<p style=”text-align: justify;”><strong>Narayan Munde Suspended From Congress:</strong> महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक्शन मोड में है. कांग्रेस ने पूर्व एमएलसी नारायणराव मुंडे को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसार नारायण मुंडे को हाल ही में संपन्न <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a>ों में पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के कारण छह साल के लिए सस्पेंड किया. है</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में महायुती उम्मीदवार पंकजा मुंडे का सार्वजनिक रूप से समर्थन करने की वजह से पूर्व कांग्रेस विधायक नारायणराव मुंडे को कांग्रेस पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई की जानकारी प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन और प्रशासन नाना गावंडे ने दी है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Maharashtra Congress has suspended Former MLC Naraynrao Munde from the party for 6 years. <br /><br />According to MPCC Narayan Munde is suspended for 6 years for being involved in anti-party activity in the recently concluded Lok Sabha Elections. <a href=”https://t.co/Z87XuUqkoM”>pic.twitter.com/Z87XuUqkoM</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1800862020927111477?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 12, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्यों हुई कार्रवाई?<br /></strong>लोकसभा चुनाव में नारायण राव मुंडे ने सार्वजनिक तौर पर पंकजा मुंडे का समर्थन किया था और शरद पवार की आलोचना की थी. नारायणराव मुंडे ने यह भी आरोप लगाया था कि अंतरवली साराती में आंदोलन के पीछे शरद पवार का हाथ था. उन्होंने खुलेआम पंकजा मुंडे के समर्थन में वोट करने की अपील की थी. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होना तय माना जा रहा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>नारायणराव मुंडे विधान परिषद के पूर्व विधायक हैं. लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उन्होंने बीड में महागठबंधन की उम्मीदवार पंकजा मुंडे का समर्थन किया था. महाविकास अघाड़ी ने पंकजा मुंडे के खिलाफ बजरंग सोनवणे को उम्मीदवार बनाया था.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail ” style=”text-align: justify;”>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Maharashtra MLC Election 2024: एमएलसी चुनाव को लेकर MVA में समझौता, कांग्रेस के विरोध के बाद क्या पीछे हटी उद्धव ठाकरे सेना?” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-mlc-election-2024-shivsena-ubt-congress-tussle-over-mlc-chunav-uddhav-thackeray-left-konkan-seat-2713706″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maharashtra MLC Election 2024: एमएलसी चुनाव को लेकर MVA में समझौता, कांग्रेस के विरोध के बाद क्या पीछे हटी उद्धव ठाकरे सेना?</a></strong></p>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Narayan Munde Suspended From Congress:</strong> महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक्शन मोड में है. कांग्रेस ने पूर्व एमएलसी नारायणराव मुंडे को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसार नारायण मुंडे को हाल ही में संपन्न <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a>ों में पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के कारण छह साल के लिए सस्पेंड किया. है</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में महायुती उम्मीदवार पंकजा मुंडे का सार्वजनिक रूप से समर्थन करने की वजह से पूर्व कांग्रेस विधायक नारायणराव मुंडे को कांग्रेस पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई की जानकारी प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन और प्रशासन नाना गावंडे ने दी है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Maharashtra Congress has suspended Former MLC Naraynrao Munde from the party for 6 years. <br /><br />According to MPCC Narayan Munde is suspended for 6 years for being involved in anti-party activity in the recently concluded Lok Sabha Elections. <a href=”https://t.co/Z87XuUqkoM”>pic.twitter.com/Z87XuUqkoM</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1800862020927111477?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 12, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्यों हुई कार्रवाई?<br /></strong>लोकसभा चुनाव में नारायण राव मुंडे ने सार्वजनिक तौर पर पंकजा मुंडे का समर्थन किया था और शरद पवार की आलोचना की थी. नारायणराव मुंडे ने यह भी आरोप लगाया था कि अंतरवली साराती में आंदोलन के पीछे शरद पवार का हाथ था. उन्होंने खुलेआम पंकजा मुंडे के समर्थन में वोट करने की अपील की थी. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होना तय माना जा रहा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>नारायणराव मुंडे विधान परिषद के पूर्व विधायक हैं. लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उन्होंने बीड में महागठबंधन की उम्मीदवार पंकजा मुंडे का समर्थन किया था. महाविकास अघाड़ी ने पंकजा मुंडे के खिलाफ बजरंग सोनवणे को उम्मीदवार बनाया था.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail ” style=”text-align: justify;”>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Maharashtra MLC Election 2024: एमएलसी चुनाव को लेकर MVA में समझौता, कांग्रेस के विरोध के बाद क्या पीछे हटी उद्धव ठाकरे सेना?” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-mlc-election-2024-shivsena-ubt-congress-tussle-over-mlc-chunav-uddhav-thackeray-left-konkan-seat-2713706″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maharashtra MLC Election 2024: एमएलसी चुनाव को लेकर MVA में समझौता, कांग्रेस के विरोध के बाद क्या पीछे हटी उद्धव ठाकरे सेना?</a></strong></p>
</div> महाराष्ट्र पाकिस्तान से निकाह कर लाया..16 साल बाद तीन तलाक देकर निकाला, महिला ने लगाई न्याय की गुहार