<p style=”text-align: justify;”><strong>New Year 2025 Eve Celebration: </strong><span style=”font-weight: 400;”>2024 की विदाई होने वाली है और इसके साथ ही 2025 का आगमन हो जाएगा. नए साल पर जश्न मनाने के लिए पटना भी तैयार हो गया है. कई होटलों में 31 दिसंबर की रात कार्यक्रम होने जा रहे हैं. अगर आप भी 31 दिसंबर की रात इंजॉय करना चाहते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है. डांस मस्ती और धमाल के साथ लजीज व्यंजन क आनंद ले सकते हैं. राजधानी के होटलों में कहीं बॉलीवुड सिंगर तो कहीं नामचीन एक्ट्रेस का कार्यक्रम रखा गया है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>पटना के एग्जीबिशन रोड स्थिर होटल गार्गी ग्रैंड में न्यू ईयर इव सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है. कसीनो नाइट के थीम पर शानदार शाम होगी. कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस लेखा प्रजापति भी होंगी. इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही वेस्टर्न फ्यूजन डांस, बेली डांस, मुजरा आदि की व्यवस्था है. अनलिमिटेड खाना भी होगा. एंट्री के लिए कपल को 4,999 देने होंगे. सिंगल एंट्री के लिए 2,999 और किड्स के लिए 1,999 है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”><strong>अनीत भट्ट अपने सुर से करेंगी दर्शकों का मनोरंजन</strong></span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>वहीं पटना के गोला रोड स्थित होटल एवीआर में भी नए साल के स्वागत के लिए 31 दिसंबर की रात के लिए विशेष तैयारी की गई है. यहां बॉलीवुड सिंगर अनीता भट्ट अपने सुर से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. डांस इंडिया डांस की विनर रहीं राज स्मिता भी होंगी. इसके अलावा मुंबई से कई डांस ग्रुप के कलाकार भी होंगे. यहां खाने में 100 से भी अधिक व्यंजन रहेंगे. कपल के लिए 3,299 रुपये देने होंगे तो एक व्यक्ति के लिए 1,699 देना होगा.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>पटना के गांधी मैदान स्थित होटल पनाश में भी रंगारंग कार्यक्रम होगा. यहां चर्चित मुर्शिद दी बैंड का प्रोग्राम रखा गया है. इसके साथ ही मुंबई से डांस ग्रुप के कलाकार पहुंचेंगे तो कोलकाता और बनारस से आए सिंगर भी लोगों को अपनी प्रस्तुति देंगे. यहां भी खाने की पूरी व्यवस्था है. एंट्री के लिए कपल को 6,999 रुपये देने होंगे. वहीं सिंगल व्यक्ति के लिए 3,999 और बच्चों के लिए जो 5 से 12 वर्ष के हैं उनको 2,499 रुपये देने होंगे.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पी एंड एम मॉल में भी होगा खास कार्यक्रम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>उधर पटना के पी एंड एम मॉल में स्थित क्लार्क इन होटल में भी 31 दिसंबर को खास व्यवस्था है. यहां कोलकाता और मुंबई से सिंगर और डांसर को बुलाया गया है. प्रोग्राम में एंकरिंग के लिए गोवा से जेनी को बुलाया गया है. एंट्री के लिए प्रति कपल 3000 तो एकल व्यक्ति के लिए 1499 एवं बच्चों के लिए 999 रुपये देने होंगे.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>पटना के सबसे खास होटल की बात करें तो होटल मौर्या में भी तैयारी की गई है. होटल मौर्या में इस बार सिर्फ रेस्टोरेंट में न्यू ईयर के लिए पार्टी की व्यवस्था की गई है. इसकी क्षमता मात्र 100 लोगों की है. यहां चैताली बैंड का प्रोग्राम रेस्टोरेंट में होगा. फेमस सिंगर कोमल सिंह, जोजो सिंह और मुंबई से डांस ग्रुप को बुलाया गया है. खाने-पीने की पूरी व्यवस्था है. कपल को एंट्री के लिए 9000 देना होगा. चार साल से ऊपर के बच्चों के लिए 4500 लगेगा जबकि चार साल से नीचे के बच्चे कपल के साथ फ्री रहेंगे. सिंगल व्यक्ति को 5500 देना होगा.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/know-where-celebrate-new-year-in-patna-bihar-what-will-be-arrangement-in-picnic-parks-and-charges-ann-2851891″>New Year 2025: पटना में नए साल पर कहां मनाएं पिकनिक, पार्कों में क्या रहेगी व्यवस्था, जानें क्या देने होंगे चार्ज? </a><br /></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>New Year 2025 Eve Celebration: </strong><span style=”font-weight: 400;”>2024 की विदाई होने वाली है और इसके साथ ही 2025 का आगमन हो जाएगा. नए साल पर जश्न मनाने के लिए पटना भी तैयार हो गया है. कई होटलों में 31 दिसंबर की रात कार्यक्रम होने जा रहे हैं. अगर आप भी 31 दिसंबर की रात इंजॉय करना चाहते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है. डांस मस्ती और धमाल के साथ लजीज व्यंजन क आनंद ले सकते हैं. राजधानी के होटलों में कहीं बॉलीवुड सिंगर तो कहीं नामचीन एक्ट्रेस का कार्यक्रम रखा गया है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>पटना के एग्जीबिशन रोड स्थिर होटल गार्गी ग्रैंड में न्यू ईयर इव सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है. कसीनो नाइट के थीम पर शानदार शाम होगी. कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस लेखा प्रजापति भी होंगी. इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही वेस्टर्न फ्यूजन डांस, बेली डांस, मुजरा आदि की व्यवस्था है. अनलिमिटेड खाना भी होगा. एंट्री के लिए कपल को 4,999 देने होंगे. सिंगल एंट्री के लिए 2,999 और किड्स के लिए 1,999 है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”><strong>अनीत भट्ट अपने सुर से करेंगी दर्शकों का मनोरंजन</strong></span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>वहीं पटना के गोला रोड स्थित होटल एवीआर में भी नए साल के स्वागत के लिए 31 दिसंबर की रात के लिए विशेष तैयारी की गई है. यहां बॉलीवुड सिंगर अनीता भट्ट अपने सुर से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. डांस इंडिया डांस की विनर रहीं राज स्मिता भी होंगी. इसके अलावा मुंबई से कई डांस ग्रुप के कलाकार भी होंगे. यहां खाने में 100 से भी अधिक व्यंजन रहेंगे. कपल के लिए 3,299 रुपये देने होंगे तो एक व्यक्ति के लिए 1,699 देना होगा.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>पटना के गांधी मैदान स्थित होटल पनाश में भी रंगारंग कार्यक्रम होगा. यहां चर्चित मुर्शिद दी बैंड का प्रोग्राम रखा गया है. इसके साथ ही मुंबई से डांस ग्रुप के कलाकार पहुंचेंगे तो कोलकाता और बनारस से आए सिंगर भी लोगों को अपनी प्रस्तुति देंगे. यहां भी खाने की पूरी व्यवस्था है. एंट्री के लिए कपल को 6,999 रुपये देने होंगे. वहीं सिंगल व्यक्ति के लिए 3,999 और बच्चों के लिए जो 5 से 12 वर्ष के हैं उनको 2,499 रुपये देने होंगे.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पी एंड एम मॉल में भी होगा खास कार्यक्रम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>उधर पटना के पी एंड एम मॉल में स्थित क्लार्क इन होटल में भी 31 दिसंबर को खास व्यवस्था है. यहां कोलकाता और मुंबई से सिंगर और डांसर को बुलाया गया है. प्रोग्राम में एंकरिंग के लिए गोवा से जेनी को बुलाया गया है. एंट्री के लिए प्रति कपल 3000 तो एकल व्यक्ति के लिए 1499 एवं बच्चों के लिए 999 रुपये देने होंगे.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>पटना के सबसे खास होटल की बात करें तो होटल मौर्या में भी तैयारी की गई है. होटल मौर्या में इस बार सिर्फ रेस्टोरेंट में न्यू ईयर के लिए पार्टी की व्यवस्था की गई है. इसकी क्षमता मात्र 100 लोगों की है. यहां चैताली बैंड का प्रोग्राम रेस्टोरेंट में होगा. फेमस सिंगर कोमल सिंह, जोजो सिंह और मुंबई से डांस ग्रुप को बुलाया गया है. खाने-पीने की पूरी व्यवस्था है. कपल को एंट्री के लिए 9000 देना होगा. चार साल से ऊपर के बच्चों के लिए 4500 लगेगा जबकि चार साल से नीचे के बच्चे कपल के साथ फ्री रहेंगे. सिंगल व्यक्ति को 5500 देना होगा.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/know-where-celebrate-new-year-in-patna-bihar-what-will-be-arrangement-in-picnic-parks-and-charges-ann-2851891″>New Year 2025: पटना में नए साल पर कहां मनाएं पिकनिक, पार्कों में क्या रहेगी व्यवस्था, जानें क्या देने होंगे चार्ज? </a><br /></strong></p> बिहार छात्र संसद कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर भी गांधी मैदान पहुंचे BPSC अभ्यर्थी, री-एग्जाम की मांग पर प्रदर्शन