New Year 2025: दिल्ली में नए साल के जश्न के बीच ये काम करने पर होगी रोक, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी

New Year 2025: दिल्ली में नए साल के जश्न के बीच ये काम करने पर होगी रोक, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी

<p style=”text-align: justify;”><strong>New Year 2025:</strong> नए साल के आने में अब महज एक दिन बचा है. ऐसे में नए साल के स्वागत में जश्न का दौर भी शुरू हो चुका है, जो 31 दिसंबर की शाम से लेकर नए साल के आगमन तक अपने चरम पर रहेगा. कल (31 दिसंबर) के जश्न के लिए दिल्ली समेत देश भर में लोगों ने अपनी-अपनी प्लानिंग कर रखी है. इस मौके पर दिल्ली-एनसीआर में भी न्यू ईयर ईवनिंग पर भारी भीड़ देखने को मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे में लोगों ने जश्न मनाने की तैयारी कर रखी है. वहीं, लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और कानून-व्यवस्था भी बनी रहे, इसके लिए दिल्ली पुलिस के साथ यातायात पुलिस ने भी योजना बना ली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे में अगर आपने जश्न के जोश में अपने होश गंवाकर यातायात नियमों का उल्लंघन और हुड़दंग किया तो नए साल का पहला दिन आपके लिए परेशानी भरा हो सकता है. न्यू ईयर ईव पर सड़क हादसों और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवायजरी जारी कर लोगों को हिदायत दी कि अगर किसी ने शराब पीकर गाड़ी चलाई, सड़कों पर स्टंटबाजी की या कोई और ट्रैफिक रूल तोड़ा, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगा प्रतिबंध</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की एक शाम पहले पूरी दिल्ली में यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए शहर में विस्तृत यातायात व्यवस्था की है. खास तौर पर कनॉट प्लेस और इंडिया गेट इलाके के आसपास खास व्यवस्था की गई है, जहां सुरक्षा कारणों से कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं. ये नियम 31 दिसंबर रात 8.00 बजे से नए साल के जश्न के समापन तक लागू रहेंगे. यह प्रतिबंध सभी निजी और सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर लागू होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कनॉट प्लेस इलाके में लागू रहेंगे ये प्रतिबंध</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>किसी भी वाहन को-</p>
<p style=”text-align: justify;”>&bull; गोल चककर मंडी हाउस<br />&bull; गोल चककर बंगाली मार्केट&nbsp;<br />&bull; रंजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी तल&nbsp;<br />&bull; मिंटो टोड – दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग&nbsp;<br />&bull; मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन)&nbsp;<br />&bull; आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग&nbsp;<br />&bull; गोल चककर गोल मार्केट&nbsp;<br />&bull; गोल चककर जी.पी.ओ. नई दिल्ली&nbsp;<br />&bull; पटेल चौक&nbsp;<br />&bull; कस्तूरबा गांधी रोड – फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग&nbsp;<br />&bull; जय सिंह टोड-बंगला साहिब लेन&nbsp;<br />&bull; गोल चककर विंडसर प्लेस से आगे कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में वैध पास रखने वालों को छोड़कर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कनॉट प्लेस के आसपास इन स्थानों पर कर सकते हैं वाहनों को पार्क</p>
<p style=”text-align: justify;”>&bull; गोल डाक खाना के पास काली बाड़ी मार्ग, पं. पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग.<br />&bull; आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास.<br />&bull; कॉपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक.<br />&bull; मिंटो रोड के पास डी.डी. यु मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र पर .<br />&bull; पंचकुड़यां रोड के पास आर. के. आश्रम मार्ग पर, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पहाड़गंज की ओर.<br />&bull; के.जी. मार्ग के पास कॉपरनिकस लेन -फ़िरोज़शाह रोड क्रॉसिंग पर.<br />&bull; साथ ही के.जी. मार्ग-सी हेक्सागोन की तरफ.<br />&bull; गोल चककर बंगाली मार्केट के पास बाबर रोड और तानसेन मार्ग पर.<br />&bull; विंडसर प्लेस के पास राजेंद्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड.<br />&bull; गोल मार्केट के पास पेशवा रोड, भाई वीर सिंह मार्ग सर्विस रोड के साथ और आर के आश्रम रोड पर.<br />&bull; गोल चककर बूटा सिंह के पास जंतर-मंतर रोड, रायसीना रोड पर.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगी पार्किंग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉट प्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होंगे. गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंडिया गेट इलाके में लागू रहेंगे वाहनों पर प्रतिबंध</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पैदल और वाहन दोनों तरह के यातायात के लिए इंडिया गेट पर और उसके आसपास व्यापक यातायात व्यवस्था की है. ज्यादा पैदल यात्री आवाजाही के मामले में वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है और इन स्थानों से डायवर्ट किया जा सकता है-</p>
<p style=”text-align: justify;”>&bull; क्यू- प्वाइंट<br />&bull; गोल चक्कर एमएलएनपी<br />&bull; गोल चक्कर सुनहरी मस्जिद<br />&bull; गोल चक्कर मोलाना आजाद रोड-जनपथ<br />&bull; कर्तव्यपथ- रफी मार्ग<br />&bull; गोल चक्कर विंडसर प्लेस<br />&bull; गोल चक्कर राजिन्द्र प्रसाद रोड-जनपथ<br />&bull; &nbsp;केजी मार्ग-फ़िरोज़शाह रोड<br />&bull; &nbsp;गोल चक्कर मंडी हाउस<br />&bull; &nbsp;डब्ल्यू-प्वाइंट<br />&bull; &nbsp;मथुरा रोड-पुराना किला रोड<br />&bull; &nbsp;मथुरा रोड-शेरशाह रोड<br />&bull; &nbsp;एसबीएम-ज़ाकिर हुसैन मार्ग<br />&bull; &nbsp;एसबीएम-पंडारा रोड</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विशेष जांच</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान नशे में गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, स्टंट बाइकिंग, लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक ड्राइविंग आदि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इंडिया गेट पर पार्किंग स्थान की कमी को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ एक्शन, पुलिस ने 8 लोगों को पकड़कर बांग्लादेश भेजा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-deported-8-bangladeshi-nationals-south-west-district-in-capital-ann-2852326″ target=”_self”>दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ एक्शन, पुलिस ने 8 लोगों को पकड़कर बांग्लादेश भेजा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>New Year 2025:</strong> नए साल के आने में अब महज एक दिन बचा है. ऐसे में नए साल के स्वागत में जश्न का दौर भी शुरू हो चुका है, जो 31 दिसंबर की शाम से लेकर नए साल के आगमन तक अपने चरम पर रहेगा. कल (31 दिसंबर) के जश्न के लिए दिल्ली समेत देश भर में लोगों ने अपनी-अपनी प्लानिंग कर रखी है. इस मौके पर दिल्ली-एनसीआर में भी न्यू ईयर ईवनिंग पर भारी भीड़ देखने को मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे में लोगों ने जश्न मनाने की तैयारी कर रखी है. वहीं, लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और कानून-व्यवस्था भी बनी रहे, इसके लिए दिल्ली पुलिस के साथ यातायात पुलिस ने भी योजना बना ली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे में अगर आपने जश्न के जोश में अपने होश गंवाकर यातायात नियमों का उल्लंघन और हुड़दंग किया तो नए साल का पहला दिन आपके लिए परेशानी भरा हो सकता है. न्यू ईयर ईव पर सड़क हादसों और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवायजरी जारी कर लोगों को हिदायत दी कि अगर किसी ने शराब पीकर गाड़ी चलाई, सड़कों पर स्टंटबाजी की या कोई और ट्रैफिक रूल तोड़ा, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगा प्रतिबंध</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की एक शाम पहले पूरी दिल्ली में यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए शहर में विस्तृत यातायात व्यवस्था की है. खास तौर पर कनॉट प्लेस और इंडिया गेट इलाके के आसपास खास व्यवस्था की गई है, जहां सुरक्षा कारणों से कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं. ये नियम 31 दिसंबर रात 8.00 बजे से नए साल के जश्न के समापन तक लागू रहेंगे. यह प्रतिबंध सभी निजी और सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर लागू होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कनॉट प्लेस इलाके में लागू रहेंगे ये प्रतिबंध</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>किसी भी वाहन को-</p>
<p style=”text-align: justify;”>&bull; गोल चककर मंडी हाउस<br />&bull; गोल चककर बंगाली मार्केट&nbsp;<br />&bull; रंजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी तल&nbsp;<br />&bull; मिंटो टोड – दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग&nbsp;<br />&bull; मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन)&nbsp;<br />&bull; आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग&nbsp;<br />&bull; गोल चककर गोल मार्केट&nbsp;<br />&bull; गोल चककर जी.पी.ओ. नई दिल्ली&nbsp;<br />&bull; पटेल चौक&nbsp;<br />&bull; कस्तूरबा गांधी रोड – फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग&nbsp;<br />&bull; जय सिंह टोड-बंगला साहिब लेन&nbsp;<br />&bull; गोल चककर विंडसर प्लेस से आगे कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में वैध पास रखने वालों को छोड़कर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कनॉट प्लेस के आसपास इन स्थानों पर कर सकते हैं वाहनों को पार्क</p>
<p style=”text-align: justify;”>&bull; गोल डाक खाना के पास काली बाड़ी मार्ग, पं. पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग.<br />&bull; आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास.<br />&bull; कॉपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक.<br />&bull; मिंटो रोड के पास डी.डी. यु मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र पर .<br />&bull; पंचकुड़यां रोड के पास आर. के. आश्रम मार्ग पर, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पहाड़गंज की ओर.<br />&bull; के.जी. मार्ग के पास कॉपरनिकस लेन -फ़िरोज़शाह रोड क्रॉसिंग पर.<br />&bull; साथ ही के.जी. मार्ग-सी हेक्सागोन की तरफ.<br />&bull; गोल चककर बंगाली मार्केट के पास बाबर रोड और तानसेन मार्ग पर.<br />&bull; विंडसर प्लेस के पास राजेंद्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड.<br />&bull; गोल मार्केट के पास पेशवा रोड, भाई वीर सिंह मार्ग सर्विस रोड के साथ और आर के आश्रम रोड पर.<br />&bull; गोल चककर बूटा सिंह के पास जंतर-मंतर रोड, रायसीना रोड पर.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगी पार्किंग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉट प्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होंगे. गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंडिया गेट इलाके में लागू रहेंगे वाहनों पर प्रतिबंध</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पैदल और वाहन दोनों तरह के यातायात के लिए इंडिया गेट पर और उसके आसपास व्यापक यातायात व्यवस्था की है. ज्यादा पैदल यात्री आवाजाही के मामले में वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है और इन स्थानों से डायवर्ट किया जा सकता है-</p>
<p style=”text-align: justify;”>&bull; क्यू- प्वाइंट<br />&bull; गोल चक्कर एमएलएनपी<br />&bull; गोल चक्कर सुनहरी मस्जिद<br />&bull; गोल चक्कर मोलाना आजाद रोड-जनपथ<br />&bull; कर्तव्यपथ- रफी मार्ग<br />&bull; गोल चक्कर विंडसर प्लेस<br />&bull; गोल चक्कर राजिन्द्र प्रसाद रोड-जनपथ<br />&bull; &nbsp;केजी मार्ग-फ़िरोज़शाह रोड<br />&bull; &nbsp;गोल चक्कर मंडी हाउस<br />&bull; &nbsp;डब्ल्यू-प्वाइंट<br />&bull; &nbsp;मथुरा रोड-पुराना किला रोड<br />&bull; &nbsp;मथुरा रोड-शेरशाह रोड<br />&bull; &nbsp;एसबीएम-ज़ाकिर हुसैन मार्ग<br />&bull; &nbsp;एसबीएम-पंडारा रोड</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विशेष जांच</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान नशे में गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, स्टंट बाइकिंग, लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक ड्राइविंग आदि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इंडिया गेट पर पार्किंग स्थान की कमी को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ एक्शन, पुलिस ने 8 लोगों को पकड़कर बांग्लादेश भेजा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-deported-8-bangladeshi-nationals-south-west-district-in-capital-ann-2852326″ target=”_self”>दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ एक्शन, पुलिस ने 8 लोगों को पकड़कर बांग्लादेश भेजा</a></strong></p>  दिल्ली NCR संभल के चंदौसी में इस बावड़ी की मूल संरचना खोजने के लिए खुदाई, सामने आई 5 दशक पुरानी तस्वीर