Medical colleges Fees: UP के इन 6 कॉलेजों ने बढ़ाई MBBS की फीस, चार किस्त में भर सकेंगे स्टूडेंट्स

Medical colleges Fees: UP के इन 6 कॉलेजों ने बढ़ाई MBBS की फीस, चार किस्त में भर सकेंगे स्टूडेंट्स

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP MBBS Course Fee:</strong> उत्तर प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में एक बार फिर स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की फीस में बढ़ोतरी की गई है. वहीं इनमें डेंटल कालेज का नाम भी शामिल है. निर्जी कालेज छात्रों को बढ़ी हुई फीस एक साथ या फिर चार समान किस्तों में भरने की छूट देंगे.बढ़ी हुई फीस पर किसी भी तरह का ब्याज व विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि प्रदेश के 30 निजी मेडिकल कॉलेजों में से 20 मेडिकल कॉलेजों ने एमबीबीएस कोर्स की फीस न बढ़ाकर छात्रों को बड़ी राहत दी हैं.छह निजी मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ाई गई है. वहीं चार नए मेडिकल कालेजों की फीस 12.58 लाख रुपये प्रति वर्ष तय की गई है.+</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छह मेडिकल कालेजों में बढ़ी फीस</strong><br />शैक्षिक सत्र 2024-25 में भी फीस न बढ़ाने के सरकार के निर्णय के खिलाफ यूपी अनएडेड मेडिकल एंड एलाइड साइंस कालेज वेलफेयर एसोसिएशन याचिका पर न्यायालय के आदेश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। निजी मेडिकल व फीस 12.58 लाख रुपये तय की गई साइंसेज सीतापुर, मेयो इंस्टीट्यूट डेंटल कालेजों की वार्षिक फीस न आदेश को निरस्त कर दिया गया है.छह मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ाई गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन मेडिकल कालेज में बढ़ी फीस</strong><br />यूपी में जिन मेडिकल कालेज में फीस बढ़ाई गई है, उनके नाम इस प्रकार है. राममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बरेली-1648512 रुपये, शारदा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा-1269319 रुपये, सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ-1185133 रुपये, हिंद इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज बाराबंकी-1404734 रुपये, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज-1393883 रुपये, सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हापुड़-1181671 रुपये, रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल बरेली-1560301 रुपये, हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी-1321492 रुपये फीस है. इसके अलावा रामा मेडिकल कॉलेज कानपुर-1271856 रुपये, हिंद इंस्टीट्यूट सीतापुर-1077229 रुपये, केडी मेडिकल कॉलेज मथुरा-1228240 रुपये फीस है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-kaisarganj-former-mp-brij-bhushan-sharan-singh-on-pappu-yadav-on-lawrence-bishnoi-caser-2814400″>’तीन-चार कुंतल वजन है उनका, अब…’ लॉरेंस बिश्नोई मामले में पप्पू यादव पर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान</a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP MBBS Course Fee:</strong> उत्तर प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में एक बार फिर स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की फीस में बढ़ोतरी की गई है. वहीं इनमें डेंटल कालेज का नाम भी शामिल है. निर्जी कालेज छात्रों को बढ़ी हुई फीस एक साथ या फिर चार समान किस्तों में भरने की छूट देंगे.बढ़ी हुई फीस पर किसी भी तरह का ब्याज व विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि प्रदेश के 30 निजी मेडिकल कॉलेजों में से 20 मेडिकल कॉलेजों ने एमबीबीएस कोर्स की फीस न बढ़ाकर छात्रों को बड़ी राहत दी हैं.छह निजी मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ाई गई है. वहीं चार नए मेडिकल कालेजों की फीस 12.58 लाख रुपये प्रति वर्ष तय की गई है.+</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छह मेडिकल कालेजों में बढ़ी फीस</strong><br />शैक्षिक सत्र 2024-25 में भी फीस न बढ़ाने के सरकार के निर्णय के खिलाफ यूपी अनएडेड मेडिकल एंड एलाइड साइंस कालेज वेलफेयर एसोसिएशन याचिका पर न्यायालय के आदेश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। निजी मेडिकल व फीस 12.58 लाख रुपये तय की गई साइंसेज सीतापुर, मेयो इंस्टीट्यूट डेंटल कालेजों की वार्षिक फीस न आदेश को निरस्त कर दिया गया है.छह मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ाई गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन मेडिकल कालेज में बढ़ी फीस</strong><br />यूपी में जिन मेडिकल कालेज में फीस बढ़ाई गई है, उनके नाम इस प्रकार है. राममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बरेली-1648512 रुपये, शारदा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा-1269319 रुपये, सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ-1185133 रुपये, हिंद इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज बाराबंकी-1404734 रुपये, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज-1393883 रुपये, सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हापुड़-1181671 रुपये, रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल बरेली-1560301 रुपये, हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी-1321492 रुपये फीस है. इसके अलावा रामा मेडिकल कॉलेज कानपुर-1271856 रुपये, हिंद इंस्टीट्यूट सीतापुर-1077229 रुपये, केडी मेडिकल कॉलेज मथुरा-1228240 रुपये फीस है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-kaisarganj-former-mp-brij-bhushan-sharan-singh-on-pappu-yadav-on-lawrence-bishnoi-caser-2814400″>’तीन-चार कुंतल वजन है उनका, अब…’ लॉरेंस बिश्नोई मामले में पप्पू यादव पर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान</a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड UP Board Exam 2025 पर आई बड़ी खबर, टीचर्स और स्टाफ को मिलेगी राहत, 5 साल बाद हुआ फैसला