MP: इंदौर में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, गृह मंत्री अमित शाह और CM मोहन समेत बड़ी संख्या में लोगों ने लगाए 11 लाख पौधे MP: इंदौर में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, गृह मंत्री अमित शाह और CM मोहन समेत बड़ी संख्या में लोगों ने लगाए 11 लाख पौधे मध्य प्रदेश Delhi: DUSU कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद ABVP ने की अभि दहिया को हटाने की मांग, NSUI ने दी ये चेतावनी
Related Posts
लालबाग के राजा के दरबार में खुलकर दान कर रहे भक्त, 8वें दिन चढ़ावे में आए इतने लाख रुपये, सोना और चांदी
लालबाग के राजा के दरबार में खुलकर दान कर रहे भक्त, 8वें दिन चढ़ावे में आए इतने लाख रुपये, सोना और चांदी <p style=”text-align: justify;”><strong>Lalbaugcha Raja Donation:</strong> मुंबई में गणपति उत्सव की धूम जारी है. बड़ी संख्या में लोग अपने अराध्य बप्पा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. लालबाग के राजा को उनके भक्त खुलकर दान कर रहे हैं. भक्त कैश के साथ सोने और चांदी का चढ़ावा चढ़ा रहे हैं. गणपति उत्सव के 8वें दिन (15 सितंबर) को लालबाग के राजा दरबार में दान और चढ़ावे की गिनती पूरी कर ली गई है. इस दौरान कुल 73 लाख 10 हजार रुपये की नगद राशि प्राप्त हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा गणपति बप्पा के भक्तों ने भारी मात्रा में सोना और चांदी भी चढ़ाया है. 8वें दिन 199.310 ग्राम सोना और 10.551 ग्राम चांदी दान के तौर पर भेंट की गई है. अभी गणपति विसर्जन में दो दिन बाकी है. अब तक चढ़ावे के तौर पर कुल नगद 4 करोड़ 15 लाख 20 हजार रुपये प्राप्त हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लालबागचा राजा के दरबार में खुलकर दान कर रहे भक्त</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गणपति उत्सव के पहले दिन ही मुंबई में स्थित लालबागचा राजा को करीब 48 लाख तीस हजार रुपए का दान मिला था. साथ ही 255.80 ग्राम सोना और 5,024 ग्राम चांदी का भी दान मिला था. दूसरे दिन की जब चढ़ावे की गिनती की गई तो भक्तों ने 67 लाख 10 हजार रुपये नकद दान किया था. वहीं इस दौरान 342.770 ग्राम सोना और चांदी का चढ़ावा भी चढ़ाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, उत्सव के तीसरे दिन की गिनती के मुताबिक लालबाग के राजा को इस अवधि में कुल 57 लाख 70 हजार रुपये की नगद राशि मिली थी. इसके अलावा गणपति बप्पा के भक्तों ने 159.700 ग्राम सोना और 7,152 ग्राम चांदी का भी चढ़ावा चढ़ाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गणेश उत्सव 2024 का 10 दिवसीय आयोजन भाद्रपद मास के चौथे दिन से यानी 7 सितंबर को शुरु हुआ था. यह उत्सव मुंबई के साथ ही पूरे महाराष्ट्र में बेहद ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. लालाबागचा राजा सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल की स्थापना 1934 में हुई थी और तब से यहां गणपति पूजन की ये परंपरा चली आ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘फेक खबर की चला रहे फैक्ट्री’, पुलिस के वैन में गणेश प्रतिमा रखने के दावे को महाराष्ट्र कांग्रेस ने बताया झूठ” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/ganpati-idol-in-police-van-congress-accuses-eknath-shinde-and-devendra-fadnavis-of-spreading-fake-story-2783838″ target=”_self”>’फेक खबर की चला रहे फैक्ट्री’, पुलिस के वैन में गणेश प्रतिमा रखने के दावे को महाराष्ट्र कांग्रेस ने बताया झूठ</a></strong></p>
करनाल के युवक को दुबई भेज छोड़ा बेसहारा:डॉलर में पैसा कमाने का दिखाया सपना, 20 लाख हड़पने का आरोप
करनाल के युवक को दुबई भेज छोड़ा बेसहारा:डॉलर में पैसा कमाने का दिखाया सपना, 20 लाख हड़पने का आरोप करनाल जिले के रिंडल गांव में दो बेटों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने एक युवक को ऑस्ट्रेलिया की अपेक्षा दुबई भेज दिया और जहां उसे एक होटल में फंसा दिया। एजेंट को पूरा पैसा देने के बावजूद भी दुबई में एजेंट के दो व्यक्तियों ने युवक से 9500 डॉलर की डिमांड रख दी। जब पूरे पैसे इंडिया में एजेंट को दिए जाने की बात बताई, तो दोनों ने युवक के साथ दुर्व्यवहार किया और वहां से चले गए। किसी तरह से परिजन अपने बेटे को इंडिया लाने में कामयाब हो गए। पीड़ित परिवार ने एजेंट से अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पहली मुलाकात में 5 लाख ले गए आरोपी करनाल के रिंडल निवासी राजिंद्र के भतीजे प्रिंस को कर्मबीर नामक व्यक्ति ने अगस्त 2023 में विदेश भेजने का झांसा देकर दोस्ती की। आरोप है कि उसने परिवार को अपने साथियों के साथ घर आकर ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में वर्क वीजा पर भेजने की प्लानिंग बताई और डॉलर में पैसे कमाने का सब्जी बाग दिखाया। पीड़ित ने किश्तों में 20 लाख रुपए ट्रांजैक्शन और नकद के जरिए दिए गए। दुबई के होटल में छोड़कर मांगे डॉलर राजिंद्र का आरोप है कि उनके भतीजे अभिषेक का वीजा और टिकट का इंतजाम कर उसे बीती 2 मार्च को दुबई भेजा गया। वहां पहुंचने के बाद अभिषेक को एक होटल में रुकने के निर्देश दिए गए, जहां उसे 8-10 दिनों तक किसी ने संपर्क नहीं किया। उसके पास खर्चे की भी कमी हो गई। इसी बीच कर्मबीर के दो सहयोगी विनीत और गुरप्रीत ने होटल में जाकर अभिषेक से 9500 डॉलर की मांग की, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया भेजने का आश्वासन दिया। जब अभिषेक ने बताया कि उसने सारा पैसा पहले ही कर्मबीर को दे दिया है, तो दोनों व्यक्ति दुर्व्यवहार कर वहां से चले गए। नकली वीजा और दस्तावेज के मार्फत रची साजिश राजिंन्द्र का आरोप है कि कर्मबीर ने उन्हें नकली वर्क वीजा और दस्तावेज दिखाकर विदेश भेजने का भरोसा दिलाया। जब अभिषेक किसी तरह भारत लौटा तो उसने पाया कि उसके कागजात फर्जी हैं। इसी दौरान कुलदीप के लिए यूरोप का नकली शेंगेन वीजा दिखाया गया, जो असली होने का दावा किया गया था।दो महिलाओं सहित पांच पर केस दर्ज-पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत सबूतों के साथ पुलिस को की है। मामले की जांच में जुटी पुलिस जांच अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि राजिंद्र ने धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। शिकायत के आधार पर सिमरन, नीतू, कर्मबीर, रोहित व रवि के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सोनीपत में पार्षदों ने दिया धरना:पांच सूत्री मांगे पूरी करने की मांग; सरकार के खिलाफ वोट करने की चेतावनी दी
सोनीपत में पार्षदों ने दिया धरना:पांच सूत्री मांगे पूरी करने की मांग; सरकार के खिलाफ वोट करने की चेतावनी दी हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना की नगर परिषद में पार्षदों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ एक दिन का सांकेतिक धरना दिया। सभी नगर पार्षदों ने सरकार से पांच मांग मांगी है। हमारी मांगे नहीं मानी तो हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग करेंगे। वार्ड-23 से पार्षद गदीश राय ने कहा कि पार्षदों को 10 लाख रुपए सालाना देने चाहिए दिए। जिससे पार्षद अपने वार्ड में काम करवा सके। पार्षदों का मानदेय भत्ता बढ़ाकर बीस हजार किया जाए। सभी पार्षदों को मेडिकल और जीवन बीमा सरकारी स्तर पर दिया जाए। हरियाणा में पार्षदों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पेंशन योजन बनाई जाए। नगर परिषद पालिका में वार्ड में किए गए कार्यों की राशि अनुमोदन और भुगतान के लिए समिति अथवा उप- समिति के सदस्य की नियुक्ति चुनाव द्वारा की की जाए। राशि के अनुमोदन एवं भुगतान हेतु कम से कम तीन पार्षदों को सदस्य बनाया जाना अनिवार्य होना चाहिए। सरकार के खिलाफ वोट करने की चेतावनी उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने हमारी मांगों पर विचार नहीं किया, तो सभी प्रदेश के पार्षद यूनियन बनाकर हरियाणा सरकार का विरोध करेंगे। आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ वोट करने का काम करेंगे। इस अवसर पर गोहाना नगर परिषद के विजय कुमार, जगदीश राय, सुनील बंसल, बबली देवी, प्रदीप कुमार, रामनिवास सैनी, मुकेश देवगन, निपुण सहरावत, नरेंद्र कुमार समेत अन्य पार्षद मौजूद रहे।