प्रयागराज के यमुना नगर के करछना कोतवाली क्षेत्र के बसरिया गांव से 8 नवंबर से लापता हुए युवक सूर्यमणि यादव की लाश नहीं मिल पाई है। पुलिस उसकी लाश को गंगा में स्टीमर से तलाश कर रही है, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है। दूसरी तरफ मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पिछले तीन दिन से पूछताछ करने वाली पुलिस के हाथ हत्या में शामिल उसके बाकी के दो साथियों तक नहीं पहुंच पाए हैं। घटना से नाराज सैकड़ों लोग आज करछना थाने में जमा हो गए। पता चलने पर सांसद इलाहाबाद कुंवर उज्जवल रमण सिंह करछना पहुंचे। उन्होंने पुलिस को 24 घंटे के अंदर लाश ढूंढने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। बचपन के दोस्त से मिलने बाइक से गया था सूर्यमणि गौरतलब है कि करछना थाना क्षेत्र के बसरिया गांव निवासी सूर्यमणि यादव (30) पुत्र लाल जी यादव दिल्ली में रहकर प्राइवेट अस्पताल में काम करता था। तीन साल पहले उसकी शादी रेखा यादव से हुई थी। वह पांच भाइयों में बड़ा था। उसकी पत्नी रेखा 8 माह की गर्भवती है। उसी के प्रसव की वजह से वह दीपावली पर घर आया था। गत 8 नवंबर को घर से बाइक लेकर वह अपने क्लासमेट से मिलने बरदहा गांव गया था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। रविवार को टोंस नदी में ग्रामीणों ने देखी थी सूर्यमणि की लाश शक होने पर परिवार ने उसकी गुमशदुगी दर्ज कराई और दोस्त पर ही आशंका जताई। पहले तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन जब परिवार ने प्रेशर बनाया तो सूर्यमणि के दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस बीच रविवार को करछना क्षेत्र के ही पनासा टोंस नदी पर बने पुल के नीचे एक लाश दिखी। लोगों को शक हुआ कि वह लाश सूर्यमणि यादव की है। पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई जिसकी वजह से लाश आगे बढ़ गई। प्रयागराज के यमुना नगर के करछना कोतवाली क्षेत्र के बसरिया गांव से 8 नवंबर से लापता हुए युवक सूर्यमणि यादव की लाश नहीं मिल पाई है। पुलिस उसकी लाश को गंगा में स्टीमर से तलाश कर रही है, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है। दूसरी तरफ मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पिछले तीन दिन से पूछताछ करने वाली पुलिस के हाथ हत्या में शामिल उसके बाकी के दो साथियों तक नहीं पहुंच पाए हैं। घटना से नाराज सैकड़ों लोग आज करछना थाने में जमा हो गए। पता चलने पर सांसद इलाहाबाद कुंवर उज्जवल रमण सिंह करछना पहुंचे। उन्होंने पुलिस को 24 घंटे के अंदर लाश ढूंढने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। बचपन के दोस्त से मिलने बाइक से गया था सूर्यमणि गौरतलब है कि करछना थाना क्षेत्र के बसरिया गांव निवासी सूर्यमणि यादव (30) पुत्र लाल जी यादव दिल्ली में रहकर प्राइवेट अस्पताल में काम करता था। तीन साल पहले उसकी शादी रेखा यादव से हुई थी। वह पांच भाइयों में बड़ा था। उसकी पत्नी रेखा 8 माह की गर्भवती है। उसी के प्रसव की वजह से वह दीपावली पर घर आया था। गत 8 नवंबर को घर से बाइक लेकर वह अपने क्लासमेट से मिलने बरदहा गांव गया था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। रविवार को टोंस नदी में ग्रामीणों ने देखी थी सूर्यमणि की लाश शक होने पर परिवार ने उसकी गुमशदुगी दर्ज कराई और दोस्त पर ही आशंका जताई। पहले तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन जब परिवार ने प्रेशर बनाया तो सूर्यमणि के दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस बीच रविवार को करछना क्षेत्र के ही पनासा टोंस नदी पर बने पुल के नीचे एक लाश दिखी। लोगों को शक हुआ कि वह लाश सूर्यमणि यादव की है। पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई जिसकी वजह से लाश आगे बढ़ गई। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Pashupati Kumar Paras: क्या NDA से अलग होंगे पशुपति कुमार पारस? एक ऐलान से बिहार में सियासी भूचाल
Pashupati Kumar Paras: क्या NDA से अलग होंगे पशुपति कुमार पारस? एक ऐलान से बिहार में सियासी भूचाल <p style=”text-align: justify;”><strong>Pashupati Kumar Paras News:</strong> क्या एनडीए से पशुपति कुमार पारस की पार्टी आरएलजेपी (RLJP) अलग होगी? सोमवार (11 नवंबर) को पार्टी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल के एक बयान से बिहार में सियासी भूचाल आ गया है. उनके बयान से ही इस तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं. श्रवण अग्रवाल ने सोमवार को पीसी कर कहा कि एनडीए में आरएलजेपी को कमजोर किया गया है. पटना में 19 और 20 नवंबर को आरएलजेपी की बड़ी बैठक होगी. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री व आरएलजेपी के अध्यक्ष पशुपति पारस बड़ा फैसला लेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हम लोगों ने एनडीए को मजबूत किया… कुर्बानी दी'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि क्या कुछ निर्णय लिया जाएगा इस पर श्रवण अग्रवाल ने बहुत खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन गंभीर आरोप जरूर लगा गए हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए में आरएलजेपी को कमजोर करने की लगातार साजिश रची जा रही है. हम लोगों ने लगातार एनडीए को मजबूत किया. लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी की अनदेखी की गई. हम लोगों ने बड़ी कुर्बानी दी. हमारे पांच सीटिंग सांसद थे. एनडीए में सीट नहीं मिली इसलिए हमारे सांसदों ने चुनाव नहीं लड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे श्रवण अग्रवाल ने कहा कि बड़ी कुर्बानी देने के बावजूद हम लोगों की अनदेखी की गई. बता दें कि रामविलास पासवान के निधन के बाद एलजेपी में टूट हुई थी. चिराग पासवान के चाचा ने आरएलजेपी नाम से पार्टी बनाई जबकि चिराग पासवान ने एलजेपीआर के नाम से पार्टी बनाई. एलजेपी में टूट के बाद आरएलजेपी में पांच सांसद थे. पशुपति पारस को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनाया गया था, लेकिन इस बार (2024 के) <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में पारस की पार्टी को एनडीए में एक भी सीट नहीं मिली. चिराग को दी पांच सीट दी गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आज ही पटना में खाली कराया गया पार्टी का कार्यालय</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद से पारस की पार्टी एनडीए में हाशिए पर चल रही है. इसी बीच पार्टी की ओर से आज यह बड़ा ऐलान किया गया है. वहीं दूसरी ओर आज (11 नवंबर) ही पशुपति पारस को आरएलजेपी का कार्यालय खाली करना पड़ा. बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने कार्यालय को खाली करने का नोटिस दिया था. इसे आज खाली करा दिया गया है. अब देखना होगा कि पशुपति पारस क्या बड़ा निर्णय लेने वाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-rljp-chief-pashupati-paras-left-party-office-in-patna-after-court-decision-ann-2821087″>Bihar Politics: क्या से क्या हो गया…, आखिरकार खाली करना ही पड़ा पशुपति पारस को बंगला, अब आगे?</a><br /></strong></p>
“BJPs victory in Kerala dangerous to state politics”, says CPI(M) state secretary MV Govindan
“BJPs victory in Kerala dangerous to state politics”, says CPI(M) state secretary MV Govindan In a major revelation following the election debacle, CPI(M) state secretary MV Govindan has finally admitted that it was the party’s inability to read the public sentiments and the erosion of minority votes that led to the huge defeat in the recently concluded polls.
Noida Crime News: मेट्रीमोनियल साइट्स के जरिए ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 20 से अधिक महिलाओं को बना चुका है शिकार
Noida Crime News: मेट्रीमोनियल साइट्स के जरिए ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 20 से अधिक महिलाओं को बना चुका है शिकार <p style=”text-align: justify;”><strong>Greater Noida News:</strong> ग्रेटर नोएडा महिलाओं को झांसा देकर पैसा की ठगी करने वाला गिरफ्तार मेट्रीमोनियल साइट के माध्यम से महिलाओं को शिकार बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर और शादी का झांसा देकर ठगी करता था. उसने करीब 20 से ज़्यादा महिलाओं को अपना निशाना बनाया था. वह करीब 10 लाख रुपए तक चुना खुद को रिजनल मैनजर बना कर लगा चुका था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपी आर्थिक रूप से मजबूत महिलाओं को शिकार बनाता था. इसके बाद बिसरख पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस हाथ एक ऐसे शातिर ठग लगा है जो मेट्रीमोनियल साइट्स के जरिए महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर ठगी करता था. आरोपी राहुल चतुर्वेदी, IIM से पास आउट और खुद को एक प्रतिष्ठित कंपनी का रीजनल मैनेजर बताया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपी ने अब तक 20 से अधिक महिलाओं को अपने झूठे वादों का शिकार बनाया है. डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपी राहुल मेट्रीमोनियल साइट्स पर प्रीमियम अकाउंट बनाता था, ताकि उसकी प्रोफाइल असली लगे और महिलाएं उस पर विश्वास कर सकें. वह महिलाओं से मिलने के बाद फर्जी सैलरी स्लिप दिखाता था और शादी का झांसा देकर उन्हें ठगता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/gyanvapi-case-hindu-side-called-asi-survey-of-vajukhana-very-important-during-arguments-in-high-court-ann-2790583″>Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के वजूखाने के ASI सर्वेक्षण को हिंदू पक्ष ने बताया बेहद जरूरी, हाईकोर्ट में पेश की तमाम दलीलें</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फैमिली के साथ भी संपर्क</strong><br />उन्होंने बताया कि आरोपी का मुख्य निशाना आर्थिक रूप से सम्पन्न महिलाएं होती थीं. राहुल न केवल महिलाओं से मिलता था, बल्कि उनकी फैमिली के साथ भी संपर्क करता था. ठगी के लिए वह अपनी आवाज बदलकर खुद अपना पिता बताकर भी उनसे बात करता था. इस प्रकार वह महिलाओं और उनके परिवार का विश्वास हासिल कर लेता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बिसरख पुलिस ने आरोपी राहुल चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर कई महिलाओं से धोखाधड़ी करने का आरोप है और पुलिस उसकी आपराधिक गतिविधियों की गहन जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य पीड़ित महिलाओं की जानकारी भी जुटाई जा सके.</p>