Maharashtra MLC By-Election: महाराष्ट्र में विधानपरिषद उपचुनाव का आया रिजल्ट, महायुति के लिए बड़ी खुशखबरी

Maharashtra MLC By-Election: महाराष्ट्र में विधानपरिषद उपचुनाव का आया रिजल्ट, महायुति के लिए बड़ी खुशखबरी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra MLC By-Election Result 2025:</strong> महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए मंगलवार (18 मार्च) को सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. दरअसल, इन सीटों पर विपक्षी दलों ने 27 मार्च को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारे. गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इनमें भारतीय जनता पार्टी के संदीप जोशी, संजय केनेकर और दादाराव केचे, शिवसेना के चंद्रकांत रघुवंशी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संजय खोडके विधानमंडल के ऊपरी सदन के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए. यहां विपक्षी दलों में से किसी ने भी समय सीमा समाप्त होने तक नामांकन दाखिल नहीं किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, पिछले साल विधानसभा चुनाव जीतने वाले सदस्यों के बाद परिषद में कुल पांच सीटें खाली हो गई थीं. शिवसेना की अमशा पदवी, एनसीपी के राजेश विटेकर और बीजेपी के प्रवीण दटके, गोपीचंद पडलकर और रमेश कराड परिषद के निवर्तमान सदस्य थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परिषद में कुल 78 सदस्य</strong><br />विधान परिषद हर पांच साल में भंग नहीं होती है. हर दो साल में परिषद के एक तिहाई सदस्य अपने छह साल के कार्यकाल के अंत में सेवानिवृत्त हो जाते हैं. कुल 78 सदस्यों वाली विधान परिषद में 30 विधानसभा द्वारा चुने जाते हैं. 22 सदस्य विभिन्न स्थानीय निकायों के माध्यम से चुने जाते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं सात सदस्य स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से और सात शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से चुने जाते हैं. 12 सदस्य राज्यपाल नामांकित करते हैं जो साहित्य, विज्ञान, कला, सहकारी आंदोलन और सामाजिक सेवा जैसे मामलों के संबंध में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव रखते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधान परिषद में किसकी कितनी संख्या?</strong><br />विधान परिषद में कुल 78 सदस्य हैं, लेकिन वर्तमान में सदन में केवल 52 सदस्य हैं. इनमें से 32 विधायक महागठबंधन से हैं, जिनमें बीजेपी के 19, शिंदे सेना के छह और अजित पवार की एनसीपी के सात विधायक शामिल हैं. दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी के पास केवल 17 विधायक हैं. इसमें कांग्रेस के सात, एनसीपी (शरद पवार) के तीन, उद्धव सेना के सात और तीन निर्दलीय सदस्य हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/nagpur-violence-cm-devendra-fadnavis-says-film-chhaava-reignited-people-s-emotions-against-aurangzeb-2906626″><strong>Nagpur Violence: नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का बड़ा बयान, ‘छावा फिल्म ने लोगों की…'</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra MLC By-Election Result 2025:</strong> महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए मंगलवार (18 मार्च) को सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. दरअसल, इन सीटों पर विपक्षी दलों ने 27 मार्च को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारे. गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इनमें भारतीय जनता पार्टी के संदीप जोशी, संजय केनेकर और दादाराव केचे, शिवसेना के चंद्रकांत रघुवंशी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संजय खोडके विधानमंडल के ऊपरी सदन के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए. यहां विपक्षी दलों में से किसी ने भी समय सीमा समाप्त होने तक नामांकन दाखिल नहीं किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, पिछले साल विधानसभा चुनाव जीतने वाले सदस्यों के बाद परिषद में कुल पांच सीटें खाली हो गई थीं. शिवसेना की अमशा पदवी, एनसीपी के राजेश विटेकर और बीजेपी के प्रवीण दटके, गोपीचंद पडलकर और रमेश कराड परिषद के निवर्तमान सदस्य थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परिषद में कुल 78 सदस्य</strong><br />विधान परिषद हर पांच साल में भंग नहीं होती है. हर दो साल में परिषद के एक तिहाई सदस्य अपने छह साल के कार्यकाल के अंत में सेवानिवृत्त हो जाते हैं. कुल 78 सदस्यों वाली विधान परिषद में 30 विधानसभा द्वारा चुने जाते हैं. 22 सदस्य विभिन्न स्थानीय निकायों के माध्यम से चुने जाते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं सात सदस्य स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से और सात शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से चुने जाते हैं. 12 सदस्य राज्यपाल नामांकित करते हैं जो साहित्य, विज्ञान, कला, सहकारी आंदोलन और सामाजिक सेवा जैसे मामलों के संबंध में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव रखते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधान परिषद में किसकी कितनी संख्या?</strong><br />विधान परिषद में कुल 78 सदस्य हैं, लेकिन वर्तमान में सदन में केवल 52 सदस्य हैं. इनमें से 32 विधायक महागठबंधन से हैं, जिनमें बीजेपी के 19, शिंदे सेना के छह और अजित पवार की एनसीपी के सात विधायक शामिल हैं. दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी के पास केवल 17 विधायक हैं. इसमें कांग्रेस के सात, एनसीपी (शरद पवार) के तीन, उद्धव सेना के सात और तीन निर्दलीय सदस्य हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/nagpur-violence-cm-devendra-fadnavis-says-film-chhaava-reignited-people-s-emotions-against-aurangzeb-2906626″><strong>Nagpur Violence: नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का बड़ा बयान, ‘छावा फिल्म ने लोगों की…'</strong></a></p>  महाराष्ट्र PHOTOS: कभी देखी है मछलियों की ये प्रजाति? जानें अमेजन नदी से कैसे पहुंची बिहार