गुरुग्राम की कंपनी ने 20 दिन में नौकरी से निकाला:बॉस ने टी ब्रेक पर कहा-ग्रुप मत बनाओ; टाइम पर घर जाने को बोले-यह ठीक नहीं

गुरुग्राम की कंपनी ने 20 दिन में नौकरी से निकाला:बॉस ने टी ब्रेक पर कहा-ग्रुप मत बनाओ; टाइम पर घर जाने को बोले-यह ठीक नहीं

गुरुग्राम में युवक को टाइम पर ऑफिस से जाना, स्मोकिंग-टी ब्रेक लेना महंगा पड़ गया। कंपनी के बॉस ने उसे कहा कि वह यहां ग्रुपबाजी न करे। यहां तक कि बॉस उसे अपने केबिन में तक बिठाने लगा। आखिर में उसका एटीट्यूड कंपनी के खिलाफ बताते हुए 20वें दिन ही उसे नौकरी से निकाल दिया गया। युवक ने अब अपनी पूरी कहानी सोशल मीडिया (रेडिट) पर शेयर की है। जो खूब वायरल हो रही है। जिसमें लोग कंपनी को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। युवक की बताई 5 अहम बातें 1. जॉइनिंग के तीसरे दिन ही डायरेक्टर ने टोका
युवक ने पोस्ट में बताया कि उसने गुरुग्राम में स्टार्टअप कंपनी जॉइन की। नौकरी के तीसरे ही दिन डायरेक्टर ने मुझे टोका। उसने कहा कि मैं डाउन टू अर्थ यानी जमीन से जुड़ा हुआ नहीं हूं। मुझमें एटीट्यूड प्रॉब्लम है। इस तरह से मैं उनकी कंपनी के साथ काम नहीं कर सकता। मैं उनकी बात नहीं समझा। फिर भी मैंने कहा- मुझमें कोई एटीट्यूड नहीं है। फिर भी मैं इसमें सुधार करूंगा। मुझे समझ नहीं आया कि वह ऐसा क्यों कह रहे थे। 2. टी-स्मोकिंग ब्रेक पर कहा- ग्रुप क्रिएट मत करो
युवक ने आगे बताया- मैं और 2 नए जॉइनी (कर्मचारी) कभी-कभी साथ में चाय पीने और स्मोकिंग के लिए जाते थे। इस पर भी बॉस को एतराज था। उन्होंने कहा- यहां ग्रुप क्रिएट मत करो, यह हमारी कंपनी के लिए ठीक नहीं है। इसके अलावा भी बहुत सी बातें कहीं। 3. ठीक 7 बजे जाने पर भी एतराज जताया
कुछ समय बाद बॉस को मेरे ठीक 7 बजे ऑफिस से जाने को लेकर प्रॉब्लम होने लगी। बॉस ने मुझे कहा- तुम बिल्कुल 7 बजे चले जाते हो, यह ठीक नहीं है। युवक ने कहा- यह तीनों बातें मेरी गुरुग्राम की स्टार्टअप कंपनी में जॉइन करने के सिर्फ 15 दिन के भीतर हुईं 4. बॉस ने मुझे कहा- अपने डेस्क से नहीं मेरे केबिन से काम करो
20वें दिन कंपनी के डायरेक्टर या ऑनर (मालिक) ने मुझे बुलाकर कहा- अपनी डेस्क के बजाय मेरे केबिन से काम करो। कुछ दिन तुम यहीं से काम करोगे। युवक ने सवाल उठाया कि कौन पूरा दिन डायरेक्टर के केबिन में बैठकर काम करता है। मैं फिर भी काम करने लगा। 5. बॉस ने कहा- बाहर क्या देख रहे हो, HR से टर्मिनेट करा दिया
जब मैं बॉस के केबिन से काम कर रहा था तो शाम 7 बजे मैं केबिन से बाहर देखने लगा कि मेरा नया दोस्त बना कुलीग (सहकर्मी) कहीं दिन में आखिरी बार स्मोकिंग के लिए बाहर तो नहीं गया। यह देख बॉस अचानक गुस्से में आ गया। मुझे कहा- तुम बाहर क्या देख रहे हो, मैं यहां बात कर रहा हूं। फिर उन्होंने HR को कहा कि मुझे तुरंत टर्मिनेट कर दो। यूजर बोले- कंपनी का नाम बताओ, ताकि दूसरे बच सकें
युवक की सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते ही कमेंट्स आने लगे। ज्यादातर यूजर ने कहा कि गुरुग्राम की उस स्टार्टअप कंपनी का नाम बताओ ताकि दूसरे युवा वहां के टॉक्सिक वर्क एन्वॉयरमेंट में काम करने से बच सकें। यूजर सलाह दे रहे हैं कि चाहे पैसे कम मिलें लेकिन ऐसी जगह काम करो, जहां कंपनी वाले सही बर्ताव करें। यूजर कह रहे हैं कि इस तरह के व्यवहार से यह स्टार्टअप कभी कामयाब नहीं होगा। इसके अलावा यूजर्स ने अपने वर्कप्लेस की स्टोरीज भी शेयर की हैं। युवक की सोशल मीडिया पोस्ट… गुरुग्राम में युवक को टाइम पर ऑफिस से जाना, स्मोकिंग-टी ब्रेक लेना महंगा पड़ गया। कंपनी के बॉस ने उसे कहा कि वह यहां ग्रुपबाजी न करे। यहां तक कि बॉस उसे अपने केबिन में तक बिठाने लगा। आखिर में उसका एटीट्यूड कंपनी के खिलाफ बताते हुए 20वें दिन ही उसे नौकरी से निकाल दिया गया। युवक ने अब अपनी पूरी कहानी सोशल मीडिया (रेडिट) पर शेयर की है। जो खूब वायरल हो रही है। जिसमें लोग कंपनी को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। युवक की बताई 5 अहम बातें 1. जॉइनिंग के तीसरे दिन ही डायरेक्टर ने टोका
युवक ने पोस्ट में बताया कि उसने गुरुग्राम में स्टार्टअप कंपनी जॉइन की। नौकरी के तीसरे ही दिन डायरेक्टर ने मुझे टोका। उसने कहा कि मैं डाउन टू अर्थ यानी जमीन से जुड़ा हुआ नहीं हूं। मुझमें एटीट्यूड प्रॉब्लम है। इस तरह से मैं उनकी कंपनी के साथ काम नहीं कर सकता। मैं उनकी बात नहीं समझा। फिर भी मैंने कहा- मुझमें कोई एटीट्यूड नहीं है। फिर भी मैं इसमें सुधार करूंगा। मुझे समझ नहीं आया कि वह ऐसा क्यों कह रहे थे। 2. टी-स्मोकिंग ब्रेक पर कहा- ग्रुप क्रिएट मत करो
युवक ने आगे बताया- मैं और 2 नए जॉइनी (कर्मचारी) कभी-कभी साथ में चाय पीने और स्मोकिंग के लिए जाते थे। इस पर भी बॉस को एतराज था। उन्होंने कहा- यहां ग्रुप क्रिएट मत करो, यह हमारी कंपनी के लिए ठीक नहीं है। इसके अलावा भी बहुत सी बातें कहीं। 3. ठीक 7 बजे जाने पर भी एतराज जताया
कुछ समय बाद बॉस को मेरे ठीक 7 बजे ऑफिस से जाने को लेकर प्रॉब्लम होने लगी। बॉस ने मुझे कहा- तुम बिल्कुल 7 बजे चले जाते हो, यह ठीक नहीं है। युवक ने कहा- यह तीनों बातें मेरी गुरुग्राम की स्टार्टअप कंपनी में जॉइन करने के सिर्फ 15 दिन के भीतर हुईं 4. बॉस ने मुझे कहा- अपने डेस्क से नहीं मेरे केबिन से काम करो
20वें दिन कंपनी के डायरेक्टर या ऑनर (मालिक) ने मुझे बुलाकर कहा- अपनी डेस्क के बजाय मेरे केबिन से काम करो। कुछ दिन तुम यहीं से काम करोगे। युवक ने सवाल उठाया कि कौन पूरा दिन डायरेक्टर के केबिन में बैठकर काम करता है। मैं फिर भी काम करने लगा। 5. बॉस ने कहा- बाहर क्या देख रहे हो, HR से टर्मिनेट करा दिया
जब मैं बॉस के केबिन से काम कर रहा था तो शाम 7 बजे मैं केबिन से बाहर देखने लगा कि मेरा नया दोस्त बना कुलीग (सहकर्मी) कहीं दिन में आखिरी बार स्मोकिंग के लिए बाहर तो नहीं गया। यह देख बॉस अचानक गुस्से में आ गया। मुझे कहा- तुम बाहर क्या देख रहे हो, मैं यहां बात कर रहा हूं। फिर उन्होंने HR को कहा कि मुझे तुरंत टर्मिनेट कर दो। यूजर बोले- कंपनी का नाम बताओ, ताकि दूसरे बच सकें
युवक की सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते ही कमेंट्स आने लगे। ज्यादातर यूजर ने कहा कि गुरुग्राम की उस स्टार्टअप कंपनी का नाम बताओ ताकि दूसरे युवा वहां के टॉक्सिक वर्क एन्वॉयरमेंट में काम करने से बच सकें। यूजर सलाह दे रहे हैं कि चाहे पैसे कम मिलें लेकिन ऐसी जगह काम करो, जहां कंपनी वाले सही बर्ताव करें। यूजर कह रहे हैं कि इस तरह के व्यवहार से यह स्टार्टअप कभी कामयाब नहीं होगा। इसके अलावा यूजर्स ने अपने वर्कप्लेस की स्टोरीज भी शेयर की हैं। युवक की सोशल मीडिया पोस्ट…   हरियाणा | दैनिक भास्कर