<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Crime: </strong>महाराष्ट्र के यवतमाल के चौसाला जंगल में 15 मई को एक अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. अब इस सनसनीखेज हत्या का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है. जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वो काफी चौंकाने वाले हैं. दरअसल, मृतक की पत्नी, जो खुद एक स्कूल की प्रिंसिपल है, उसने अपने ही पति को जहर देकर मार डाला. इसके बाद उसने 3 नाबालिग छात्रों की मदद से शव को जंगल में जला कर फेंक दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसे की गई शव की पहचान?</strong><br />पुलिस जांच में मृतक की पहचान शंतनू अरविंद देशमुख (32) के रूप में हुई, जो यवतमाल के सुयोगनगर निवासी थे और सनराइज़ इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक थे. उनकी पत्नी निधि देशमुख (23) उसी स्कूल की प्रिंसिपल थीं. दोनों ने प्रेम विवाह किया था और वे माता-पिता से अलग रह रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>13 मई की शाम से शंतनू लापता थे. जब चौसाला जंगल में शव मिलने की खबर फैली, तो दोस्तों में हलचल मच गई. पुलिस ने एक दोस्त के मोबाइल में 13 मई की एक तस्वीर पाई, जिसमें शंतनू वही शर्ट पहने हुए नजर आए, जिसके अधजले टुकड़े शव के पास मिले थे. शर्ट के बटन और बाजू के हिस्से से पुलिस को बड़ी लीड मिली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पत्नी ने पहले गुमराह किया, फिर कबूल की सच्चाई</strong><br />शुरुआत में निधि ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन उसके घर से बरामद की गई अंडरवियर और शव पर मिली अंडरवियर एक ही ब्रांड की पाई गई. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो निधि टूट गई और हत्या की साजिश स्वीकार कर ली. उसने बताया कि शंतनू शराब का आदी था, जिससे परेशान होकर उसने गूगल पर जहरीले पदार्थों की जानकारी जुटाई और जहर मिला हुआ जूस बनाकर शंतनू को नशे की हालत में पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीन छात्रों की मदद से जलाया शव</strong><br />हत्या के बाद निधि ने अपने ही स्कूल के तीन नाबालिग छात्रों की मदद से शव को रात के समय जंगल में ले जाकर जलाया. पुलिस ने इन तीनों छात्रों को हिरासत में ले लिया है. शव अधजला होने के कारण पहचान करना मुश्किल था, लेकिन यवतमाल और आसपास के जिलों की लापता व्यक्तियों की सूची खंगालने पर पुलिस को शंतनू देशमुख के गायब होने की सूचना मिली. 18 मई को शव के पास से मिली शर्ट और बटन के आधार पर दोस्तों ने उसकी पहचान की.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Crime: </strong>महाराष्ट्र के यवतमाल के चौसाला जंगल में 15 मई को एक अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. अब इस सनसनीखेज हत्या का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है. जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वो काफी चौंकाने वाले हैं. दरअसल, मृतक की पत्नी, जो खुद एक स्कूल की प्रिंसिपल है, उसने अपने ही पति को जहर देकर मार डाला. इसके बाद उसने 3 नाबालिग छात्रों की मदद से शव को जंगल में जला कर फेंक दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसे की गई शव की पहचान?</strong><br />पुलिस जांच में मृतक की पहचान शंतनू अरविंद देशमुख (32) के रूप में हुई, जो यवतमाल के सुयोगनगर निवासी थे और सनराइज़ इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक थे. उनकी पत्नी निधि देशमुख (23) उसी स्कूल की प्रिंसिपल थीं. दोनों ने प्रेम विवाह किया था और वे माता-पिता से अलग रह रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>13 मई की शाम से शंतनू लापता थे. जब चौसाला जंगल में शव मिलने की खबर फैली, तो दोस्तों में हलचल मच गई. पुलिस ने एक दोस्त के मोबाइल में 13 मई की एक तस्वीर पाई, जिसमें शंतनू वही शर्ट पहने हुए नजर आए, जिसके अधजले टुकड़े शव के पास मिले थे. शर्ट के बटन और बाजू के हिस्से से पुलिस को बड़ी लीड मिली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पत्नी ने पहले गुमराह किया, फिर कबूल की सच्चाई</strong><br />शुरुआत में निधि ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन उसके घर से बरामद की गई अंडरवियर और शव पर मिली अंडरवियर एक ही ब्रांड की पाई गई. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो निधि टूट गई और हत्या की साजिश स्वीकार कर ली. उसने बताया कि शंतनू शराब का आदी था, जिससे परेशान होकर उसने गूगल पर जहरीले पदार्थों की जानकारी जुटाई और जहर मिला हुआ जूस बनाकर शंतनू को नशे की हालत में पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीन छात्रों की मदद से जलाया शव</strong><br />हत्या के बाद निधि ने अपने ही स्कूल के तीन नाबालिग छात्रों की मदद से शव को रात के समय जंगल में ले जाकर जलाया. पुलिस ने इन तीनों छात्रों को हिरासत में ले लिया है. शव अधजला होने के कारण पहचान करना मुश्किल था, लेकिन यवतमाल और आसपास के जिलों की लापता व्यक्तियों की सूची खंगालने पर पुलिस को शंतनू देशमुख के गायब होने की सूचना मिली. 18 मई को शव के पास से मिली शर्ट और बटन के आधार पर दोस्तों ने उसकी पहचान की.</p> महाराष्ट्र ‘तेजस्वी शुद्ध देशी बिहारी, बाकी तो हैं बाहरी’, LJPR के जवाब में RJD का आया पोस्टर, CM नीतीश को दी गई ये सलाह
Maharashtra: यवतमाल में प्रिंसिपल पत्नी ने पति को जूस में जहर देकर मार डाला, फिर 3 छात्रों की मदद से जलाया, अंडरवियर से खुला राज
