<p><strong>Delhi Lok Sabha Election Result 2024:</strong> दिल्ली में लोकसभा की सभी सात सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. सबसे अधिक चर्चा उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट की हो रही है. यहां से मनोज तिवारी का मुकाबला कन्हैया कुमार से है. सुबह पौने 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, मनोज तिवारी आगे चल रहे हैं.</p>
<p>अन्य सभी सीटों पर भी बीजेपी के उम्मीदवार आगे हैं.</p> <p><strong>Delhi Lok Sabha Election Result 2024:</strong> दिल्ली में लोकसभा की सभी सात सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. सबसे अधिक चर्चा उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट की हो रही है. यहां से मनोज तिवारी का मुकाबला कन्हैया कुमार से है. सुबह पौने 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, मनोज तिवारी आगे चल रहे हैं.</p>
<p>अन्य सभी सीटों पर भी बीजेपी के उम्मीदवार आगे हैं.</p> दिल्ली NCR Azamgarh Lok Sabha Result 2024: आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और निरहुआ के बीच कड़ी टक्कर, वोटों की गिनती कुछ देर में
Related Posts
लुधियाना में राजस्थान पुलिस की छापेमारी:फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार करने पहुंची टीम, बाजारों में छाया सन्नाटा, कई फैक्ट्रियां हुई बंद
लुधियाना में राजस्थान पुलिस की छापेमारी:फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार करने पहुंची टीम, बाजारों में छाया सन्नाटा, कई फैक्ट्रियां हुई बंद लुधियाना में नकली मार्का लगाकर कपड़े सप्लाई करने वाली फैक्ट्री में आज राजस्थान पुलिस ने रेड की। राजस्थान पुलिस की दबिश के बाद घंटाघर के नजदीक रेडीमेड कपड़े बेचने वाले कई दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। बाजारों में सन्नाटा छा गया। सूत्रों से पता चला है कि घंटाघर, अकालगढ़ मार्किट, गांधी नगर मार्किट में धडल्ले से D ब्रांड बेचा जा रहा है। फैक्ट्री मालिक को दबोचने आई पुलिस जानकारी मुताबिक, राजस्थान की पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है जिससे उन्हें फर्जी ब्रांड मार्का लगे कपड़े बरामद हुए हैं। उस व्यक्ति ने खुलासा किया है कि वह मन्ना सिंह नगर की एक फैक्ट्री से माल लेकर जाता है। पुलिस ने उस व्यक्ति के बयानों पर राजस्थान में मामला दर्ज कर लुधियाना में दबिश दी। राजस्थान पुलिस फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार करने आई है, लेकिन अभी वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री मालिक ने फैक्ट्री के बाहर से बोर्ड तक हटा दिया। राजस्थान पुलिस ने उस फैक्ट्री संचालक की अकालगढ़ मार्किट में बनी दुकान पर भी रेड की। पुलिस के आने के बाद दुकानदार दुकानें बंद करके घर चले गए। जैसे ही बाजारों में पता चला कि जाली मार्का लगाने वालों पर अब सख्ती हो रही है तो कई फैक्ट्री संचालक भी फैक्ट्रियां बंद करके निकल गए। फिलहाल इस मामले में राजस्थान पुलिस ने कई अन्य दुकानों पर भी दबिश दी है।
पानीपत में अस्पताल के नाम पर धोखाधड़ी:लैबोरेटरी संचालक ने हॉस्पिटल की बनाई फर्जी फर्म; बैंक खाते खुलवा आयुष्मान योजना में दिए
पानीपत में अस्पताल के नाम पर धोखाधड़ी:लैबोरेटरी संचालक ने हॉस्पिटल की बनाई फर्जी फर्म; बैंक खाते खुलवा आयुष्मान योजना में दिए हरियाणा के पानीपत शहर में गोहाना रोड स्थित सरदाना अस्पताल के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां लैब संचालक ने एक सीए से मिलीभगत कर अस्पताल के नाम पर फर्जी डीड और फर्जी फर्म तैयार कर ली। इतना ही नहीं उसने दो बैंक मैनेजरों से मिलीभगत कर फर्जी फर्म के बैंक खाते भी खुलवा लिए। इन बैंक खातों को आयुष्मान योजना में दे दिया गया। जिससे इलाज तो अस्पताल में हुआ, लेकिन रकम उसके खातों में आई। इस पूरे फर्जीवाड़े का पता चलने पर अस्पताल संचालक डॉक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। 2021 में लीज पर दिया था अस्पताल
पुलिस को दी शिकायत में डॉ. वंदना सरदाना ने बताया कि वह गोहाना रोड स्थित सरदाना अस्पताल की निवासी हैं। उन्होंने जुलाई 2021 में अपना सरदाना अस्पताल सरदाना बेंज अस्पताल एलएलपी को 10 साल के लिए लीज पर दिया था। जिसके पार्टनर विनोद जुनेजा, जाह्नवी सरदाना और मेसर्स सरदाना अस्पताल (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड हैं। उक्त अस्पताल में गांव काबड़ी निवासी राजेश कुमार लैब चलाता है। उसे अस्पताल से डायग्नोस्टिक लैब चलाने की अनुमति मिली हुई है। अगस्त 2023 में बनाई फर्जी फर्म
अगस्त-सितंबर 2023 में राजेश कुमार ने अस्पताल के पार्टनर और मालिक की सहमति, जानकारी या अनुमति के बिना अपनी पत्नी शशि बाला के साथ मिलकर अवैध रूप से फर्जी पार्टनरशिप डीड तैयार की और सरदाना बेंज अस्पताल के नाम से फर्जी फर्म खोली। उसने इसके लिए पैन कार्ड भी अप्लाई किया। उसने उक्त फर्जी फर्म के दो बैंकों में खाते भी खुलवाए। आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी फर्म के सभी दस्तावेज जैसे पार्टनरशिप डीड और नया बैंक खाता आदि आयुष्मान योजना के तहत जमा करवाए, ताकि सरदाना अस्पताल से इलाज हो और उसकी रकम उसके फर्जी खातों में आती रहे।
Video: मुंबई में 600 पद के लिए जुटी हजारों की भीड़, एयर इंडिया के लिए काबू करना हुआ मुश्किल, किस पद के लिए थी वैकेंसी?
Video: मुंबई में 600 पद के लिए जुटी हजारों की भीड़, एयर इंडिया के लिए काबू करना हुआ मुश्किल, किस पद के लिए थी वैकेंसी? <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai Viral Video: </strong>मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की ओर से ‘एयरपोर्ट लोडर’ के लिए भर्ती के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. 600 रिक्तियों के लिए 25,000 से अधिक आवेदक पहुंचे और एयर इंडिया के कर्मचारियों को भारी भीड़ को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए आवेदक एक-दूसरे से धक्का-मुक्की कर रहे थे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>After the Gujarat hotel job where thousands kept coming , <br />It was Maharashtra’s turn <br />Mumbai’s Kalina, look at the number of job seekers as Air India Airport Services Ltd announced walk-in interviews.<br /><a href=”https://t.co/mbSLQ50TJS”>pic.twitter.com/mbSLQ50TJS</a></p>
— Jude David (@judedavid21) <a href=”https://twitter.com/judedavid21/status/1813433406853697847?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 17, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>हवाई अड्डे के लोडरों को विमान पर सामान चढ़ाने और उतारने और बैगेज बेल्ट और रैंप ट्रैक्टर चलाने का काम सौंपा जाता है. प्रत्येक विमान को सामान, कार्गो और खाद्य आपूर्ति को संभालने के लिए कम से कम पांच लोडरों की आवश्यकता होती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कितना होता है वेतन?</strong><br />एयरपोर्ट लोडर का वेतन 20,000 हजार से 25,000 रुपये प्रति माह के बीच होता है, लेकिन ज्यादातर ओवरटाइम भत्ते के बाद 30,000 हजार से ज्यादा कमा लेते हैं. नौकरी के लिए शैक्षिक मानदंड बुनियादी हैं, लेकिन उम्मीदवार को शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए.<strong><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गुजरात में भी इंटरव्यू के लिए उमड़ी थी भीड़</strong><br />कुछ इसी तरह का मामला कुछ दिन पहले गुजरात में भी देखा गया था. गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में 40 रिक्तियों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू के लिए लगभग 800 लोग आए, उस समय भगदड़ मच गई. होटल के प्रवेश द्वार की ओर जाने वाले रैंप पर चढ़ने की कोशिश कर रहे आवेदकों की लंबी कतार और धक्का-मुक्की के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इस दौरान रैंप की रेलिंग भी टूट गई. जिससे कई लोग गिर गए, हालांकि सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Baramati Road Accident: महाराष्ट्र में हाईवे पर कार का टायर फटने से भीषण हादसा, कांग्रेस नेता के 22 साल के बेटे की मौत” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/baramati-road-accident-in-palkhi-highway-due-to-tyre-burst-congress-leader-abasaheb-nimbalkar-son-aditya-died-2739135″ target=”_blank” rel=”noopener”>Baramati Road Accident: महाराष्ट्र में हाईवे पर कार का टायर फटने से भीषण हादसा, कांग्रेस नेता के 22 साल के बेटे की मौत</a></strong></p>