Nitish Kumar: ‘हम लोगों ने कह दिया…’, बजट आने के बाद केंद्र को लेकर सीएम नीतीश का आया बड़ा बयान

Nitish Kumar: ‘हम लोगों ने कह दिया…’, बजट आने के बाद केंद्र को लेकर सीएम नीतीश का आया बड़ा बयान

<p style=”text-align: justify;”><strong>Nitish Kumar:</strong> आम बजट को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी खूब हो रही है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बजट से हम खुश हैं. विशेष दर्जा के लिए हमलोग आंदोलन कर रहे थे. आज जो बोल रहे हैं जब उनकी पार्टी केंद्र में थी तब क्या किए? हम इसके लिए लगातार बोलते रहे हैं. हमने कहा विशेष राज्य जा दर्जा दीजिए या विशेष अधिकार के लिए मदद कीजिए. हम लोगों ने कह दिया था बिहार को मदद करिए उसी में कई चीजों के मदद की घोषणा हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’बिहार का पहले हाल था बुरा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का पहले बुरा हाल था. अब कितना रास्ता और स्कूल बना है. पटना में कितना हुआ. विशेष राज्य का दर्जा बंद कर दिया गया है तो एक सहायता और विकास के लिए मदद होनी चाहिए. वह हो रहा है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Nitish Kumar:</strong> आम बजट को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी खूब हो रही है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बजट से हम खुश हैं. विशेष दर्जा के लिए हमलोग आंदोलन कर रहे थे. आज जो बोल रहे हैं जब उनकी पार्टी केंद्र में थी तब क्या किए? हम इसके लिए लगातार बोलते रहे हैं. हमने कहा विशेष राज्य जा दर्जा दीजिए या विशेष अधिकार के लिए मदद कीजिए. हम लोगों ने कह दिया था बिहार को मदद करिए उसी में कई चीजों के मदद की घोषणा हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’बिहार का पहले हाल था बुरा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का पहले बुरा हाल था. अब कितना रास्ता और स्कूल बना है. पटना में कितना हुआ. विशेष राज्य का दर्जा बंद कर दिया गया है तो एक सहायता और विकास के लिए मदद होनी चाहिए. वह हो रहा है.</p>  बिहार बजट पर सीएम योगी, ब्रजेश, केशव समेत इन नेताओं ने की तारीफ, विपक्ष के आरोपों का दिया ये जवाब