामगिरी महाराज कोई रुख अपनाते हैं तो आपको इसकी परवाह क्यों है? </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हिंदुत्व की सरकार है- नितेश राणे</strong><br />अगर हम हिंदू धर्म को चुनौती देने के लिए काम करेंगे तो माधी गांव द्वारा लिया गया निर्णय भविष्य में पूरे महाराष्ट्र में लिया जाएगा. हम विधायक और मंत्री इसलिए बने क्योंकि हिंदू लोगों ने हमें वोट दिया. अब किसी मार्च या विरोध प्रदर्शन की जरूरत नहीं है. नितेश राणे ने एक विशिष्ट समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि वे दिन चले गए, अब सरकार हिंदुत्व की सरकार है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हम इनके त्योहार पर कोई गड़बड़ी करेंगे तो क्या चलेगा- राणे</strong><br />महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा, “ओवैसी हों या अबू आजमी यह लोग सब हरे सांप हैं. इनके ईद और मुहर्रम के समय या इनके त्योहारों पर हम कोई गड़बड़ी करेंगे तो क्या इनको चलेगा. जब हम इनके त्योहारों पर पत्थरबाजी नहीं करते तो यह हमारे हिन्दुओं के त्योहारों पर गंदगी क्यों फैलाते हैं? यह लोग सर्वधर्म सद्भाव का टेप रिकॉर्डर बजाते हैं, लेकिन यह डबल स्टैंडर्ड रखते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि यदि मढ़ी गांव का प्रस्ताव रद्द भी कर दिया जाता है, तो प्रस्ताव को फिर तैयार किया जाए और सभी ग्रामीणों से उस पर हस्ताक्षर करवाए जाएं. राणे ने यह भी कहा कि यदि सभी ग्रामीण प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दें तो मैं देखूंगा कि बीडीओ प्रस्ताव को कैसे रद्द करता है. राज्य में कई स्थानों पर इन लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, जो धर्म मूर्ति पूजा का विरोध करता है, उसके लोगों को अपनी तीर्थयात्रा के दौरान दुकानें क्यों लगानी चाहिए? राणे ने यहां एक सार्वजनिक भाषण में कहा, “यदि आप हमारे धार्मिक स्थलों पर आकर जिहाद करना चाहते हैं तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.”</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”Maharashtra: ‘हवाएं भले ही बुझाने की कोशिश करें, लेकिन…’, अब किस पर भड़के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे?” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-deputy-cm-eknath-shinde-target-uddhav-thackeray-said-shiv-sena-getting-stronger-with-each-passing-day-2895171″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maharashtra: ‘हवाएं भले ही बुझाने की कोशिश करें, लेकिन…’, अब किस पर भड़के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे?</a></strong></p>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Latest News:</strong> महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के पाथर्डी तालुका में माधी मेले में मुसलमानों को दुकानें लगाने की अनुमति नहीं देने के फैले के बाद विवाद उत्पन्न हो गया. इस फैसले की निंदा होने के बाद बीडीओ ने प्रस्ताव को स्थगित कर दिया था. अब राज्य मंत्री और हिंदुत्व नेता के रूप में अपनी और बीजेपी की स्थिति को लगातार पेश करने वाले नितेश राणे ने माधी गांव में ग्राम पंचायत के प्रस्ताव का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि माधी गांव द्वारा लिया गया निर्णय इतिहास में लिखा जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें पथरडी तालुका के माधी में ग्राम सभा में एक प्रस्ताव पारित कर कनिफनाथ यात्रा के दौरान मुस्लिम व्यापारियों के दुकानें लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव को असंवैधानिक बताते हुए समूह विकास अधिकारी से संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही राज्य में भी इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई और विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नितेश राणे ने BDO को दी चेतावनी</strong><br />इस बीच समूह विकास अधिकारियों द्वारा माधी के ग्राम सेवक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. इसके बाद पाथर्डी पंचायत समिति के समूह विकास अधिकारी शिवाजी कांबले ने वरिष्ठों को एक जांच रिपोर्ट भेजकर स्पष्ट किया है कि मुस्लिम व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने वाला प्रस्ताव रद्द कर दिया गया है. इस बीच शनिवार को अहिल्यानगर के दौरे पर आए मंत्री नितेश राणे ने भी इस प्रस्ताव पर टिप्पणी करते हुए बीडीओ को चेतावनी दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नितेश राणे ने कहा कि मढ़ी गांव ने जिहादियों को उनकी जगह दिखाने का काम किया. मढ़ी गांव के कटु-मन वाले हिन्दू जागृत हो गए. माधी गांव का निर्णय देश को दिशा देता है. राणे ने यह भी कहा कि समूह विकास अधिकारी को यह बता दें कि यह हिंदुत्व सरकार है. नितेश राणे ने सवाल उठाया कि क्या आपको कोई आपत्ति होगी यदि हम आपके धर्म के विरुद्ध खड़े हों? अगर रामगिरी महाराज कोई रुख अपनाते हैं तो आपको इसकी परवाह क्यों है? </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हिंदुत्व की सरकार है- नितेश राणे</strong><br />अगर हम हिंदू धर्म को चुनौती देने के लिए काम करेंगे तो माधी गांव द्वारा लिया गया निर्णय भविष्य में पूरे महाराष्ट्र में लिया जाएगा. हम विधायक और मंत्री इसलिए बने क्योंकि हिंदू लोगों ने हमें वोट दिया. अब किसी मार्च या विरोध प्रदर्शन की जरूरत नहीं है. नितेश राणे ने एक विशिष्ट समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि वे दिन चले गए, अब सरकार हिंदुत्व की सरकार है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हम इनके त्योहार पर कोई गड़बड़ी करेंगे तो क्या चलेगा- राणे</strong><br />महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा, “ओवैसी हों या अबू आजमी यह लोग सब हरे सांप हैं. इनके ईद और मुहर्रम के समय या इनके त्योहारों पर हम कोई गड़बड़ी करेंगे तो क्या इनको चलेगा. जब हम इनके त्योहारों पर पत्थरबाजी नहीं करते तो यह हमारे हिन्दुओं के त्योहारों पर गंदगी क्यों फैलाते हैं? यह लोग सर्वधर्म सद्भाव का टेप रिकॉर्डर बजाते हैं, लेकिन यह डबल स्टैंडर्ड रखते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि यदि मढ़ी गांव का प्रस्ताव रद्द भी कर दिया जाता है, तो प्रस्ताव को फिर तैयार किया जाए और सभी ग्रामीणों से उस पर हस्ताक्षर करवाए जाएं. राणे ने यह भी कहा कि यदि सभी ग्रामीण प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दें तो मैं देखूंगा कि बीडीओ प्रस्ताव को कैसे रद्द करता है. राज्य में कई स्थानों पर इन लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, जो धर्म मूर्ति पूजा का विरोध करता है, उसके लोगों को अपनी तीर्थयात्रा के दौरान दुकानें क्यों लगानी चाहिए? राणे ने यहां एक सार्वजनिक भाषण में कहा, “यदि आप हमारे धार्मिक स्थलों पर आकर जिहाद करना चाहते हैं तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.”</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”Maharashtra: ‘हवाएं भले ही बुझाने की कोशिश करें, लेकिन…’, अब किस पर भड़के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे?” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-deputy-cm-eknath-shinde-target-uddhav-thackeray-said-shiv-sena-getting-stronger-with-each-passing-day-2895171″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maharashtra: ‘हवाएं भले ही बुझाने की कोशिश करें, लेकिन…’, अब किस पर भड़के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे?</a></strong></p>
</div> महाराष्ट्र माणा हिमस्खलन में एयरफोर्स एक्टिव, इंटेलिजेंट बरीड ऑब्जेक्ट डिटेक्शन सिस्टम होगा एयरलिफ्ट
Maharashtra: ‘जब हम इनके त्योहारों पर पत्थरबाजी…’, ओवैसी और अबू आजमी पर क्यों भड़के नितेश राणे?
