<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली मेयर चुनाव में आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने वोट नहीं किया. कांग्रेस के सात पार्षदों ने भी मेयर की लिए वोटिंग नहीं की. कांग्रेस ने फैसला लिया कि वो इस चुनाव में शामिल नहीं होगी.</p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली मेयर चुनाव में आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने वोट नहीं किया. कांग्रेस के सात पार्षदों ने भी मेयर की लिए वोटिंग नहीं की. कांग्रेस ने फैसला लिया कि वो इस चुनाव में शामिल नहीं होगी.</p> दिल्ली NCR Maharashtra Election: शरद पवार का महायुति पर निशाना, ‘महाराष्ट्र कभी नंबर वन था लेकिन…’
Related Posts
अगर आपको भी है मेट्रो के अंदर खाने-पीने का शौक तो Noida Metro की इस लाइन में Restaurant है तैयार
अगर आपको भी है मेट्रो के अंदर खाने-पीने का शौक तो Noida Metro की इस लाइन में Restaurant है तैयार <p style=”text-align: justify;”><strong>Metro Coach Restaurant Noida:</strong> दिल्ली एनसीआर में यूं तो Unique Themed Restaurants की कोई कमी नहीं है, लेकिन एक ऐसा Restaurant जो पूरे दिल्ली एनसीआर में तो क्या पूरे भारत में आपको कहीं नहीं मिलेगा वो है The Coach. ये है भारत का पहला Metro Restaurant, जो रियल मेट्रो कोच के अंदर बना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसे दिल्ली /नोएडा मेट्रो की Aqua Line मेट्रो के एक कोच को लेकर बनाया गया है. यानी ये है एक ऐसी मेट्रो जिसमें आप आराम से खा-पी सकते हैं और चाहे तो अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ पार्टी भी कर सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वैसे तो इस यूनिक रेस्ट्रॉन्ट को शुरू हुए अभी कुछ महीने ही हुए हैं, लेकिन इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का जो रेस्पॉन्स देखने को मिल रहा है, उससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये रेस्ट्रॉन्ट आने वाले समय में दिल्ली एनसीआर के लोगों का वन ऑफ़ द फेवरेट रेस्ट्रॉन्ट ज़रूर बन जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/LmifBqVULNs?si=8Iy8sR6B1OTLvuUl” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेट्रो में आराम से बैठकर कर सकते हैं खाना-पीना</strong><br />यहां की थीम और वाइब जितनी यूनिक है उतना ही यहां के खाने का टेस्ट भी लाजवाब है. Coach में आपको मिलेगा इंडियन क्यूज़ीन, यूरोपियन क्यूज़ीन, ऐसिअन कैफ़े फूड्स और साथ ही कॉकटेल्स एंड मॉकटेल्स की बेहतरीन वैरायटी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मेट्रो में आराम से बैठकर खाना-पीना और साथ ही ये सीखना कि मेट्रो चलाते कैसे हैं, अगर ये आपकी बकेट लिस्ट में है, तो इस रेस्ट्रॉन्ट में एक बार आना तो बनता है. और यहां आकर आप खुद डिसाइड कर सकते हैं की ये कैफ़े मेट्रो के अंदर है या मेट्रो कैफ़े के अंदर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>The Coach Restaurant है नोएडा सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के सामने और ये ओपन रहता है दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक. तो अगर आप भी एक्सपीरियंस करना चाहते है एक यूनिक थीम्ड रेस्ट्रॉन्ट, तो यहां एक बार ज़रूर आइए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”AAP विधायक अमानातुल्ला खान को झटका! हाई कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/amanatullah-khan-bail-refused-by-the-delhi-high-court-in-money-laundering-case-2729194″ target=”_self”>AAP विधायक अमानातुल्ला खान को झटका! हाई कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार</a></strong></p>
हरियाणा में किसानों ने टोल फ्री कराया:बोले- किसान यूनियन के झंडे-कार्ड वाली गाड़ियां फ्री निकालो; टोलकर्मी पंचायत में आकर माफी मांगें
हरियाणा में किसानों ने टोल फ्री कराया:बोले- किसान यूनियन के झंडे-कार्ड वाली गाड़ियां फ्री निकालो; टोलकर्मी पंचायत में आकर माफी मांगें हरियाणा के जींद में किसानों ने उनकी गाड़ियों से टैक्स वसूली करने पर दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे (NH-352) पर बने टोल प्लाजा बंद करा दिया। यह टोल नेशनल हाईवे पर गांव खटकड़ के पास है। किसान यहां दरी बिछाकर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक टोल वाले हमारी गाड़ियों को फ्री नहीं निकालते, तब तक टोल अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा। भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका खरकरा ने कहा कि टोल वाले लगातार आम जनता एवं किसान नेताओं के साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वाले किसानों का कहना है कि उनकी यूनियन की झंडे और आईकार्ड वाली गाड़ियों को टोल से फ्री निकाला जाए। टोल वाले कार्ड को फर्जी बताकर किसानों को परेशान करते हैं। हम टकराव नहीं चाहते लेकिन कार्ड-झंडे वाली गाड़ियों को टोल टैक्स के लिए नहीं रोका जाना चाहिए। इस खटकड़ टोल पर कार के एक तरफ के लिए 120 रुपए और कॉमर्शियल गाड़ी के लिए 595 रुपए वसूले जाते हैं। किसानों के टोल फ्री करने के बाद टोल मैनेजर के साथ उनकी मीटिंग हुई। हालांकि इसका कोई हल नहीं निकला। किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि किसानों का धरना जारी रहेगा। गडकरी के ऐलान के मुताबिक 41 अवैध टोल हटाएं
भाकियू प्रवक्ता प्रिंयका खरकरा ने कहा कि परिवहन मंत्री ने कहा था कि हरियाणा में 41 अवैध टोल हैं, उन्हें हटाया जाना चाहिए। सरकार के संज्ञान में भी यह बात है लेकिन फिर भी जनता की जेब काटी जा रही है। हरियाणा की भाजपा सरकार नितिन गडकरी के 60 किलोमीटर के दायरे में एक ही टोल वाले बयान के आधार पर कार्रवाई करे। 20 किमी दायरे में टोल वसूली बंद करें
किसान नेताओं ने कहा कि टोल टैक्स वाले 20 किलोमीटर के दायरे में टोल टैक्स की वसूली बंद करें। उन्होंने कहा कि टोल के आसपास वाले गांवों से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है। इसके अलावा किसानों से बदसलूकी करने वाले टोल कर्मी धरने पर आकर उनकी पंचायत के सामने माफी मांगें। रवि आजाद बोले- टोल फ्री और माफी न मांगने तक धरना चलेगा
रवि आजाद ने बताया है कि जब तक 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव का टोल फ्री नहीं होगा और टोल कर्मी आकर माफी नहीं मांगेंगे और समस्या का समाधान नहीं करेंगे तब तक यह धरना यही पर चलता रहेगा
शंभू बॉर्डर पर तरनतारन के किसान की मौत:हार्ट अटैक आने से गई जान, चार दिन पहले आंदोलन में शामिल होने आए थे
शंभू बॉर्डर पर तरनतारन के किसान की मौत:हार्ट अटैक आने से गई जान, चार दिन पहले आंदोलन में शामिल होने आए थे शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में आज एक किसान की मौत हो गई। हार्ट अटैक मौत की वजह बताई जा रही है। शव को सिविल अस्पताल राजपुरा में रखवा दिया गया है। जहां पर सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। उसके बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी। मृतक की पहचान हरजिंदर सिंह (65 साल) के रूप में हुई है। वह गांव खवासपुर जिला तरनतारन के रहने वाले थे। उनके दो बेटे और एक बेटी है। चार पांच दिन पहले आए थे मोर्चे पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि पता चला है कि चार पांच दिन पहले ही वह घर से आए थे। आज दोपहर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। अभी तक लग रहा है कि हार्ट अटैक से मौत हुई। उन्होंने बताया कि कल शव को तरनतारन भेजा जाएगा। अब किसान दिल्ली जाने की तैयारी में अगर शंभू बॉर्डर खुल जाता है तो किसान दिल्ली जाएंगे। किसानों का कहना है कि हमारा संघर्ष पहले से ही तय है। बॉर्डर बंद करने पर हम इसलिए रुके थे, ताकि किसी तरह कोई माहौल खराब न हो। वहीं, दिल्ली में रामलीला मैदान या किसी अन्य जगह चले जाएंगे। वहीं, मानसून सत्र में नव निर्वाचित सांसद फसलों की एमएसपी का मुद्दा उठाए, इस संबंधी भाजपा के 240 सांसदों को छोड़ सभी को मांग पत्र सौंप चुके हैं।