<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Crime News:</strong> महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और विधान परिषद सदस्य (MLC) योगेश तिलेकर के एक रिश्तेदार का सोमवार (9 दिसंबर) को पुणे में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर अपहरण करने के बाद हत्या कर दी. योगेश तिलेकर के रिश्तेदार सतीश वाघ (55) जब सुबह की सैर पर निकले थे, तभी पुणे शहर के हडपसर इलाके में शेवालवाडी चौक के पास चार से पांच लोगों ने उन्हें एक एसयूवी में डाल लिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद पुलिस ने सतीश वाघ को ढूंढने के लिए कई टीमें गठित कीं. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल ने बताया कि सतीश वाघ का शव पुणे जिले में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर यवत के पास मिला, जो उनके अपहरण स्थल से लगभग 40 किलोमीटर दूर है. मनोज पाटिल ने कहा, उनके शरीर पर कई चोटें थीं. कई टीम आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं. शव का पंचनामा करने के लिए एक टीम मौके पर भेज दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परिजनों को फिरौती के लिए नहीं आई कॉल<br /></strong>इससे पहले दिन में पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि सतीश तिलेकर के परिवार को फिरौती के लिए कोई कॉल नहीं आई है और ना ही परिवार ने किसी पर संदेह जताया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सतीश वाघ को खेती में रुचि थी और शेवालवाडी के पास उनका एक होटल भी है. हडपसर पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज के की मदद से आरोपियों के रूट को खंगाला जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है. <br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/10/588d1ec976ed641ea7f9ae2ff6f229601733795139096489_original.jpg” /><br />इस घटना ने पुणे के स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है. पुणे पुलिस फिलहाल हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी है. पुलिस का मानना है कि यह हत्या किसी निजी रंजिश का नतीजा हो सकती है. पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है कि क्या उन्हें पहले से किसी धमकी का अंदेशा था. जमीन विवाद, निजी संबंध, या अन्य कारणों को भी जांच के दायरे में रखा गया है.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title=”बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका पर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, अनमोल को लेकर क्या कहा?” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/baba-siddiqui-murder-case-lawrence-bishnoi-role-is-not-revealed-anmol-running-separate-gang-maharashtra-news-2839390″ target=”_blank” rel=”noopener”>बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका पर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, अनमोल को लेकर क्या कहा?</a></strong></p>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Crime News:</strong> महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और विधान परिषद सदस्य (MLC) योगेश तिलेकर के एक रिश्तेदार का सोमवार (9 दिसंबर) को पुणे में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर अपहरण करने के बाद हत्या कर दी. योगेश तिलेकर के रिश्तेदार सतीश वाघ (55) जब सुबह की सैर पर निकले थे, तभी पुणे शहर के हडपसर इलाके में शेवालवाडी चौक के पास चार से पांच लोगों ने उन्हें एक एसयूवी में डाल लिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद पुलिस ने सतीश वाघ को ढूंढने के लिए कई टीमें गठित कीं. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल ने बताया कि सतीश वाघ का शव पुणे जिले में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर यवत के पास मिला, जो उनके अपहरण स्थल से लगभग 40 किलोमीटर दूर है. मनोज पाटिल ने कहा, उनके शरीर पर कई चोटें थीं. कई टीम आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं. शव का पंचनामा करने के लिए एक टीम मौके पर भेज दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परिजनों को फिरौती के लिए नहीं आई कॉल<br /></strong>इससे पहले दिन में पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि सतीश तिलेकर के परिवार को फिरौती के लिए कोई कॉल नहीं आई है और ना ही परिवार ने किसी पर संदेह जताया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सतीश वाघ को खेती में रुचि थी और शेवालवाडी के पास उनका एक होटल भी है. हडपसर पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज के की मदद से आरोपियों के रूट को खंगाला जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है. <br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/10/588d1ec976ed641ea7f9ae2ff6f229601733795139096489_original.jpg” /><br />इस घटना ने पुणे के स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है. पुणे पुलिस फिलहाल हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी है. पुलिस का मानना है कि यह हत्या किसी निजी रंजिश का नतीजा हो सकती है. पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है कि क्या उन्हें पहले से किसी धमकी का अंदेशा था. जमीन विवाद, निजी संबंध, या अन्य कारणों को भी जांच के दायरे में रखा गया है.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title=”बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका पर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, अनमोल को लेकर क्या कहा?” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/baba-siddiqui-murder-case-lawrence-bishnoi-role-is-not-revealed-anmol-running-separate-gang-maharashtra-news-2839390″ target=”_blank” rel=”noopener”>बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका पर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, अनमोल को लेकर क्या कहा?</a></strong></p>
</div> महाराष्ट्र Mahoba News: श्रीमद् भागवत कथा सुनने गया था परिवार, सूनसान घर देख चोरों ने उड़ाया कैश और लाखों के जेवर