MLA सुखपाल खैहरा का पंजाब CM पर आरोप:कहा- बुआ ने 4.5 एकड़ जमीन गिफ्ट की, बेनामी संपत्ति की जांच करे केंद्रीय एजेंसी

MLA सुखपाल खैहरा का पंजाब CM पर आरोप:कहा- बुआ ने 4.5 एकड़ जमीन गिफ्ट की, बेनामी संपत्ति की जांच करे केंद्रीय एजेंसी

पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भुलत्थ से विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने सीएम भगवंत मान पर बेनामी संपत्ति को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। जालंधर में पंजाब प्रेस क्लब पहुंचे सुखपाल सिंह खैरा ने कहा- बरनाला मानसा मेन रोड पर स्थित करीब साढ़े चार एकड़ जमीन सीएम की मां हरपाल कौर के नाम कर दी गई है। उक्त जमीन सीएम भगवंत मान की बुआ ने सीएम मान की मां हरपाल कौर के नाम कर दी थी। खैरा ने कहा- बिना किसी खून के रिश्ते के कोई साढ़े चार एकड़ जमीन कैसे तोहफे में दे सकता है। इस पर खैहरा ने सवाल उठाए। खैहरा ने कहा- सीएम मान की बुआ मूल रूप से संगरूर की रहने वाली हैं। तोहफे में दी गई जमीन भीखी तहसील के अंतर्गत आती है। जमीन की बाजार कीमत तीन करोड़ रुपए खैहरा ने आगे आरोप लगाया है कि सीएम मान को जवाब देना चाहिए कि उक्त जमीन किस उद्देश्य से ली गई है। साथ ही खैहरा ने कहा कि सीएम मान के नाम पर जो जमीन है उसकी बाजार कीमत तीन करोड़ रुपए से अधिक है। जिसकी उच्च अधिकारियों से जांच करवाई जानी चाहिए। खैहरा ने कहा कि उक्त संपत्ति बेनामी है, जोकि सीएम मान ने अपनी मांग के नाम करवाई है। खैहरा ने कहा- मैंने इसकी शिकायत भारतीय जांच एजेंसियों और पंजाब में उच्च अधिकारियों को दे दी है। अब देखना ये होगा कि कार्रवाई होती है या नहीं। सीएम के बुआ के बेटे ने करीबी पांच एकड़ जमीन सुखपाल सिंह खैहरा ने आरोप लगाया है कि सीएम भगवंत सिंह मान की बुआ के बेटे गुरजीत सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ खोखड़, संगरूर ने करीब पांच एकड़ जमीन साल 2023 में खरीदी है। पांच एक जमीन सीएम मान के पुश्तैनी गांव ली गई है। उक्त जगह की स्टांप ड्यूटी तक काम की गई। खैहरा ने कहा- सीएम मान की बहन और माता पिछले करीब दो साल में करीब 11 बार ऑस्ट्रेलिया से अप डाउन कर चुकी हैं। जहां वह किसी फर्म से मिलती हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए। पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भुलत्थ से विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने सीएम भगवंत मान पर बेनामी संपत्ति को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। जालंधर में पंजाब प्रेस क्लब पहुंचे सुखपाल सिंह खैरा ने कहा- बरनाला मानसा मेन रोड पर स्थित करीब साढ़े चार एकड़ जमीन सीएम की मां हरपाल कौर के नाम कर दी गई है। उक्त जमीन सीएम भगवंत मान की बुआ ने सीएम मान की मां हरपाल कौर के नाम कर दी थी। खैरा ने कहा- बिना किसी खून के रिश्ते के कोई साढ़े चार एकड़ जमीन कैसे तोहफे में दे सकता है। इस पर खैहरा ने सवाल उठाए। खैहरा ने कहा- सीएम मान की बुआ मूल रूप से संगरूर की रहने वाली हैं। तोहफे में दी गई जमीन भीखी तहसील के अंतर्गत आती है। जमीन की बाजार कीमत तीन करोड़ रुपए खैहरा ने आगे आरोप लगाया है कि सीएम मान को जवाब देना चाहिए कि उक्त जमीन किस उद्देश्य से ली गई है। साथ ही खैहरा ने कहा कि सीएम मान के नाम पर जो जमीन है उसकी बाजार कीमत तीन करोड़ रुपए से अधिक है। जिसकी उच्च अधिकारियों से जांच करवाई जानी चाहिए। खैहरा ने कहा कि उक्त संपत्ति बेनामी है, जोकि सीएम मान ने अपनी मांग के नाम करवाई है। खैहरा ने कहा- मैंने इसकी शिकायत भारतीय जांच एजेंसियों और पंजाब में उच्च अधिकारियों को दे दी है। अब देखना ये होगा कि कार्रवाई होती है या नहीं। सीएम के बुआ के बेटे ने करीबी पांच एकड़ जमीन सुखपाल सिंह खैहरा ने आरोप लगाया है कि सीएम भगवंत सिंह मान की बुआ के बेटे गुरजीत सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ खोखड़, संगरूर ने करीब पांच एकड़ जमीन साल 2023 में खरीदी है। पांच एक जमीन सीएम मान के पुश्तैनी गांव ली गई है। उक्त जगह की स्टांप ड्यूटी तक काम की गई। खैहरा ने कहा- सीएम मान की बहन और माता पिछले करीब दो साल में करीब 11 बार ऑस्ट्रेलिया से अप डाउन कर चुकी हैं। जहां वह किसी फर्म से मिलती हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए।   पंजाब | दैनिक भास्कर