<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> बिहार का मोकामा फायरिंग की घटना के बाद से सहमा हुआ है. बुधवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच फायरिंग के घटना के बाद तीन केस दर्ज किए गए. सोनू-मोनू गैंग पर भी फायरिंग का आरोप लगा था. जिसको लेकर सोनू ने पचमहला थाने में सरेंडर किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी तरफ बीती रात मुकेश के घर पर फिर से फायरिंग हुई.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> बिहार का मोकामा फायरिंग की घटना के बाद से सहमा हुआ है. बुधवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच फायरिंग के घटना के बाद तीन केस दर्ज किए गए. सोनू-मोनू गैंग पर भी फायरिंग का आरोप लगा था. जिसको लेकर सोनू ने पचमहला थाने में सरेंडर किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी तरफ बीती रात मुकेश के घर पर फिर से फायरिंग हुई.</p> बिहार दिल्ली के ब्रह्मपुरी में 4 मंजिला मकान की दीवार गिरी, 5 मजदूर घायल, बड़ा हादसा टला
Related Posts
यूपी के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:24 घंटे में सिर्फ 1.5MM बरसात; आगरा सबसे गर्म…40 डिग्री पहुंचा पारा
यूपी के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:24 घंटे में सिर्फ 1.5MM बरसात; आगरा सबसे गर्म…40 डिग्री पहुंचा पारा यूपी के 21 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। 61 जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है। सोमवार को 15 जिलों में सिर्फ 1.5MM बारिश हुई। ईस्ट यूपी में सोनभद्र और वाराणसी छोड़कर किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई। वेस्ट यूपी के 14 जिलों में 3.5MM बरसात हुई। सबसे ज्यादा मुरादाबाद में 46% बारिश हुई। आगरा सबसे गर्म जिला रहा। यहां का तापमान 39.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में 1 जून से 22 जुलाई के बीच 259.8 MM बारिश हुई, जोकि 30 साल के औसत से 8% कम है। 2 दिन लेट हुआ मानसून
मानसून के बादल 13 दिनों से दक्षिण भारत, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश करा रहे हैं। यूपी में 25 जुलाई तक मानसून के एक्टिव होने का अनुमान था, लेकिन अब इसमें 2 दिन और लेट हो सकता है। मानसून की ट्रफ लाइन और लो प्रेशर वाला एरिया अभी भी यूपी से दूर दक्षिण दिशा में है। चिपचिपी गर्मी का सितम जोरों पर
मानसून के महीने में यूपी बारिश की कमी से जूझ रहा। मई-जून की ओवर हीटिंग वाला मौसम झेलने के बाद अब प्रदेश में चिपचिपी गर्मी का सितम जोरों पर है। तापमान 40 डिग्री और नमी 60% से भी ऊपर है। कहीं-कहीं गर्मी ज्यादा होने से छिटपुट बारिश हो रही, लेकिन थोड़ी ही देर में फिर से तेज धूप निकल जा रही। आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में अगले 4 दिनों तक बारिश का अलर्ट है। तापमान और उमस में कोई कमी नहीं आने वाली है। 5 दिनों बाद यानी 27 जुलाई से जोरदार बारिश हो सकती है।
शिमला में कुंवारी युवती ने दिया बच्ची को जन्म:मजबूरी में शख्स से मांगी थी मदद, आरोपी ने 500 रुपए देकर बनाई संबंध
शिमला में कुंवारी युवती ने दिया बच्ची को जन्म:मजबूरी में शख्स से मांगी थी मदद, आरोपी ने 500 रुपए देकर बनाई संबंध शिमला में एक 19 साल की कुंवारी लड़की ने बच्ची को जन्म दिया है। युवती ने इसका आरोप एक व्यक्ति पर लगाया है, जिसने उसे पैसे देकर शारीरिक संबंध बनाया। युवती ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शिमला में बीते 28 नवंबर को युवती के पेट में अचानक दर्द उठा और उसकी तबीयत खराब हो गई। उसकी एक रिश्तेदार ने अपनी सहेली के साथ उसे एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसने बच्ची को जन्म दिया। युवती ने एक शख्स पर उसे बहला कर रेप करने का आरोप लगाया है। युवती ठियोग की रहने वाली है और घर में अकेली ही है। उसके पिता की मौत के बाद उसकी मां युवती को दादी के पास छोड़कर चली गई थी। उनकी भी एक साल पहले मौत हो गई। पिता और दादी की मौत के बाद अकेली पड़ी युवती
पिता और दादी की मौत के बाद युवती घर में अकेली रह गई। उसके पास कोई कामकाज नही था लेकिन गुजारा करने के लिए पैसों की जरूरत थी। वो काम के तलाश में भटकती रही, इस दौरान चियोग में एक व्यक्ति से मिली। युवती ने उससे पैसों की मदद मांगी, जिस पर आरोपी शख्स ने लड़की को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। लड़की ने बताया कि आरोपी शख्स का नाम और पता नहीं जानती। मजबूरी का फायदा उठाकर बनाया संबंध
युवती ने पुलिस को बताया कि चियोग में मिले व्यक्ति ने उसे 500 रुपए दिए। इसके बदले में उसके साथ शारीरिक सबंध बनाने की बात कही। आरोपी इसके लिए युवती को जंगल में लेकर गया और उसने वहां पर शारीरिक सबंध बनाया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शख्स ने कहा ये बात किसी को मत बताना। पीड़िता भी बदनामी के डर से चुप रही। लेकिन बच्ची को जन्म देने के बाद उसने पुलिस को आरोपी शख्स के खिलाफ शिकायत दी है। पीड़िता ने अज्ञात व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाया है, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी शख्स की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
लोकसभा चुनाव में हार के बाद बिश्नोई परिवार एक्टिव:हिसार के आदमपुर में किला ढहा तो गर्मी में प्रचार करने निकले भव्य बिश्नोई
लोकसभा चुनाव में हार के बाद बिश्नोई परिवार एक्टिव:हिसार के आदमपुर में किला ढहा तो गर्मी में प्रचार करने निकले भव्य बिश्नोई लोकसभा चुनाव में हार से सहमा बिश्नोई परिवार इन दिनों आदमपुर में एक्टिव है। कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई इन दिनों आदमपुर के गांव-गांव घूम रहे हैं। वह समर्थकों के घर-घर जा रहे हैं और उनके साथ ही नीचे बैठकर खाना खा रहे हैं। वहीं आदमपुर में लंबित पड़ी मांगों की लिस्ट बनाकर CMO कार्यालय के चक्कर भी लगा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही कुलदीप बिश्नोई और विधायक बेटे भव्य बिश्नोई ने नायब सैनी से मुलाकात की थी और आदमपुर से संबंधित मांगों की लिस्ट सौंपी थी जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है। इसी कड़ी में आदमपुर के जर्जर बस स्टैंड की मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री नायाब सैनी से मांग की गई थी। इस बस स्टैंड के लिए मुख्यमंत्री की ओर से 35 लाख 63 हजार रुपए स्वीकृत हुए हैं। भव्य बिश्नोई ने हाल ही में बस स्टैंड का दौरा किया था जिसमें देखा कि पंखे से लेकर छत तक खराब हो चुकी है और बस स्टैंड पर सुविधाओं का अभाव है। भव्य बिश्नोई ने ग्रांट जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है। 56 साल से भजनलाल परिवार का है सीट पर कब्जा भजनलाल परिवार का अभेद दुर्ग कहे जाने वाले आदमपुर में भाजपा को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। आदमपुर विधानसभा पर 56 साल से बिश्नोई परिवार का कब्जा है। इस सीट पर पहली बार भजनलाल 1968 में विधायक बने थे तब से लेकर जितने भी चुनाव हुए सभी में भजनलाल परिवार ही आदमपुर से जीतता आ रहा है। मगर इस बार भजनलाल के किले में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। स्व. भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई भाजपा में हैं और उनके बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर में 2022 में भाजपा की टिकट पर विधायक चुने गए थे। मगर इस बार कुलदीप बिश्नोई भाजपा की नैया आदमपुर में पार नहीं लगा सके। भाजपा के हिसार से लोकसभा रणजीत चौटाला को आदमपुर में 53156 वोट मिले जबकि कांग्रेस के जयप्रकाश जेपी को 59544 वोट मिले। जयप्रकाश जेपी 6384 वोट से आदमपुर से चुनाव जीत गए। बिश्नोई परिवार का आदमपुर में घटा जनाधार आदमपुर में बिश्नोई परिवार का जनाधार लगातार कम हो रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भजनलाल के पौते भव्य बिश्नोई हिसार से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे तब भाजपा के बृजेंद्र सिंह ने भव्य को आदमपुर में हराया था। अब लोकसभा चुनाव में यह दूसरा मौका है जब बिश्नोई परिवार आदमपुर में हार गया हो। वहीं दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव में भाजपा की ही टिकट पर भव्य आदमपुर से चुनाव लड़े और चुनाव जीते। मगर चुनाव जीत का मार्जिन कम हो गया। भव्य 15,714 वोटों से ही चुनाव जीत पाए। बिश्नोई परिवार का आदमपुर ही नहीं आसपास की सीटों भी प्रभाव था जो कहीं देखने को नहीं मिला। बिश्नोई परिवार के लिए अब आगे क्या बार-बार पार्टी बदलने से कमजोर हुआ बिश्नोई परिवार चौधरी भजनलाल ने जहां राजनीतिक स्थिरता दी वहीं कुलदीप बिश्नोई में राजनीतिक स्थिरता का अभाव दिखा। 2007 में कांग्रेस से अलग होकर चौधरी भजनलाल ने हजकां पार्टी बनाई। मगर उनके स्वर्गवास के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कुछ साल पार्टी को आगे बढ़ाया। हरियाणा में हजकां के 6 विधायक चुनकर आए मगर वह उनको संभाल नहीं पाए और सभी कांग्रेस में चले गए। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई की हजका का भाजपा से गठबंधन हुआ मगर वह भी ज्यादा समय नहीं चला। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने हजकां का कांग्रेस में विलय कर लिया। कांग्रेस में कुछ वर्ष बिताने के बाद वह फिर भाजपा में आ गए। अब हिसार लोकसभा से टिकट नहीं मिलने पर कुलदीप भाजपा से नाराज हो गए थे।